नशे पर कसी जाएगी नकेल, नशे के सौदागरों को कड़ा संदेश

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

झालरापाटन। जिले में नए पुलिस कप्तान ने पदभार सम्हाल लिया है। आईपीएस अमित कुमार ने पदभार संभालते ही नशे के सौदागरों को मीडिया के माध्यम से कड़ा संदेश दिया है। जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता ड्रग्स और किसी भी तरह के नशे से जिले को मुक्त कराना होगा। इसके अलावा चोरी, हत्या, चौथ वसूली जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त अपराधियों पर भी नकेल कसी जाएगी। गौरतलब है कि जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार पहले भी झालावाड़ जिले में सहायक पुलिस अधीक्षक के तौर पर सेवाएं दे चुके है। अपने खुशमिजाज अंदाज से एसपी अमित कुमार ने अभी से आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय के साथ ही आमजन के साथ बेहतर पुलिसिंग और बेहतर कर्तव्य निर्वहन के भी निर्देश दिए। इससे पहले आईपीएस रिचा तोमर ने तकरीबन 3 साल और 20 दिन तक झालावाड़ पुलिस की कमान संभाली रही। अब आईपीएस अमित कुमार अपने नवाचारों से और बेहतर निर्देशन से झालावाड़ पुलिस को और बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे साथ ही जिले को अपराध मुक्त बनाने के लिए नई ऊर्जा और समन्वय के साथ अपनी सेवाएं देंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मनरेगा श्रमिकों ने हाईवे पर लगाया जाम, सरपंच के खिलाफ की नारेबाजी

लोकार्पण पट्टिका पर पुतवाया ऑयल पेंट, पूर्व सरपंच ने जताई नाराजगी

रोडवेज बसों के संचालन की बिगड़ी व्यवस्था, अब सिविल डिफेंस वाले संभालेंगे काम