निजी विद्यालयों की समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

झालरापाटन। गैर सरकारी विद्यालयों के संगठन स्कूल शिक्षा परिवार ने निजी विद्यालय संचालकों की समस्याओं एवं आरटीई भुगतान को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौर और भाजपा जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन शर्मा को ज्ञापन सौंपा। स्कूल शिक्षा परिवार के जिला अध्यक्ष पीयूष बटवानी की ओर से बताया गया कि सरकार की ओर से RTE भुगतान के लिए यूनिट कॉस्ट पिछले 5 वर्षों से वृद्धि नहीं की है। महंगाई हर वर्ष बढ़ रही है परंतु यूनिट कॉस्ट नहीं बढ़ने से विद्यालयों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।  साथ ही उच्च न्यायालय की ओर से प्री प्राइमरी कक्षाओं के भुगतान के आदेश के बावजूद भुगतान नहीं किया जा रहा है। आरटीई के अनुसार सत्र में दो बार पुनर्भरण किया जाना चाहिए लेकिन वह अभी तक समय पर नहीं किया जा रहा है साथ ही किताबों के पैसे डीबीटी के माध्यम से पेमेंट डालकर इसमें और देरी तथा विवाद वाला विषय बनाया जा रहा है।
ज्ञापन में इन सभी समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान करने की मांग की गई इस पर जिला कलेक्टर व भाजपा जिला अध्यक्ष ने समस्या को समझते हुए मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस दौरान जिला संयोजक अवनींद्र व्यास, जिला संरक्षक के. बी. शर्मा, राजेंद्र कुमार शर्मा, अरुण कुमार राठौर, अभिषेक शर्मा, राहुल राठौर, विष्णु व्यास, ब्रजमोहन जी राठौर,अनीस अहमद, वहीद मंसूरी, रामस्वरूप पाटीदार, अनिल शर्मा, कुलदीप हाडा, ईश्वर सिंह इरफान जफर, जी एल लोधा, नानूराम पाटीदार, देवीलाल चौधरी, भुवनेश्वर शर्मा, आशीष गुप्ता, बजरंग भील, उमेद सिंह सोनगरा पवन राठौड़मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

रटलाई व मरायता के स्कूलों में बालिकाओं को बेरहमी से मारने के मामले पर बाल कल्याण समिति ने लिया संज्ञान