झालावाड़ी हर्बल गुलाल के लिए जिला परिषद् में बनाया विक्रय केन्द्र

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

झालावाड़। जिला प्रशासन एवं राजीविका के संयुक्त प्रयासों से राजीविका के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा निर्मित झालावाड़ी हर्बल गुलाल की उपलब्धता के लिए जिला परिषद् झालावाड़ में विक्रय केन्द्र बनाया गया है। इसके अतिरिक्त जिले के आठों उपखण्डों में राजीविका के ब्लॉक परियोजना प्रबंधक कार्यालयों में भी हर्बल गुलाल आमजन के लिए उपलब्ध है। उक्त विक्रय केन्द्रों से आमजन झालावाड़ी हर्बल गुलाल कार्यालय समय में क्रय कर सकते हैं।
राजीविका के जिला परियोजना प्रबंधक के. एम. वर्मा ने बताया कि झालावाड़ी हर्बल गुलाल चार रंगों में उपलब्ध है। जिनमें झालावाड़ी हर्बल मेरीगोल्ड गुलाल, झालावाड़ी हर्बल पलाश गुलाल, झालावाड़ी हर्बल चेत्री गुलाब गुलाल व झालावाड़ी हर्बल नीम गुलाल हैं। एक सेट में चारों फ्लेवर के 100-100 ग्राम के पैकेट होंगे जिसकी कीमत 100 रुपए निर्धारित की गई है। एक साथ 200 सेट लेने पर 15 प्रतिशत का डिस्काउंट का प्रावधान भी रखा गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप