बरसों पुरानी जर्जर इमारते बन रही जान को खतरा

राज की बातें/भवानीमंडी:

नगर का सबसे व्यस्ततम तिराहा हादसे को दे रहा निमंत्रण 

भवानीमंडी। नगर के सबसे व्यस्ततम रेलवे स्टेशन तिराहा हादसों को निमंत्रण दे रहा है, जहां से प्रतिदिन हजारों की संख्या में राहगीर व यात्री गुजरते हैं। इस तिराहे पर एक बरसों पुरानी जर्जर इमारत खड़ी है जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। विगत दिनों जिले के ही पीपलोदी गांव में विद्यालय की छत गिरने से हुए हादसे के बाद संपूर्ण देश में भय का माहौल व्याप्त है जहां प्रशासन द्वारा क्षेत्र के सभी विद्यालयो की भवनो, सरकारी इमारतो का जायजा लिया जा रहा है वहीं कुछ निजी इमारतें ऐसी भी है जिनका मालिकाना हक रसूखदार लोगों के पास होने के कारण कोई उनके बारे में बात तक नहीं करता। नगर के मुख्य मार्गों पर होने के बावजूद यह इमारतें आज भी प्रशासन को चिढ़ाती नजर आ रही है। कई सरकारी व निजी ईमारते तो ऐसी है जिनके बारे में स्थानीय निवासियों द्वारा कई बार प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है फिर भी हालात ढाक के तीन पात बने हुए हैं। केवल समय-समय पर भवन मालिकों को नोटिस जारी कर इति श्री कर ली जाती है। वही सरकारी भवन फिर किसी हादसे का इंतजार कर रहे होते हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि समय-समय पर कोई हादसा होने पर केवल इन इमारत की पूछ परख कर ली जाती है और केवल कुछ मरम्मत कार्य करवाकर मामले को कागजों में ही दबा दिया जाता है। नगर के ही दो प्रमुख क्षेत्र रेलवे स्टेशन तिराहा पर खड़ी निजी इमारत कभी भी गिरकर कई जाने ले सकती है तो वही पुलिस थाने के समीप स्थित स्काउट गाइड के कार्यालय की दीवार भी क्षतिग्रस्त होकर कभी भी गिर सकती है जिसे लेकर कई बार स्थानीय निवासियों द्वारा एसडीएम को ज्ञापन भी दिया जा चुका है लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं।

"सभी सरकारी इमारतो का जायजा कर उनके मरम्मत का कार्य प्रारंभ करवाया जा चुका है, निजी भवन मालिकों को नोटिस जारी कर शीघ्र हटाने की बात कही गई है, स्वयं नहीं हटने पर कार्यवाही की जाएगी।"- मनीष मीणा, अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका भवानीमंडी

"स्काउट गाइड कार्यालय की दीवार की हालत काफी खस्ता है जो कभी भी गिरकर हादसे को अंजाम दे सकती है। एसडीएम को ज्ञापन देने के बाद भी हालात वैसे ही बने हुए हैं।"-  राजा व वसीम,  स्थानीय निवासी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मनरेगा श्रमिकों ने हाईवे पर लगाया जाम, सरपंच के खिलाफ की नारेबाजी

लोकार्पण पट्टिका पर पुतवाया ऑयल पेंट, पूर्व सरपंच ने जताई नाराजगी

रोडवेज बसों के संचालन की बिगड़ी व्यवस्था, अब सिविल डिफेंस वाले संभालेंगे काम