काँग्रेस ने अधिशासी अधिकारी को दिया ज्ञापन

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

झालरापाटन। नगर कांग्रेस कमेटी झालरापाटन के द्वारा नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में नगर कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रप्रकाश लाला राठौर ने बताया कि नगर पालिका के पार्षदों को काम चाहिए और अध्यक्ष प्रतिनिधि को काम से पहले दाम चाहिए जिसके कारण नगरपालिका द्वारा कचरा संग्रहण टेंडर होने के बावजूद नगर पालिका के जिम्मेदार पदाधिकारी एवं अधिकारी अपना लाभ देखने के लिए टेंडर में बार-बार गुमराह कर कर वर्क आर्डर नहीं दे रहे हैं। ज्ञापन में यह भी बताया कि इससे शहर की सफाई व्यवस्था बिगड़ रही है साथ ही यह टेंडर उस फर्म को दिया गया है जिस फर्म ने सूचना बोर्ड के माध्यम से पूर्व में भी नगर पालिका के सहायक अभियंता के साथ मिलकर टेंडर में भारी भ्रष्टाचार किया। जिसे कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने विरोध करने के बावजूद नगर पालिका अध्यक्ष ने अनदेखी करते हुए और अपने लाभ को देखते हुए जिन वार्डों में बोर्ड नहीं लगे उन वार्डों में भी सूचना बोर्ड का पेमेंट स्वीकृत कर दिया और लगभग दुगनी से अधिक राशि में सूचना बोर्ड का टेंडर गुपचुप तरीके से किया। जिसका विरोध एवं जांच की मांग होने के बावजूद आज तक भी सात आठ वार्डो में सूचना बोर्ड नहीं लगे हुए हैं किंतु उनका बिल उठा हुआ है ठीक उसी फर्म को कचरा संग्रहण का फर्जी तरीके से टेंडर देना दुर्भाग्यपूर्ण है। नगर कांग्रेस एवं पार्षद दल के सभी लोगों ने मिलकर अधिशासी अधिकारी से निष्पक्ष जांच कर मापदंड अनुसार योग्य होने पर ही फर्म को टेंडर देने अन्यथा टेंडर निरस्त कर दूसरी फर्म को देने की मांग की जिससे शहर की सफाई व्यवस्था नहीं बिगड़े। नगर पालिका के सहायक अभियंता के द्वारा अनियमितता करने पर खरी खोटी सुनाई। ज्ञापन में पार्षद नदीम मंसूरी ने सहायक अभियंता पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। ज्ञापन देने में वरिष्ठ कांग्रेस नेता रूप सिंह राठौड़, पार्षद अशोक पुष्पद, विल्सन सुमन, रिजवान अहमद, शकील नागोरी , शंकर रेगर, पंकज बागड़ी, योगेश रेगर इत्यादि मौजूद रहे।

"कचरा संग्रहण के टेंडर व सूचना बोर्ड़ में पालिका के पदाधिकारियों व अधिकारियों द्वारा भारी अनियमितता की गई है। इसकी जांच होनी चाहिए।" - चंद्रप्रकाश लाला राठौर, नगर कांग्रेस अध्यक्ष

"सारे आरोप बेबुनियाद व चुनावी स्टंट है, कचरा संग्रहण टेंडर व सूचना बोर्ड के भुगतान नियमानुसार किये गए है और आगे भी नियमानुसार ही किये जायेंगे।"- वर्षा मनीष जैन, पालिकाध्यक्ष

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

रटलाई व मरायता के स्कूलों में बालिकाओं को बेरहमी से मारने के मामले पर बाल कल्याण समिति ने लिया संज्ञान