झिझनियां महाकाल मंदिर में कावड़ यात्रा का भव्य स्वागत किया
राज की बातें
बकानी। सावन के मास में भगवान शिव की भक्ति में डूबे शिव भक्तों की कावड़ यात्रा ने ग्राम सलावद और मोतीपुरा से झिझनियां के महाकाल मंदिर तक का सफर तय किया है। इस भव्य कावड़ यात्रा का जोरदार स्वागत झिझनियां महाकाल मंदिर समिति द्वारा किया गया है।
सावन माह में हजारों की संख्या में शिवभक्तों ने केसरिया वस्त्र पहनकर,कंधों पर गंगाजल से भरी कांवड़ उठाए और "हर-हर महादेव" व "बोल बम" के जयकारों के साथ यात्रा प्रारंभ की यह यात्रा ग्राम सलावद और मोतीपुरा से शुरू होकर झिझनियां के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर पहुंची जहां भक्तों ने भगवान शिव के शिवलिंग पर विधि-विधान से जलाभिषेक किया और सुख-समृद्धि की कामना की है।झिझनिया महाकाल मंदिर समिति ने कावड़ियों के स्वागत के लिए विशेष व्यवस्था की थी।मंदिर परिसर को फूलों और रंग-बिरंगे झंडों से सजाया गया था।समिति के सदस्यों ने कावड़ियों पर पुष्प वर्षा की और उन्हें प्रसाद,फल, और जलपान वितरित किया है। स्वागत समारोह में भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया गया है। जिसमें स्थानीय कलाकारों ने भगवान शिव के भजनों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया है।मंदिर समिति के कार्यकर्ता ने कहां की "यह कावड़ यात्रा भगवान शिव के प्रति हमारी अटूट आस्था का प्रतीक है।सलवाद और मोतीपुरा से आए शिव भक्तों का उत्साह देखते ही बनता है।हमारी समिति हर वर्ष इस यात्रा का स्वागत करती है।और भक्तों की सेवा में तत्पर रहते है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें