5 व 6 अप्रेल को बंद रहेगी मंडी
राज की बातें/जयन्त पोरवाल:
झालरापाटन। महाराजा हरिश्चंद्र कृषि उपज मंडी खाद्य एवं तिलहन व्यापार संघ मीडिया प्रभारी हरि राठौर ने बताया कि शनिवार 5 अप्रैल 2025 को महाअष्टमी एवं रविवार 6 अप्रैल को महानवमी पर्व के चलते मंडी में पूर्ण रूप से अवकाश रहेगा। इस दौरान किसी भी प्रकार का क्रय विक्रय मंडी में नहीं होगा। वर्तमान परिपेक्ष में मंडी के अंदर कृषि जिंसों की भारी आवक हो रही है जिसके चलते लोडिंग अपलोडिंग में भी समस्या उत्पन्न हो रही है।क्योंकि जगह-जगह गेहूं के ढेर मंडी परिसर में ऑक्शन प्लेटफार्म के अलावा सड़कों पर देखे जा सकते हैं। शुक्रवार रात 8:00 बजे से शनिवार 5 अप्रैल शाम 6:00 बजे तक कृषि जिंसों से भरे वाहनों के लिए मंडी गेट प्रवेश हेतु बंद रहेंगे। ऐसी स्थिति से निपटने हेतु सभी किसान विक्रय हेतु कृषि जींस अवकाश के दौरान मंडी में ना लावे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें