नगर कांग्रेस झालरापाटन द्वारा पूर्व विधायक मोहनलाल राठौर के निधन पर रखी शोकसभा

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

झालरापाटन। नगर कांग्रेस कमेटी झालरापाटन के द्वारा पूर्व विधायक मोहन लाल राठौर के निधन पर राठौर समाज धर्मशाला लंका गेट पर शोक सभा का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें शहर के समस्त राजनीति, सामाजिक, धार्मिक, व्यापारीक संगठन के अध्यक्ष, प्रतिनिधि व प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि देने वालों ने पूर्व विधायक मोहनलाल राठौर के जीवन पर प्रकाश डाला। उनके द्वारा किए गए कार्यों की उपलब्धियां बताई, आम जन से उनका जुड़ाव एवं उनकी सरलता सहजता से हर कोई व्यक्ति प्रभावित रहा, व्यापार जगत, राजनीतिक, सामाजिक क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों को उनके द्वारा किए कार्यों को उपस्थित लोगों ने बताया। शोक सभा में उनके चारों पुत्र अशोक कुमार,रामेश्वर, कमलेश, विजयसिंह व पुत्रियां मौजूद रहे। इस अवसर पर खानपुर विधायक सुरेश गुर्जर, पूर्व विधायक निर्मल कुमार सकलेचा, खानपुर पूर्व विधायिका मीनाक्षी चंद्रावत, पूर्व पालिका अध्यक्ष मुबारिक मंसूरी, मुकेश चेलावत पूर्व बीजेपी कार्यालय प्रभारी, फरीद चौधरी,धीरज सिंह झाला, रविराज पाटीदार, विजय मूंदड़ा, ब्रजमोहन बैरवा, दुलीचंद राठौर अध्यक्ष राठौर समाज, व्यापार संघ सचिव जयन्त पोरवाल, बंटी पोरवाल, राम प्रसाद राठौर, मानक चंद टिंडोला, छोटेलाल राठौर, लीला गुप्त, मधु सीकरवाल, सुभाष सोनी, मीत सकलेचा, चंदर सिंह नाथावत, राजेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व पार्षद ब्रजमोहन भानु सेनावत, कमल ख़मोरा, अनिल अग्रवाल, नारायणलाल मंगरोला, मुकेश खामोरा, मुकेश रुवारिया सहित सौकड़ों गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। नगर कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रप्रकाश लाला राठौर ने प्रस्ताव रखा कि पूर्व विधायक मोहनलाल राठौर की मूर्ति राठौर समाज छात्रावास झालावाड़ में लगाने की बात रखी। सभी राठौर समाज के वरिष्ठ जन समाज अध्यक्ष,सभी सोसायटी के अध्यक्ष गण, छात्रावास समिति के पदाधिकारी ,समाज बंधुओ ने सर्व सहमति से प्रस्ताव माना। पश्चात दो मिनिट का मौन रख शोकसभा का समापन हुआ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

रटलाई व मरायता के स्कूलों में बालिकाओं को बेरहमी से मारने के मामले पर बाल कल्याण समिति ने लिया संज्ञान