संदेश

अक्टूबर, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

महिलाओं ने की गोबर के गोवर्धन बनाकर पूजा

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। दीपावली के अगले दिन, यानी कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को देश भर में श्रद्धा और उत्साह के साथ गोवर्धन पूजा का पर्व मनाया गया। इसे अन्नकूट उत्सव के नाम से भी जाना जाता है, जो भगवान श्रीकृष्ण, गोवर्धन पर्वत और गौ माता के प्रति आभार प्रकट करने का दिन है। ​धार्मिक महत्व और कथा यह पर्व मुख्य रूप से भगवान श्रीकृष्ण की उस अलौकिक लीला को समर्पित है, जब उन्होंने अपनी कनिष्ठा (छोटी) उंगली पर विशाल गोवर्धन पर्वत को उठाकर ब्रजवासियों को देवराज इंद्र के भयंकर प्रकोप और मूसलधार वर्षा से बचाया था। यह कथा हमें अहंकार पर भक्ति की विजय और प्रकृति के सम्मान का संदेश देती है। गोवर्धन पूजा के द्वारा भगवान कृष्ण ने ब्रजवासियों को संदेश दिया कि वे इंद्र की नहीं, बल्कि उस गोवर्धन पर्वत की पूजा करें, जो उन्हें प्राकृतिक संसाधन प्रदान करता है। बुधवार को झालरापाटन में जगह-जगह महिलाओं ने गोबर के गोवर्धन जी बनाकर उनकी परिक्रमा कर पूजा अर्चना की। नगर के बरड़ी चबूतरे के पास सार्वजनिक रूप से महिलाओं ने गोबर के गोवर्धन जी बनाकर पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की।...

जान जोखिम में डालकर पकड़ा गोयरा

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। त्यौहार के समय जान जोखिम में डालकर शहर में घूम रहे वन्य जीव को पकड़कर छोड़ा जंगल मे। मामला है झालरापाटन का जहा शनिवार सुबह एक ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के यहां अचानक गोयरा घुस आया। गोयरे के आने से कुछ वक्त के लिए अफरा तफरी मच गई। तभी समाजसेवी अनिल कसेरा ने अपनी जान जोखिम में डालकर गोयरे को पकड़कर जंगल मे छोड़ दिया। अनिल कसेरा ने बताया वो करीब 20 साल से अधिक समय से शहर में घूमते वन्यजीवों जैसे सांप, नेवला, गोयरा, बिच्छु आदि को पकड़कर जंगल में छोड़ने का कार्य कर रहे है जिससे आमजन का वन्यजीवों से होने वाले किसी भी खतरे से बचाव हो सके।

चित्रों में उभरते भारत की तस्वीर को तूलिका से दिया आकार

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। संस्कार विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जिला संयोजक पियूष बटवानी  की सहभागिता से विकसित भारत पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्राचार्य विद्यालय निदेशक अवनींद्र व्यास ने बताया कि बच्चों ने विकसित भारत के संबंध में अपने विचारों के साथ ही डिजिटल इंडिया में हो रही प्रगति को अपनी सोच के अनुरोध कैनवास पर प्रकट किया। प्रधानाचार्य सूरज प्रकाश शर्मा ने बच्चों को विकसित भारत कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम में अतिथि प्रोफेसर अरुण कुमार व्यास ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियां व विकास योजनाओं ने पिछले 10 वर्ष में भारत को पिछडे विकासशील देशो से आगे लाकर विश्व की महाशक्तियों में खड़ा कर दिया है। भारत आर्थिक दृष्टि से आज विश्व में चौथे पायदान पर है जो शीघ्र ही तीसरी महा शक्ति के रूप में स्थापित हो जाएगा। विद्यालय ड्राइंग टीचर रोहित मेहरा, हरीश शर्मा ने बच्चों को चित्रकला की बारीकी समझाई। बच्चों ने अपनी परिकल्पना के हिसाब से कंप्यूटर डिजिटल गेजेट्स, विभिन्न एप्स एवं भारतीय सुरक्षा प...

उत्कृष्ट डीलर्स को ट्रॉफी भेंट कर किया सम्मान

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। 11 अक्टूबर शनिवार को झालावाड़ डिस्ट्रिब्यूटर स्काई शॉप द्वारा मिष्टीन रिसोर्ट में डीलर मीट सम्पन्न हुई। इसमे वर्ष 2024 में विभिन्न श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले डीलर्स को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ वीवो से आये एजीएम शशि भूषण चौबे, एएसएम सत्यपाल प्रतिहार, एआरएम नरेश यादव एवं डिस्ट्रिब्यूटर राजेश राठौर ने दीप प्रज्जवलन करके किया। बाहर से आये कलाकारो द्वारा गणेश वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया। झालावाड़ के रिसोर्ट में डिस्ट्रिब्यूटर राजेश राठौर, आरएसओ नीलेश जैन, आरएसई दिलकश खान एवं बीएम देवेश ने मिलकर आमंत्रित समस्त मीडिया प्रभारी, झालावाड़ के समस्त सोशल मीडिया इंफ्लून्सेर एवं डीलर्स को पारंपरिक रूप से तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया। बाहर से आई मिस राजस्थान कंटेस्टेंट एवं क्राउन विजेता मॉडल्स द्वारा वीवो V60e का लाइव प्रदर्शन के साथ वाक करते हुए धमाकेदार लॉन्चिंग की गई। मॉडल्स द्वारा केक कटिंग के साथ सभी का मुँह मीठा करवाकर मीडिया एवं डीलर्स के मध्य V60e प्रदर्शित किया। कंपनी के रिटेल सेल्स ऑफीसर  द्वारा ...

बिजली से संबंधित समस्याओं के लिए यहां करे शिकायत

चित्र
राज की बातें/ जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने झालरापाटन शहर के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली से संबंधित शिकायत के लिए कॉल सेंटर की स्थापना की है। सहायक अभियंता सुनील महावर ने बताया कि यह कॉल सेंटर 24 घंटे बिजली से संबंधित शिकायत के लिए चालू रहेगा। जिसका टोल फ्री नंबर 18001806507,1912 मोबाइल नंबर 9001575281 एवं व्हाट्सएप नंबर 9414037085 है।

वीवो ने की नए फ्लेगशिप मॉडल V60e की वर्सेटाइल स्टूडियो एक्टिविटी

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालावाड़। गुरुवार को चहेती मोबाइल एक्सक्लूसिव स्टोर द्वारा वीवो का नया फ्लैगशिप मॉडल V60e को वीवो के कस्टमर्स के साथ लांच किया गया। झालावाड़ के चंद्रविलास पैलेस में कंपनी एवं चहेती मोबाइल के प्रोपराइटर आलोक जैन ने द्वारा वीवो के सभी सम्मानित कस्टमर, समस्त मीडिया प्रभारी एवं झालावाड़ के समस्त सोशल मीडिया इंफ्लून्सेर को आमंत्रित किया गया था।  कार्यक्रम के शुरुआत में सभी आगंतुक मेहमानों का तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। कंपनी के ट्रैनिंग मेनेजर द्वारा V60e के समस्त फीचर का लाइव प्रदर्शन द्वारा 200 मेगापिक्सल कैमरा एवं 6500 एम ए एच की बड़ी बैटरी को जब बताया गया तो वहाँ आमंत्रित मेहमानों ने वही पर ही मोबाइल खरीदना प्रारंभ कर दिया। कार्यक्रम स्थल पर उपलब्ध स्टॉक खत्म हो गया। 21 कस्टमर ने आज करवाचौथ पर गिफ्ट देने के लिए खरीदे। बाकी के कस्टमर ने चहेती मोबाइल के रिटेल काउंटर पर से लेने के आश्वासन के बाद ही सन्तुष्टि प्रकट की। कार्यक्रम को रीना मोदी ने होस्ट किया। सभी मेहमानों को चहेती मोबाइल की तरफ से गिफ्ट प्रदान किये गए। मुख्य अतिथि वीवो कंपनी के एआरएम ...