संत तुलसी स्कूल के विद्यार्थियों ने बोर्ड परिणाम मे बाजी मारी

राज को बातें/जयन्त पोरवाल:

झालरापाटन। विद्यालय के निदेशक राहुल राठौर ने बताया की विद्यालय का 10वीं कक्षा का परिणाम सर्वश्रे्ठ रहा। 10वीं बोर्ड परीक्षा मे खुशी बैरागी ने 93.83%, वंशिका नागर ने 93.83%, सचिन गुर्जर ने 93.00%, अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। प्रधानाध्यापिका रेखा राठौर द्वारा माला पहनाकर बच्चों व अभिभावकों का स्वागत किया गया। संस्था के शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को मुँह मीठा कराया गया व आतिशबाजी कर जश्न मनाया। इस मोके पर संस्था के शिक्षक सत्यनारायण राठौर, विपिन राठौर, रामनिवास वैष्णव, शिव सिह गुर्जर, रूचि जैन, अंजू राठौर, विक्रम बैरवा, मुकेश माली, जगदीश लोधा, मुकेश कुमार मेहता, बलराज सिंह व विद्यार्थी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

रटलाई व मरायता के स्कूलों में बालिकाओं को बेरहमी से मारने के मामले पर बाल कल्याण समिति ने लिया संज्ञान