खबर का हुआ असर, स्टॉक मेंटेन नहीं मिलने वाली दुकान पर फिर पहुंची रसद विभाग की टीम
राज की बातें
बकानी। विगत दिनों निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत झिझनिया की राशन दुकान के निरीक्षण के दौरान स्टॉक मेंटेन नहीं मिलने पर जिला रसद अधिकारी देवराज रवि ने डीलर के खिलाफ कार्रवाई की बात कही थी। जिला रसद अधिकारी द्वारा क्या कार्रवाई की गई यह जानकारी मीडिया को नहीं बताने व मीडियाकर्मियों के फोन नहीं उठाने पर "जिला रसद अधिकारी सवालों के घेरे में" शीर्षक से मंगलवार व बुधवार को खबरे प्रकाशित की गई। खबरों के बाद आखिर जिला रसद विभाग हरकत में आया, बुधवार को ग्राम पंचायत झिझनिया की राशन दुकान पर जिला रसद विभाग की टीम पहुंची। टीम की सूचना मिलने पर बकानी से भी मीडिया कर्मियों की टीम कवरेज करने झिझनिया के लिए रवाना हुई। हालांकि तब तक रसद विभाग की टीम वहां से निकल गई। मीडिया की उनसे बात नहीं हो पाई।
मीडियाकर्मियों द्वारा जिला रसद अधिकारी देवराज रवि से कार्यवाही के बारे में जानना चाहा पर उन्होंने फ़ोन नही उठाया। जिला रसद अधिकारी देवराज रवि आखिर मीडिया से लगातार दूर भाग रहे है। इससे लगातार विभाग की आमजन में प्रतिष्ठा गिर रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें