शिविर लगाकर 41 यूनिट रक्त संग्रहण किया
राज की बातें/जयन्त पोरवाल:
झालरापाटन। भारतीय जनता पार्टी पार्षद अजय कुशवाह ने अपने जन्मदिन के अवसर पर रुधिरा ब्लड बैंक झालावाड़ में रक्तदान शिविर आयोजित कर अनूठे ढंग से मनाया। पार्षद कुशवाह ने बताया कि जन्मदिन लोग पार्टी समारोह आयोजित कर मनाते है परन्तु मानवता के इस पुण्य कार्य को करते हुए असीम आनंद की अनुभूति होती हैं। भूमि विकास बैंक के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र डांगी ने कहा रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं हैं। एक यूनिट रक्त से तीन जिंदगियां बचाई जा सकती हैं।रक्त पर किसी जाति,महजबया धर्म का निशान नहीं होता।यह पीड़ित मानवता के लिए पुण्य का कार्य हैं। नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा मनीष चांदवाड़ ने कहा कि रक्तदान से शरीर में किसी कमजोरी का सामना नहीं करना पड़ता हैं। रक्तदान से नई कोशिकाओं का निर्माण होता है जिससे रक्त की गुणवत्ता में सुधार होता हैं व हृदय व कैंसर जैसी घातक बीमारियों का खतरा भी कम होता हैं।दिया गया रक्त वापस 24 घंटों में तैयार हो जाता हैं। व्यापार सेवा समिति अध्यक्ष यशोवर्धन बाकलीवाल व भाजपा मंडल उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सेठी ने कहा कि रक्त का निर्माण किसी कारखाने में संभव नहीं हैं। यह केवल मानव शरीर से दूसरे मानव के शरीर में रक्तदान द्वारा ही संभव है।इससे मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होता है क्योंकि दूसरों की मदद से संतोष मिलता हैं।
41 यूनिट रक्तदान का किया संग्रहण
प्रभारी पंकज वैष्णव ने बताया कि रुधिरा ब्लड बैंक के संचालक महावीर मीणा,लेब तकनीशियन सिद्धार्थ बैरागी के नेतृत्व में 41 यूनिट का संग्रहण किया।पंकज वैष्णव ने बताया कि रक्त की कमी को देखते हुए मित्र के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय किया।
पिता,पुत्र एवं भाई ने एक साथ किया रक्तदान
अजय के पिता राजमल कुशवाह,भाई रोहित कुशवाह,जितेंद्र कुशवाह ने अजय कुशवाह के जन्मदिन पर एक साथ रक्तदान किया। शंभू गुर्जर,विवेक बैरवा,बजरंग गुर्जर,भुवनेश सुमन,चेतन बना,सुरेंद्र सोनी,मुन्ना गुर्जर,गौरव गौड़,रामदास नरवाल,आकाश प्रजापत,रवि सोनी,मनोज कोली,गोलू खान सहित 41 जनों ने रक्तदान में आहुति दी।
इनका रहा सहयोग
पार्षद महेश शर्मा,राहुल सोनी,राहुल माली,सागर सच्चर, लाला पोरवाल,छोटू कुशवाह,अंतरिक्ष माथुर,पार्षद नितेश परमार,भाजपा मंडल महामंत्री दीपक शर्मा,पार्षद अंशु गुप्ता,जयंत पोरवाल रवि राठौर का सहयोग रहा। संचालन पंकज वैष्णव ने किया और आयोजक पार्षद अजय कुशवाह ने सहयोगी संस्था रक्तदाता समूह एवं स्वामी विवेकानंद सेवा संस्थान का आभार व्यक्त किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें