‘‘जीएसटी बचत उत्सव’’ के तहत कार्यशाला का हुआ आयोजन

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

‘‘जीएसटी बचत उत्सव’’ के तहत कार्यशाला का हुआ आयोजन

झालावाड़। राज्य सरकार के निर्देशानुसार राज्य कर, वाणिज्यिक कर विभाग झालावाड़ द्वारा जीएसटी की नई दरों के मद्देनजर 22 से 29 सितम्बर तक आयोजित किए जा रहे ‘‘जीएसटी बचत उत्सव’’ के तहत सोमवार को मिनी सचिवालय के सभागार में विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों, चार्टेड अकाउन्टेन्ट्स एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर उनके सुझाव प्राप्त किए गए व आमजन तक जीएसटी की नई दरों का लाभ पहुंचाने हेतु जागरूकता के लिए चर्चा की गई। 

बैठक में जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ व जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भूदयाल मीणा ने कहा कि अधिक से अधिक दुकानदारों व उपभोक्ताओं को जीएसटी दरों में कमी से प्राप्त लाभों के बारे में जागरूक किया जाए तथा व्यवसायियों को प्रेरित किया जाए कि वे करों में राहत का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाएं। 

इस दौरान राज्य कर, वाणिज्यिक कर विभाग झालावाड़ की उपायुक्त शोभा वर्मा ने बताया कि भारत में वस्तु एवं सेवा कर के लागू होने के 8 वर्ष बाद इसमें बड़ा बदलाव किया गया है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर वस्तु एवं सेवा कर में बड़े बदलाव की घोषणा की थी। इन बदलावों को 3 सितम्बर को हुई 56वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में मंजूरी दे दी गई है। 

        उन्होंने बताया कि जीएसटी में अब सिर्फ 2 स्लेब हों 5 प्रतिशत व 18 प्रतिशत। अन्य दो स्लेब 12 प्रतिशत व 28 प्रतिशत को समाप्त कर दिया गया है और उनके दायरे में जो उत्पाद थे उन्हें 5 प्रतिशत व 18 प्रतिशत में मर्ज कर दिया गया है। सामान्य उपभोग की वस्तुओं पर दो ही मेरिट रेट लागू होंगी। इस दौरान व्यावसायिक संगठनों प्रतिनिधियों एवं चार्टेड एकाउन्टेन्ट्स ने भी अपने-अपने सुझाव दिए और कहा कि नई जीएसटी दरों से निश्चित रूप से आमजनता को बहुत लाभ मिलेगा और बढ़ती महंगाई से राहत मिलेगी।

उपभोक्ता नई दरों का लाभ नहीं मिलने पर यहां कर सकते हैं शिकायत

बैठक में जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि अगर दुकानदार नई जीएसटी दरों का फायदा उपभोक्ता को नहीं देते हैं तो उपभोक्ता नेशनल कन्ज्यूमर हैल्पलाइन 1800-11-4000 या जीएसटी हैल्पलाइन 1800-1200-232 सहित नेशनल एंटी प्रोफिटियरिंग ऑथोरिटी की वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। साथ ही उपभोक्ता मंत्रालय के हैल्पलाइन नम्बर 8800-00-1915 पर एसएमएस या व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायत कर सकते है। 

बैठक में राज्य कर, वाणिज्यिक कर विभाग की सहायक आयुक्त अर्पिता त्रिवेदी, सहायक आयुक्त गौरव शर्मा, झालरापाटन व्यापार संघ के अध्यक्ष यशोवर्धन बाकलीवाल, उपाध्यक्ष अनिल कुमार, सचिव जयन्त पोरवाल, सीए कौशल अग्रवाल, लोकेश मित्तल, सौरभ जैन, एडवोकेट पवन कुमार, मयंक जैन, आदिल खान, सुरेन्द्र जैन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मनरेगा श्रमिकों ने हाईवे पर लगाया जाम, सरपंच के खिलाफ की नारेबाजी

लोकार्पण पट्टिका पर पुतवाया ऑयल पेंट, पूर्व सरपंच ने जताई नाराजगी

रोडवेज बसों के संचालन की बिगड़ी व्यवस्था, अब सिविल डिफेंस वाले संभालेंगे काम