पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित
राज की बातें / जयन्त पोरवाल :
झालावाड़। पटवार सीधी भर्ती परीक्षा 2021 की तैयारियों की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर हरि मोहन मीना की अध्यक्षता में शुक्रवार को मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।
जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में 23 एवं 24 अक्टूबर 2021 को 23 परीक्षा केन्द्रों पर चार चरणों में आयोजित पटवार सीधी भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यार्थियों के लिए झालावाड़ एवं झालरापाटन में चिन्हित स्थानों पर ठहरने, खाने एवं जिले में रोडवेज बस से निःशुल्क यात्रा की सुविधा के साथ कोटा व बारां से आने-जाने वाले अभ्यर्थियों के लिए नियमित रोडवेज बस की पुख्ता व्यवस्था की गई है। इसके साथ-साथ जिले के अभ्यर्थियों के लिए भी परिवहन की रोडवेज बसों में निःशुल्क व्यवस्था रहेगी।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए पटवार सीधी भर्ती परीक्षा कन्ट्रोल रूम बनाया गया है। जिसके दूरभाष नम्बर 07432-233603 रहेंगे। यह कन्ट्रोल रूम 23 व 24 अक्टूबर को प्रातः 7.30 से परीक्षा समाप्ति तक संचालित होगा। इसके प्रभारी तहसीलदार मांगीलाल सोनी को बनाया गया। इनके मोबाइल नम्बर 9950660259 है।
यह रहेगी आवास एवं परिवहन व्यवस्था
जिले में पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा के लिए आवास एवं परिवहन व्यवस्था का तहसीलदार झालरापाटन राजेन्द्र कुमार मीना मोबाइल नम्बर 9414764516 तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक गौरीशंकर मीना मोबाइल नम्बर 9928282646 पर्यवेक्षण एवं नियन्त्रण करेंगे। इनके सहयोग के लिए झालावाड़ में नगर परिषद् आयुक्त दयावती सैनी मोबाइल 9462014220 तथा झालरापाटन के लिए नगर पालिका झालरापाटन अधिशाषी अधिकारी जितेन्द्र सिंह पारस मोबाइल 9460814789 को लगाया गया है।
अभ्यर्थियों के लिए जिले में 28 स्थानों पर आवास की व्यवस्था की गई है। जिनमें सत्यम पैलेस झालरापाटन, डाइट झालरापाटन, गायत्री परिवार ट्रस्ट गायत्री नगर एन.एच. 52 झालावाड़, आश्रय स्थल स्वास्थ्य भवन के पास झालावाड़, एएनएम ट्रेनिंग सेंटर स्वास्थ्य भवन झालावाड़ में महिला अभ्यर्थियों के लिए आवास व्यवस्था की गई है।
वहीं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गिन्दोर, राजकीय नूतन उच्च प्राथमिक विद्यालय झालरापाटन, ज्ञान गंगा माध्यमिक विद्यालय महात्मा गांधी कॉलोनी झालरापाटन, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रलाइती, राजकीय अम्बेडकर छात्रावास तोपखाना स्कूल के पास झालावाड़, राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय झालावाड़, राजकीय माध्यमिक विद्यालय तोपखाना झालावाड़, आरटीडीसी पर्यटक हट्स गांवड़ी तालाब मेरिज हॉल, भीमसिंह जी की हवेली तबेला रोड़, सामुदायिक भवन हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, आई.टी.आई., राजकीय अम्बेडकर छात्रावास धनवाड़ा देवनारायण मंदिर के पास धनवाड़ा, गणपति प्लाजा मोटर गैराज रोड़, आश्रय स्थल मोटर गैराज, गोविन्द भवन राधारमण मांगलिक भवन के पीछे, अम्बेडकर भवन फायर स्टेशन के पास, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खण्डिया, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इमाम सागर, स्काउट भवन गढ़ परिसर, अग्रवाल सेवा सदन पुलिस लाईन के पास, राजपूत छात्रावास झालरापाटन रोड़ सिंचाई विभाग के पास, लॉ कॉलेज तथा होटल मिस्टीन खानपुर रोड़ मुण्डेरी में पुरूष अभ्यर्थियों के लिए आवास व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि रेल्वे स्टेशन व बस स्टेण्ड झालावाड़ तथा बस स्टेण्ड झालरापाटन पर आने वाले अभ्यर्थियों को आवास हेतु चिन्हित स्थानों पर पहुचाने, आवास स्थल पर ठहराने की समुचित व्यवस्था करने से लेकर उनको परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाने तथा परीक्षा समाप्ति पर बस स्टेण्ड व रेलवे स्टेशन तक पहुंचाने की परिवहन व्यवस्था की जाएगी। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बस स्टेण्ड व रेलवे स्टेशन पर हैल्प डेस्क बनाई गई है। इस स्टेण्ड पर इंदिरा रसोई व माइन्स ऐसोसिएशन के सहयोग से खाने की व्यवस्था भी की गई है।
झालावाड़ सिटी से कोटा जाने वाली ट्रेनें
24 अक्टूबर को झालावाड़ सिटी गंगानगर स्पेशल (02997) दोपहर 3.00 बजे झालावाड़ से चलकर सायं 5.10 पर कोटा पहुंचेगी। 23 व 24 अक्टूबर को झालावाड़ सिटी कोटा पैसेंजर (05839) सायं 7 बजे झालावाड़ से चलकर कोटा पहुंचेगी।
समीक्षा बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राधेश्याम डेलू, जिला परिवहन अधिकारी समीर जैन, परीक्षा प्रभारी एवं अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिशंकर शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक गौरीशंकर मीना, तहसीलदार झालरापाटन राजेन्द्र कुमार मीना, नगर परिषद् झालावाड़ आयुक्त दयावती सैनी, नगर पालिका झालरापाटन अधिशाषी अधिकारी जितेन्द्र सिंह पारस सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
झालावाड़। पटवार सीधी भर्ती परीक्षा 2021 की तैयारियों की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर हरि मोहन मीना की अध्यक्षता में शुक्रवार को मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।
जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में 23 एवं 24 अक्टूबर 2021 को 23 परीक्षा केन्द्रों पर चार चरणों में आयोजित पटवार सीधी भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यार्थियों के लिए झालावाड़ एवं झालरापाटन में चिन्हित स्थानों पर ठहरने, खाने एवं जिले में रोडवेज बस से निःशुल्क यात्रा की सुविधा के साथ कोटा व बारां से आने-जाने वाले अभ्यर्थियों के लिए नियमित रोडवेज बस की पुख्ता व्यवस्था की गई है। इसके साथ-साथ जिले के अभ्यर्थियों के लिए भी परिवहन की रोडवेज बसों में निःशुल्क व्यवस्था रहेगी।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए पटवार सीधी भर्ती परीक्षा कन्ट्रोल रूम बनाया गया है। जिसके दूरभाष नम्बर 07432-233603 रहेंगे। यह कन्ट्रोल रूम 23 व 24 अक्टूबर को प्रातः 7.30 से परीक्षा समाप्ति तक संचालित होगा। इसके प्रभारी तहसीलदार मांगीलाल सोनी को बनाया गया। इनके मोबाइल नम्बर 9950660259 है।
यह रहेगी आवास एवं परिवहन व्यवस्था
जिले में पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा के लिए आवास एवं परिवहन व्यवस्था का तहसीलदार झालरापाटन राजेन्द्र कुमार मीना मोबाइल नम्बर 9414764516 तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक गौरीशंकर मीना मोबाइल नम्बर 9928282646 पर्यवेक्षण एवं नियन्त्रण करेंगे। इनके सहयोग के लिए झालावाड़ में नगर परिषद् आयुक्त दयावती सैनी मोबाइल 9462014220 तथा झालरापाटन के लिए नगर पालिका झालरापाटन अधिशाषी अधिकारी जितेन्द्र सिंह पारस मोबाइल 9460814789 को लगाया गया है।
अभ्यर्थियों के लिए जिले में 28 स्थानों पर आवास की व्यवस्था की गई है। जिनमें सत्यम पैलेस झालरापाटन, डाइट झालरापाटन, गायत्री परिवार ट्रस्ट गायत्री नगर एन.एच. 52 झालावाड़, आश्रय स्थल स्वास्थ्य भवन के पास झालावाड़, एएनएम ट्रेनिंग सेंटर स्वास्थ्य भवन झालावाड़ में महिला अभ्यर्थियों के लिए आवास व्यवस्था की गई है।
वहीं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गिन्दोर, राजकीय नूतन उच्च प्राथमिक विद्यालय झालरापाटन, ज्ञान गंगा माध्यमिक विद्यालय महात्मा गांधी कॉलोनी झालरापाटन, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रलाइती, राजकीय अम्बेडकर छात्रावास तोपखाना स्कूल के पास झालावाड़, राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय झालावाड़, राजकीय माध्यमिक विद्यालय तोपखाना झालावाड़, आरटीडीसी पर्यटक हट्स गांवड़ी तालाब मेरिज हॉल, भीमसिंह जी की हवेली तबेला रोड़, सामुदायिक भवन हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, आई.टी.आई., राजकीय अम्बेडकर छात्रावास धनवाड़ा देवनारायण मंदिर के पास धनवाड़ा, गणपति प्लाजा मोटर गैराज रोड़, आश्रय स्थल मोटर गैराज, गोविन्द भवन राधारमण मांगलिक भवन के पीछे, अम्बेडकर भवन फायर स्टेशन के पास, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खण्डिया, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इमाम सागर, स्काउट भवन गढ़ परिसर, अग्रवाल सेवा सदन पुलिस लाईन के पास, राजपूत छात्रावास झालरापाटन रोड़ सिंचाई विभाग के पास, लॉ कॉलेज तथा होटल मिस्टीन खानपुर रोड़ मुण्डेरी में पुरूष अभ्यर्थियों के लिए आवास व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि रेल्वे स्टेशन व बस स्टेण्ड झालावाड़ तथा बस स्टेण्ड झालरापाटन पर आने वाले अभ्यर्थियों को आवास हेतु चिन्हित स्थानों पर पहुचाने, आवास स्थल पर ठहराने की समुचित व्यवस्था करने से लेकर उनको परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाने तथा परीक्षा समाप्ति पर बस स्टेण्ड व रेलवे स्टेशन तक पहुंचाने की परिवहन व्यवस्था की जाएगी। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बस स्टेण्ड व रेलवे स्टेशन पर हैल्प डेस्क बनाई गई है। इस स्टेण्ड पर इंदिरा रसोई व माइन्स ऐसोसिएशन के सहयोग से खाने की व्यवस्था भी की गई है।
झालावाड़ सिटी से कोटा जाने वाली ट्रेनें
24 अक्टूबर को झालावाड़ सिटी गंगानगर स्पेशल (02997) दोपहर 3.00 बजे झालावाड़ से चलकर सायं 5.10 पर कोटा पहुंचेगी। 23 व 24 अक्टूबर को झालावाड़ सिटी कोटा पैसेंजर (05839) सायं 7 बजे झालावाड़ से चलकर कोटा पहुंचेगी।
समीक्षा बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राधेश्याम डेलू, जिला परिवहन अधिकारी समीर जैन, परीक्षा प्रभारी एवं अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिशंकर शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक गौरीशंकर मीना, तहसीलदार झालरापाटन राजेन्द्र कुमार मीना, नगर परिषद् झालावाड़ आयुक्त दयावती सैनी, नगर पालिका झालरापाटन अधिशाषी अधिकारी जितेन्द्र सिंह पारस सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें