राजेश शर्मा डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित
राज कि बातें / जयन्त पोरवाल :
झालरापाटन। बडली चबूतरा निवासी राजेश शर्मा को इंटरनेशनल इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी ने पहले दीक्षांत समारोह के मौके पर डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया है। दीक्षांत समोराह जयपुर के पांच सितारा होटल क्लार्क,आमेर में कल शाम सम्पन्न हुआ । इस दौरान मणिपाल यूनिवर्सिटी डीन, प्राची गौर, मंलं ग्रुप चैयरमेन, आई.आई.यु. फाउंडर निदेशक पीयूष पंडित और विभिन्न प्रान्त से आये गणमान्य अतिथि उपस्थित थे । डॉ राजेश शर्मा के शोध का विषय रिकेट्स (सुखा रोग) कारण और निवारण था। डॉ राजेश शर्मा का सम्मान सम्पूर्ण झालरापाटन के लिए एक गौरव का क्षण हैं। वर्तमान में भाजपा के ज़िला महामंत्री एवं अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष पद पर कार्यरत राजेश शर्मा झालरापाटन नगरपालिका के पूर्व में अध्यक्ष भी रह चुके है और ज़िले में चिकित्सा के क्षेत्र में काफी अलग पहचान रखते है।
झालरापाटन। बडली चबूतरा निवासी राजेश शर्मा को इंटरनेशनल इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी ने पहले दीक्षांत समारोह के मौके पर डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया है। दीक्षांत समोराह जयपुर के पांच सितारा होटल क्लार्क,आमेर में कल शाम सम्पन्न हुआ । इस दौरान मणिपाल यूनिवर्सिटी डीन, प्राची गौर, मंलं ग्रुप चैयरमेन, आई.आई.यु. फाउंडर निदेशक पीयूष पंडित और विभिन्न प्रान्त से आये गणमान्य अतिथि उपस्थित थे । डॉ राजेश शर्मा के शोध का विषय रिकेट्स (सुखा रोग) कारण और निवारण था। डॉ राजेश शर्मा का सम्मान सम्पूर्ण झालरापाटन के लिए एक गौरव का क्षण हैं। वर्तमान में भाजपा के ज़िला महामंत्री एवं अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष पद पर कार्यरत राजेश शर्मा झालरापाटन नगरपालिका के पूर्व में अध्यक्ष भी रह चुके है और ज़िले में चिकित्सा के क्षेत्र में काफी अलग पहचान रखते है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें