भाजपा पार्षद और सफाई कर्मचारियों ने एक-दूसरे पर लगाए दुर्व्यवहार के आरोप

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

झालरापाटन नगर पालिका में विवाद

झालरापाटन। नगर पालिका में भाजपा पार्षदों और सफाई कर्मचारियों के बीच विवाद गहरा गया है। तीन दिन पहले पार्षद अजय कुशवाहा और अन्य पार्षदों ने अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इसमें स्वास्थ्य निरीक्षक बाबूलाल को पद से हटाने की मांग की गई।
पार्षदों का कहना है कि बाबूलाल को नियमों के विपरीत स्वास्थ्य निरीक्षक बनाया गया है। उनका आरोप है कि बाबूलाल इस पद के लिए अनुभवहीन हैं। वे शहर की सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरत रहे हैं। पार्षदों के अनुसार, जब वे सफाई की बात करते हैं तो बाबूलाल टालमटोल करते हैं। पार्षदों ने आरोप लगाया कि बाबूलाल जनप्रतिनिधियों से बहस करते हैं। वे धारा 3 में उलझाने और राजनीतिक करियर खराब करने की धमकी देते हैं। बाबूलाल पार्षदों को अपने वार्ड तक सीमित रहने को कहते हैं। वे खुद को सतसंघी संस्था का अध्यक्ष बताते हैं और 200 लोगों के साथ नेतागिरी खत्म करने की धमकी देते हैं। दूसरी ओर, गुरुवार शाम को सफाई कर्मचारियों ने भी अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन दिया। उन्होंने पार्षद अजय कुशवाहा पर सफाई निरीक्षक के साथ अभद्रता का आरोप लगाया। सफाई कर्मचारियों का कहना है कि पिछले 8-10 दिनों से कुशवाहा अभद्रता कर देख लेने की धमकी दे रहे हैं। कर्मचारियों ने कुशवाहा को पाबंद करने और कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में सफाई निरीक्षक बाबूलाल, मिथुन, कुन्दन, विक्रम और राजूलाल शामिल थे।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

लोकार्पण पट्टिका पर पुतवाया ऑयल पेंट, पूर्व सरपंच ने जताई नाराजगी

रोडवेज बसों के संचालन की बिगड़ी व्यवस्था, अब सिविल डिफेंस वाले संभालेंगे काम

बैंक कर्मचारी के द्वारा फॉर्म फेंकने से नाराज हुए ग्राहक