भाजपा रटलाई के कार्यकर्ताओं ने मनाया योग दिवस
राज की बातें / डॉ.देवीशंकर नागर
बकानी 21 जून । अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रटलाई मै गायत्री मंदिर परिसर मै योग शिविर लगा कर योग के महत्व व लाभ के बारे जानकारी दी !
योग, स्वस्थ जीवन का आधार है , शारीरिक स्वास्थ्य मानसिक सुख व 'आध्यात्मिक प्रगति के लिए योग अत्यंत आवश्यक है। सभी कार्यकर्ताओं को योग कराये शिविर प्रभारी पिन्टु जी पाठक परीक्षण कर्ता क्रष्णचन्द वैध जी व भाजपा जिला मंत्री चन्द्रप्रकाश लोधा मंडल अध्यक्ष अमरलाल लोधा मंडल महामंत्री इन्द्र सिंह गुर्जर जनपद कालुलाल लोधा शिवनारायण माली सुजानसिंह गुर्जर बाबु महेर देवराज लोधा प्रशान्त पोसवाल नीरज शर्मा राधेश्याम महेर धारासिंह भील विक्रमसिंह बना मांगीलाल भील विष्णु महेर ललित महेर आदि भाजपा कार्यकर्ता मोजूद थे आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हम सभी कार्यकर्ताओं ने "योग" को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया !!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें