4 साल से अधिक समय से लापता नाबालिग बालक_बालिका को 45 दिन में ढूंढ निकाला
राज की बातें
थाना अधिकारी महेंद्र यादव ने की भारी मशक्कत और अनसुलझी गुत्थी को सुलझा डाला
बकानी। झालावाड़ जिले के बकानी थाना अधिकारी महेंद्र यादव एक ऐसे जांबाज अधिकारी के रूप में अपने काम को अंजाम देते हुए नजर आये जिनके द्वारा बकानी थाने का 04 वर्षों से अधिक पुराना अनसुलझा मामला सुलझ गया। हम बात कर रहे है 09 सितंबर 2021 की जब बकानी थाने के समीप गांव से एक बालक और एक बालिका बिना बताएं घर से कहीं चले गए थे। जिनकी गुमशुदगी बकानी थाने में दर्ज हुई थी। जिसे लगातार पुलिस व स्पेशल टीम तलाश करने में लगी हुई थी, लेकिन यह गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही थी। तभी जब बकानी थाने में थाना अधिकारी महेंद्र यादव ने डेढ़ महीने पहले बकानी थाने का पदभार ग्रहण किया तब से वह इस अनसुलझी कहानी को सुलझाने में लग गए और फिल्मी स्टाइल में एक कहानी बनाकर नाबालिग बालक_बालिका को ढूंढते हुए मध्यप्रदेश के आगर कस्बे में पहुंचे जहां दोनों बच्चे मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे थे।थानाधिकारी महेंद्र यादव दोनों को डिटेन कर बकानी थाने ले आएं बालिका को बाल सुधार गृह भेज दिया गया व बालक को बाल न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस टीम में थाना प्रभारी महेंद्र यादव,एएसआई बृजराज सिंह,कांस्टेबल शिवलाल,प्रेम कुमार,राकेश कुमार,महिला कांस्टेबल रजनी,कांस्टेबल हेमंत कुमार शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें