जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र पर ग्रामीणों ने लगाया ताला

राज की बातें

बकानी। रटलाई कस्बे के निकट पाटलिया कुल्मी गांव में आंगनबाड़ी केंद्र की जर्जर स्थिति के विरोध में ग्रामीणों ने केंद्र पर ताला लगा दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि केंद्र की खराब स्थिति के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को खतरा है। ग्रामीणों ने बताया कि केंद्र की दीवारें टूटी हुई है और फर्श खराब है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पिछले 3 सालों से लगातार प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया जा रहा है लेकिन इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। कई बार शिकायत करने के बाद भी प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया जिससे ग्रामीणों को मजबूरन ताला लगाने का कदम उठाना पड़ा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक केंद्र की स्थिति में सुधार नहीं किया जाता तब तक ताला नहीं खोला जाएगा। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि केंद्र की स्थिति में जल्द से जल्द सुधार किया जाएं और बच्चों के लिए सुरक्षित और स्वस्थ्य वातावरण प्रदान किया जाए।

"हमने जर्जर हालत वाली बिल्डिंग में आंगनबाड़ी केंद्र नहीं चलाने के निर्देश दे रखे है। अन्य जगह शिफ्ट की बोला है मै अभी पर्यवेक्षक को बोलता हूं की जर्जर हालत वाले केंद्र की जगह अन्य जगह केंद्र शिफ्ट करवाएं" - सत्येंद्र सिंह चौहान
सीडीपीयू बकानी जिला झालावाड़ (राज.)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मनरेगा श्रमिकों ने हाईवे पर लगाया जाम, सरपंच के खिलाफ की नारेबाजी

लोकार्पण पट्टिका पर पुतवाया ऑयल पेंट, पूर्व सरपंच ने जताई नाराजगी

रोडवेज बसों के संचालन की बिगड़ी व्यवस्था, अब सिविल डिफेंस वाले संभालेंगे काम