बच्चो के खिले चेहरे, काँग्रेस के सदस्यों ने प्रदेश काँग्रेस सदस्य मोहम्मद सिद्दीक गौरी का जन्मदिन मनाया
राज की बातें/जयन्त पोरवाल:
झालावाड़। काँग्रेस के पदाधिकारियों और ब्लॉक काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश काँग्रेस सदस्य मोहम्मद सिद्दीक गौरी का जन्मदिन झालरापाटन में कच्ची बस्ती के असहाय और निर्धन बच्चो के बीच जाकर लड्डू, फल बाटकर व केक काटकर मनाया। फल और लड्डू पाकर बच्चो के चेहरे पर खिली मुस्कान। ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन ने बताया कि मोहम्मद सिद्दीक गौरी झालावाड़ की राजनीति में अपनी अलग पहचान रखते है प्रदेश काँग्रेस के सदस्य होने के साथ ही रंगरेज समाज के सम्भाग सदर भी है और वर्तमान में रंगरेज समाज झालरापाटन के सदर है पूर्व में काँग्रेस अल्पसंख्यक विभाग जिलाध्यक्ष के पद पर रह चुके है। आज उनके जन्मदिन को असहाय निर्धन बच्चो के बीच मनाया है। इस मौके पर काँग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन, युवा नेता तौसीफ गौरी, अम्बेश मीणा, पार्षद रिजवान हुसैन, नवीन मेघवाल, मो खालिद, मोहम्मद कासिम भट्टी, बालचन्द रावल, नरेन्द्र प्रिंस, अजहर अंसारी, अशोक नागर, कालू राठौड़, आशिक हुसैन, अजहर घोंसी, शाहिद सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें