सुनेल पंचायत समिति में ज्यादातर ग्राम पंचायतों से नल जल मित्रों के नहीं पहुंचे नाम

राज की बातें

झालावाड़। ग्राम पंचायत से चयन कर नल जल मित्रों के नाम भेजने थे।इसके लिए विकास अधिकारी सुनेल संजय शर्मा द्वारा लिखित में ग्राम पंचायतों को आदेश भी दिए थे।लेकिन जानकारी में आया कि अभी मात्र करीब 5 ग्राम पंचायतों से ही पंचायत समिति सुनेल में नाम पहुंचे है।अन्य ग्राम पंचायतों से आखिर कब पंचायत समिति सुनेल में नल जल मित्रों के नाम आएंगे इसका अधिकारियों व क्षेत्र की जनता को भी इंतजार है।जब विकास अधिकारी ने लिखित में आदेश दिया तो फिर आखिर ग्राम पंचायतों के जिम्मेदार क्यों लेट  कर रहे है।जल्द नाम भेजे जाने चाहिए।

"नल जल मित्रों के नाम भेजने के लिए ग्राम पंचायतों को आदेश दिए थे।लेकिन अब तक कही ग्राम पंचायतों से नाम नहीं आएं है।कल मैं फिर से जिन ग्राम पंचायतों से नल जल मित्रों के नाम नहीं आएं उन ग्राम पंचायतों को नल जल मित्रों के नाम भेजने के लिए लेटर जारी करवाता हूं।" - विकास अधिकारी, सुनेल

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

रटलाई व मरायता के स्कूलों में बालिकाओं को बेरहमी से मारने के मामले पर बाल कल्याण समिति ने लिया संज्ञान