फसल खराबे पर उचित मुआवजे की मांग को लेकर कांग्रेस ने दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

राज की बातें

झालावाड़ 05 अगस्त। असनावर कस्बे में क्षेत्र में फसल खराबे पर बीमा क्लेम व उचित मुआवजे की मांग को लेकर कांग्रेस ने किसानो को साथ लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है।कांग्रेस सेवादल यंग बिग्रेड जिलाध्यक्ष नईम पठान उर्फ लक्की ने बताया कि गत 10-15 दिनों से तहसील क्षेत्र असनावर उपखंड क्षेत्र के आसपास गांवों में भारी वर्षा दर्ज होने के कारण अतिवृष्टि से किसानो की खरीफ की फसलों (सोयाबीन,मक्का, मूंग,धान) मे भारी नुकसान हुआ है।फ़सले लगभग पूर्णतया नष्ट हो गई है।जिससे क्षेत्र के किसानो की मानसिक तनाव पूर्ण स्थिति मे है।साथ ही फसलों की खराबी के कारण किसान पूर्ण रूप से कर्ज में डूब रहा है।वही सहकारी व किसान क्रेडिट कार्ड के समय बीमा कंपनियों द्वारा बीमा राशि काटी गई उसका भी उचित क्लेम किसानों को नहीं मिल रहा हैं।किसानों ने राज्य सरकार से मांग की है।की राज्य सरकार द्वारा विभाग के अधिकारियों(ग्राम सेवक, पटवारी)के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सर्वें करवाया जाएं व फसलों का बीमा क्लेम व राज्य सरकार से दिलाया जाएं ताकि किसानो को इस संकट की घड़ी मे राहत मिल सके हम राज्य सरकार से मांग करते है।कि विभागीय अधिकारियों द्वारा अविलम्ब सर्वें करवाकर त्वरित कर सरकार द्वारा उचित मुआवजा व बीमा क्लेम दिलवाकर किसानो को राहत दी जाएं इस दौरा पूर्व उप प्रधान भवानी सिंह गुर्जर,जनपद असनावर राधेश्याम भील,डूंगरगांव जनपद रामप्रसाद राठौड़,बड़ौदिया सरपंच बालचंद पाटीदार,पूर्व सरपंच लावासल कमलेश गुर्जर,असनावर मंडल अध्यक्ष बद्रीलाल पाटीदार,असनावर नगर अध्यक्ष सेवादल मांगीलाल मेघवाल,रघुवीर सिंह,अनीस मंसूरी,कमरूद्दीन मंसूरी,तेज सिंह गुर्जर,जसवंत सिंह,रमेशचंद,भारत मोड़ सिंह, जगदीश,गोपाल,देवीलाल गुड़ा, बालचन्द शर्मा,बृजराज सिंह,नानूराम,जगदीश,छोटू बना, भैरूलाल डाबली,रतन सिंह,दुर्गा सिंह,बाबू सिंह,सुधीर बना,रामबिलास,बजरंग भील, कमलेश पाटीदार,अनिल पाटीदार,लक्ष्मीनारायण पाटीदार,बदे सिंह,सुरेन्द्र सिंह,भैरूलाल सिंह,नारायण सिंह,गोपाल सिंह,पप्पू गुर्जर, राय सिंह,घीसालाल,भंवरलाल धूलिया सहित कई लोग मौजूद रहे है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

लोकार्पण पट्टिका पर पुतवाया ऑयल पेंट, पूर्व सरपंच ने जताई नाराजगी

रोडवेज बसों के संचालन की बिगड़ी व्यवस्था, अब सिविल डिफेंस वाले संभालेंगे काम

बैंक कर्मचारी के द्वारा फॉर्म फेंकने से नाराज हुए ग्राहक