अभ्यर्थियों में दिखा उत्साह, शासन प्रशासन भी मुस्तैद - रीट 2021
राज की बातें / जयन्त पोरवाल :
झालावाड़। राजस्थान में प्रदेश की सबसे बड़ी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 लंबे इंतजार के बाद पूर्ण हुई। इस परीक्षा को देने के लिए जितना उत्साह परीक्षार्थियों में दिखा उतना ही शासन प्रशासन भी इस परीक्षा को पूर्ण कराने के लिए मुस्तैद रहा। रीट 2021 की परीक्षा हुई 2 पारियों में। जिले की महिला अभ्यर्थियों को जिले में ही दिया सेंटर। रीट परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों में काफी उत्साह रहा। अभ्यर्थियों का कहना है कि लंबे इंतजार के बाद सरकार ने रीट की परीक्षा आयोजित कराकर उन तमाम बेरोजगारो में आशा जगाई है जो महीनों से शिक्षक बनने की इच्छा लेकर तैयारी करने में जुटे थे। परीक्षा केंद्रों पर पुलिस जाब्ते की सुरक्षा में रीट परीक्षा सम्पन्न हुई। झालावाड़ जिले के कई केंद्रों पर अन्य जिले से भी भारी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुँचे। मध्यप्रदेश के नीमच से आई एक महिला अभ्यर्थि ने बताया कि केंद्र पर उन्हें राज्य सरकार के निर्देशानुसार समुचित सविधा प्रदान की गई और परीक्षा कक्ष में पूर्ण सतर्कता और पारदर्शिता के साथ केंद्राधीक्षक की उपस्थिति में परीक्षा ली गयी। आपको बता दें कि जिले के लगभग सभी केंद्रों पर जिला प्रशासन और सामाजिक संगठनों द्वारा बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवास और भोजन का प्रबंध किया गया था।
पेपर आसान भी और कठिन भी
रीट देने आए अभ्यर्थियों का कहना है कि प्रश्न पत्र में आसान और कठिन सवालो का मिला जुला पैटर्न था। कई अभ्यर्थियों ने आत्मविश्वास के साथ पास होने की भी बात कही।
नकल रोकने के लिए उठाए सख्त कदम
प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल होना आजकल आम बात हो गई है। नकल गिरोह प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर काफी सक्रिय है। कहीं जगह तो यह नकल गिरोह पूरा का पूरा केंद्र भी खरीद लेते हैं। अभ्यर्थियों को नकल कराने के लिए नई नई तकनीक का इस्तेमाल होने लगा है। इसलिए राज्य सरकार ने राजस्थान की सबसे बड़ी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा को पूर्ण करने के लिए और नकल को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए हैं जिसके तहत परीक्षा केंद्रों पर आने वाले अभ्यर्थियों को प्लेन टीशर्ट, लोवर और स्लीपर चप्पल पहनने के निर्देश दिए गए हैं। महिला अभ्यर्थियों के गहने, हाथ के डोरे, घड़ी, पर्स, बेल्ट मोबाइल और किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण केंद्र के बाहर ही रखवाया गया है। वक्त किसी भी वस्तु को परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है।
हमारा संकल्प है कोई परीक्षार्थी भूखा न रहे - जिला कलक्टर
जिला प्रशासन झालावाड़ द्वारा कोई परीक्षार्थी बगैर भोजन के न सोए तथा बगैर भोजन के पैकेट के झालावाड़ से प्रस्थान न करे इसी संकल्प के साथ नगर परिषद् की इन्दिरा रसोई, अक्षय पात्र, लाइम स्टोन माइन्स ऐसोसिएशन झालावाड़ तथा अन्य संस्थाओं के सहयोग से रीट परीक्षा के दिन भोजन के पैकेट वितरण करने की व्यवस्था की गई है। जिला कलक्टर हरि मोहन मीना ने बताया कि झालावाड़ एवं झालरापाटन शहर के परीक्षा केन्द्रों पर रविवार को दोपहर रीट परीक्षा की पहली पारी के पश्चात् अक्षय पात्र द्वारा 11 हजार 500, इंदिरा रसोई के माध्यम से 3 हजार 500 भोजन के पैकेट वितरण करने की व्यवस्था की गई है। वहीं द्वितीय पारी के पश्चात् सायं प्रवीण शर्मा क्रिकेट ग्राउण्ड पर अक्षय पात्र द्वारा 6 हजार और इंदिरा रसाई द्वारा 4 हजार भोजन के पैकेट सायं 5.30 बजे से रात्रि तक वितरित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशन पर सायं 5.30 बजे से रात्रि 9 बजे तक अक्षय पात्र द्वारा एक हजार तथा लाइम स्टोन्स माइन्स ऐसोसिएशन द्वारा 4 हजार भोजन के पैकेट वितरित किए जाएंगे।
परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों से रेलवे स्टेशन तक पहुंचाने के लिए की बसों की व्यवस्था
जिला कलक्टर ने बताया कि झालावाड़ व झालरापाटन शहर के परीक्षा केन्द्रों से परीक्षार्थियों को परीक्षा के उपरान्त रेलवे स्टेशन पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है ताकि परीक्षार्थी 7 बजे कोटा के लिए जाने वाली ट्रेन से रवाना हो सकें। वहीं तहसीलों से भी परीक्षार्थियों को परीक्षा के उपरान्त परीक्षा केन्द्रों से बसों के माध्यम से रेल्वे स्टेशन पहुंचाया जाएगा ताकि कोटा जयपुर जाने वाले परीक्षार्थियों को सुरक्षित उनके गन्तव्य तक पहुंचाया जा सके। शेष रहे परीक्षार्थियों को प्रवीण शर्मा क्रिकेट ग्राउण्ड से बसों के माध्यम से गन्तव्य स्थानों की ओर रवाना किया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें