नगर में होगा 14 दिगंबर जैन साधु साध्वियों का मंगल प्रवेश
राज की बातें
शनिवार व रविवार को होगा मंगल प्रवेश
भवानीमंडी। नगरवासियों को एक साथ 14 पिच्छिधारी दिगंबर जैन साधु साध्वियों का सानिध्य प्राप्त होगा। दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष विजय जैन जूली ने बताया कि शनिवार सुबह 7 बजे आचार्य 108 श्री विशुद्धसागर महाराज के परम प्रभावी शिष्य 108 श्री समत्वसागर महाराज व 108 श्री शीलसागर महाराज का मंगल प्रवेश बोरदा से भवानीमंडी के लिए भैंसोदा रेलवे फाटक पर होगा, साथ ही आचार्य 108 श्री विरागसागर महाराज के परम प्रभावी शिष्य 108 श्री विक्संतसागर महाराज ससंघ 12 पिच्छिधारी 8 मुनिराज व 4 साध्वी माताजी का विहार 5 अप्रैल को प्रात:काल रामगंजमंडी से होगा जिनकी आहारचर्या संधारा में होगी और भवानीमंडी में सम्भावित मंगल प्रवेश रविवार को सुबह होगा। गौरतलब है कि समत्वसागर महाराज गूगल वाले महाराज के नाम से भी जाने जाते है, जो की गूगल कम्पनी में तीन करोड़ का पैकेज छोड़कर जिनदीक्षा धारण कर मुनि बने थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें