जान जोखिम में डालकर पकड़ा गोयरा

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

झालरापाटन। त्यौहार के समय जान जोखिम में डालकर शहर में घूम रहे वन्य जीव को पकड़कर छोड़ा जंगल मे। मामला है झालरापाटन का जहा शनिवार सुबह एक ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के यहां अचानक गोयरा घुस आया। गोयरे के आने से कुछ वक्त के लिए अफरा तफरी मच गई। तभी समाजसेवी अनिल कसेरा ने अपनी जान जोखिम में डालकर गोयरे को पकड़कर जंगल मे छोड़ दिया। अनिल कसेरा ने बताया वो करीब 20 साल से अधिक समय से शहर में घूमते वन्यजीवों जैसे सांप, नेवला, गोयरा, बिच्छु आदि को पकड़कर जंगल में छोड़ने का कार्य कर रहे है जिससे आमजन का वन्यजीवों से होने वाले किसी भी खतरे से बचाव हो सके।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मनरेगा श्रमिकों ने हाईवे पर लगाया जाम, सरपंच के खिलाफ की नारेबाजी

लोकार्पण पट्टिका पर पुतवाया ऑयल पेंट, पूर्व सरपंच ने जताई नाराजगी

रोडवेज बसों के संचालन की बिगड़ी व्यवस्था, अब सिविल डिफेंस वाले संभालेंगे काम