अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आयोजित किया शिविर
राज की बातें / डॉ . देवीशंकर नागर
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी मंडल सारोला कला के पदाधिकारियों , क्षेत्र के समाजसेवियों , प्रबुद्ध जनों आदि ने शिविर में भाग लिया सारोला कला में शिविर प्रभारी हेमंत सिंह जी व तारज में शिविर प्रभारी के तौर पर विजय शंकर जी नागर उपस्थित रहे साथ ही दोनों कस्बों में भाजपा मंडल अध्यक्ष रामराज नगर सारोला सरपंच सुरेश शर्मा तारा सरपंच ज्ञानचंद मालव मंडल उपाध्यक्ष जुगराज जी चौधरी रामस्वरूप मालव किशन जी सुमन जनपद महावीर जी गौतम ललित मालव ओमजी चांपाखुर को ओमजी जगदीशपुरा ओमजी मालव गोकुल जी सेन दीपचंद जी मालव नरेंद्र प्रजापति और जनपद राम कल्याण नागर सत्यनारायण नागर धर्मेंद्र नागर विजय सिंह चौधरी उप सरपंच जसवंत चौधरी दीपचंद मालव भंवर सिंह हाडा !!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें