कृषि फार्म पर शैक्षणिक भ्रमण

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

झालरापाटन। संत तुलसी सीनियर सेकेंडरी स्कूल झालरापाटन के कृषि संकाय के छात्र छात्राओं का झालरापाटन शहर मे चंद्रभागा स्थित पटोद कृषि फार्म पर शैक्षणिक भ्रमण विद्यालय के सत्यनारायण राठौर व पंकज चौहान के द्वारा करवाया गया।
विद्यार्थियों को यहां उगाये गए विभिन्न फल वृक्षों यथा अमरुद आम जामुन बेर नीबू अनार आदि तथा टमाटर बैंगन व चारे की फसल नेपियर घास के उत्पादन की जानकारी दी गई।
इस मौके पर फार्म के कन्हैयालाल पाटोद ने बच्चों को फार्म पर विभिन्न पशुओ की नस्लों तथा पौधों के प्रवर्धन की जानकारी प्रदान की।
विद्यार्थियों को यहां अमरुद के प्रवर्धन की वायुदाब विधि, स्टूल लेयरिंग तथा विभिन्न बहार (पुष्पन ) जैसे अम्बे बहार, मृग बहार, हस्त बहार की प्रायोगिक जानकारी विद्यालय के कृषि शिक्षक रामनिवास वैष्णव ने प्रदान की व उद्यान मे निराई गुडाई का महत्व समझाया।
विद्यालय के निदेशक राहुल राठौर ने बताया की बच्चों को प्रायोगिक ज्ञान आवश्यक है इसलिए विभिन्न संस्थानों व फार्म के शैक्षणिक भ्रमण द्वारा बच्चों का चंहुमुखी विकास विद्यालय का प्रथम लक्ष्य है। इस मौके पर प्राधानाचार्या रेखा राठौर, विपिन राठौर आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

रटलाई व मरायता के स्कूलों में बालिकाओं को बेरहमी से मारने के मामले पर बाल कल्याण समिति ने लिया संज्ञान