दोनों पुत्रों की सहमति से लिया देहदान का संकल्प
राज की बातें/विजय शर्मा:
संकल्प पत्र भरकर गणपति महाराज को किया समर्पित
झालरापाटन। शाइन इंडिया फाउंडेशन एवं मंजुश्री स्नेह संस्थान,झालरापाटन लगातार 6 सालों से अंगदान नेत्रदान और देहदान के प्रति आमजन को जागरूक करने का कार्य कर रही है।
शाइन इंडिया फाउंडेशन के डॉ. कुलवन्त गौड के अथक प्रयासों से मेडिकल कॉलेज झालावाड़ में अभी तक 7 देवलोकगमियों की देह प्राप्त हो चुकी है,जो भावी मेडिकल छात्राओं के शोध में काम आ रही है, शहर में जगत काकी के नाम प्रसिद्ध संतोष जोशी ने आज अपने दोनों बच्चों छन्नू जोशी व राजू जोशी की सहमति से देहदान का संकल्प पत्र भरकर शाइन इंडिया फाउंडेशन के ज्योति मित्र व मंजुश्री संस्थान के फाउंडर सचिव अजय मोमिया को सौंपा, संतोष के परिवार में दोनों बच्चों के अलावा और कोई नहीं है , संतोष काकी ने बताया कि वह काफी समय से देहदान संकल्प पत्र भरने का सोच रही थी,ऐसे में श्री शनि नवयुवक मंडल के राहुल सोनी से चर्चा की जिसपर गणपति महोत्सव के दौरान संकल्प फॉर्म भरने पर राजी हुई।
संतोष काकी ने दोनों बच्चों के साथ मिलकर देहदान का संकल्प गणेश जी चरणों में समर्पित किया। जिसके उपरांत फाउंडेशन के अजय मोमिया ने संतोष काकी को देहदान संकल्प सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
शनि नवयुवक मंडल के रवि राठौर ,सागर सच्चर ,योगेश बैरवा, मोनू यादव, शंभू गुजर, दिलीप सोनी, चोथमल सेन, मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें