उत्कृष्ट डीलर्स को ट्रॉफी भेंट कर किया सम्मान
राज की बातें/जयन्त पोरवाल:
झालरापाटन। 11 अक्टूबर शनिवार को झालावाड़ डिस्ट्रिब्यूटर स्काई शॉप द्वारा मिष्टीन रिसोर्ट में डीलर मीट सम्पन्न हुई। इसमे वर्ष 2024 में विभिन्न श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले डीलर्स को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ वीवो से आये एजीएम शशि भूषण चौबे, एएसएम सत्यपाल प्रतिहार, एआरएम नरेश यादव एवं डिस्ट्रिब्यूटर राजेश राठौर ने दीप प्रज्जवलन करके किया। बाहर से आये कलाकारो द्वारा गणेश वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया। झालावाड़ के रिसोर्ट में डिस्ट्रिब्यूटर राजेश राठौर, आरएसओ नीलेश जैन, आरएसई दिलकश खान एवं बीएम देवेश ने मिलकर आमंत्रित समस्त मीडिया प्रभारी, झालावाड़ के समस्त सोशल मीडिया इंफ्लून्सेर एवं डीलर्स को पारंपरिक रूप से तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया। बाहर से आई मिस राजस्थान कंटेस्टेंट एवं क्राउन विजेता मॉडल्स द्वारा वीवो V60e का लाइव प्रदर्शन के साथ वाक करते हुए धमाकेदार लॉन्चिंग की गई। मॉडल्स द्वारा केक कटिंग के साथ सभी का मुँह मीठा करवाकर मीडिया एवं डीलर्स के मध्य V60e प्रदर्शित किया। कंपनी के रिटेल सेल्स ऑफीसर द्वारा V60e के समस्त फीचर को वीडियो के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम में 2024 वर्ष में सर्वाधिक ग्रोथ पर वीआईपी पार्टनर आलोक जैन, चहेती मोबाइल एवं विभिन्न श्रेणी में एएम मोबाइल, वासु मोबाइल, गुप्ता ट्रेडर्स, रुद्र मोबाइल, ज्योति मोबाइल, पालीवाल टेलीकॉम, ओम सेलूलर्स, ऋषि ट्रेडर्स, अग्रवाल मोबाइल, नवाब कंप्यूटर्स, गुप्ता मोबाइल एवं राधिका मोबाइल को ट्रॉफी प्रदान करके सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न कलाकारों द्वारा नृत्य एवं प्रदर्शन किए गए। सभी मिस राजस्थान मॉडल्स द्वारा कई प्रकार से नए मोबाइल का प्रदर्शन किया गया। आये सभी मेहमानों को झालावाड़ जिला डिस्ट्रिब्यूटर राजेश राठौर की तरफ से गिफ्ट प्रदान किये गए। मुख्य अतिथि वीवो कंपनी के एजीएम शशि भूषण चौबे, एएसएम सत्यपाल प्रतिहार ने कंपनी के भविष्य विज़न एवं कंपनी की अभी तक कि जरनी पर प्रकाश डाला। अंत में झालावाड़ डिस्ट्रिब्यूटर राजेश राठौर, आरएसओ नीलेश जैन एवं आरएसई दिलकश खान द्वारा सभी आगंतुक मेहमानों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें