डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्मजयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित किए
राज की बातें/जयन्त पोरवाल:
झालरापाटन। भारतीय जनता पार्टी मंडल झालरापाटन शहर के द्वारा बूथ संख्या 86 पर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 124 वीं जन्म जयंती मनायी गई। जिसमें कार्यक्रम संयोजक अनिल कुमार राठौर ने बताया कि भारत के राष्ट्रवादी महापुरुष डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारों में संपूर्ण भारत एक दिखता था और वह संपूर्ण भारत को एक मानते थे, इसलिए वह धर्म के आधार पर विभाजन के कट्टर विरोधी थे, वह मानते थे की यह आधारभूत सत्य है कि हम सब एक है, हम सब का रक्त एक है, हम सब की भाषा एक है, संस्कृति एक है, तो विभाजन धर्म के आधार पर क्यों। दिलीप लुहार, राकेश राठौर, मोहित बेरवा, पप्पू भील, राजू राठौड़, राधेश्याम मेघवाल, मोहन मेघवाल एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें