संदेश

मई, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बिजली बन्द रहेगी

राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। दिनांक 27/05/2022 शुक्रवार को वितरण ट्रांसफार्मर पर मीटर लगाने एवं पेड़ कटाई हेतु 11 केवी फीडर पीटीएस की विद्युत आपूर्ति प्रातः 8:00 बजे से प्रातः 12:00 बजे तक बंद रखी जावेगी। इससे गोमती नगर, हॉर्टिकल्चर कॉलेज, आई टी आई कॉलेज, ग्रामीण न्यायालय, पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, उम्मेदपुरा की सप्लाई बंद रहेगी।

रोड़ खोदकर छोड़ा, हादसों को मिल रहा न्योता, व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। नगर में इन दिनों जगह जगह सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके अंतर्गत पीडब्ल्यूडी द्वारा पशुपतिनाथ मंदिर से सुनेल चौराहे तक सड़क बनाई जा रही है। लेकिन विभाग ने सड़क आधी खोदकर छोड़ दी जिसके कारण एक लेन रहने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। रात्रि के समय कई वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त भी हुए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि 9 मई को कुछ कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ने निर्माण कार्य रुकवाया था। कांग्रेस पार्षदों नदीम मंसूरी, शकील अहमद, अशोक पुष्पद, विल्सन सुमन, नरेन्द्र शर्मा, मंगल गुर्जर आदि का कहना है की विभाग 7 मीटर की सड़क बना रहा है लेकिन जनता के हित को देखते हुए हमने रोड को चौड़ा कर 14 मीटर करने की मांग की जिस पर विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। उधर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी आर.के. सोनी का कहना है की हमारे पास 14 मीटर सड़क बनाने का ना ही प्रस्ताव है ना ऊपर से आदेश। ऐसे में यह सड़क दुर्गति की शिकार हो रही है। इस इलाके में व्यापार करने वाले व्यापारी इस अधूरी सड़क से खासे त्रस्त है। उनका कहना है की अधूरी सड़क के कारण व्यापार प्रभावित हो रहा है। दुकान

झालावाड़ जिला कुश्ती संघ के आम चुनाव संपन्न

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। भूतेश्वर महादेव मंदिर पर प्रातः 10.30 बजे झालावाड़ जिला कुश्ती संघ की आम सभा की बैठक और आम चुनाव का आयोजन कुश्ती संघ द्वारा रखा गया है। इस कार्यक्रम में राजस्थान कुश्ती संघ के अध्यक्ष इंद्र कुमार दत्ता, नाथू लाल पहलवान कोटा, कन्हैया लाल मालव पर्यवेक्षक राजस्थान कुश्ती संघ, विनोद कुमार खेरनीवाल पर्यवेक्षक झालावाड़ जिला ओलंपिक संघ, महेश कुमार श्रीवास्तव चुनाव अधिकारी  आदि की उपस्थिति में चुनाव संपन्न हुए। चुनाव में सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष नेमीचंद प्रजापति, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अर्जुन दास स्वामी, उपाध्यक्ष काशीराम लोधा, विजय राठौर, रामनारायण नागर, रामचंद्र स्वामी, सचिव मनोज शर्मा, संयुक्त सचिव सत्यनारायण पाटीदार, टीकमचंद सोनी, कृष्ण गोपाल शर्मा, दशरथ सिंह, हितेश शर्मा, कोषाध्यक्ष मूलचंद स्वामी, कार्यसमिति सदस्य मानकचंद लक्ष्करी, राकेश स्वामी, बृज सिंह ठाकुर, मुकेश राठौर आदि नियुक्त किए गए।

बिजली बन्द रहेगी

राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। दिनांक 20/05/2022 शुक्रवार को लालबाग फीडर पर आवश्यक रखरखाव कार्य एवं ट्रांसफार्मर में मीटर लगाने हेतु प्रातः 6:00 बजे से प्रातः 9:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रखी जावेगी। इससे महात्मा गांधी कॉलोनी, हरिश्चंद्र कॉलोनी, ट्रांसपोर्ट नगर, महुआ बाड़ी, गर्ल्स स्कूल एवं इनसे जुड़े क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद रहेगी। साथ ही इंजीनियरिंग कॉलेज पर सप्लाई 9.30 बजे से 12 बजे तक बंद रहेगी। इससे इंजीनियरिंग कॉलेज, सेटेलाइट हॉस्पिटल नया, पशुपतिनाथ मंदिर के पास, सरस डेयरी व इनसे जुड़े क्षेत्र की सप्लाई बंद रहेगी।

कांग्रेस पार्षदों ने लगाई झाड़ू, किया विरोध प्रदर्शन

चित्र
राज की बातें: झालरापाटन। नगर पालिका झालरापाटन कांग्रेस के पार्षदों ने भाजपा बोर्ड की नीतियों, शहर की चरमराई सफ़ाई व्यवस्था, बेतहाशा फेल रहे अतिक्रमण व नगर की प्रमुख ज्वलंत समस्याओं को लेकर विरोध प्रर्दशन किया। सभी कांग्रेसी पार्षद और कांग्रेसी कार्यकर्ता संकट मोचन मंदिर लंका गेट से रवाना हो कर नारेबाजी करते हुए सड़क पर झाड़ू लगा कर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए नगर पालिका पहुँचे। जहाँ उन्होंने उच्च अधिकारियों को अपना मांग पत्र व ज्ञापन सौपा। कांग्रेस पार्षदों का कहना है की भाजपा बोर्ड में शहर में सड़को पर अतिक्रमण होते जा रहे है। लोग सड़को तक दुकान का समान रखकर व्यापार कर रहे है इससे अच्छे खासे चौड़े रास्ते तंग गलियों जैसे दिखने लगे है, यातायात व्यवस्था की धज्जियां उड़ी हुई है। आए दिन जाम लगते है। कच्ची बस्ती में लोग धडल्ले से अतिक्रमण कर निर्माण कर रहे है। ज्ञापन देने वालो में पार्षद नरेंद्र शर्मा, कविता गुर्जर, शैलेंद्र जैन,शक़ील नागौरी, मंगल गुर्जर, अशोक पुष्पद, नदीम मंसूरी, राजेश बैरवा, कमलेश कंवर, गीता कुमारी सुमन, सुमित्रा राठौर, वरिष्ठ कांग्रसी नेता रूप सिंह राठौड़, लोकेश राठौ

बिजली बंद रहेगी

राज की बातें / जयंत पोरवाल : झालरापाटन।  दिनांक 19/05/2022 गुरुवार को गिन्दोर फीडर पर ट्रांसफार्मर में मीटर लगाने एवं पेड़ कटाई हेतु प्रातः 6:00 बजे से प्रातः 9:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रखी जावेगी। इससे गिंदौर गांव, गिंदोर औद्योगिक क्षेत्र, शांति विहार, कृष्ण विहार, संजीवनी हॉस्पिटल, केंद्रीय विद्यालय, गर्ल्स कॉलेज एवं इनसे जुड़े क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

बिजली बंद रहेगी

राज की बातें / जयंत पोरवाल : झालरापाटन। दिनांक 18/05/2022 बुधवार को सूरजपोल फीडर पर ट्रांसफार्मर में मीटर लगाने एवं पेड़ कटाई हेतु प्रातः 6:00 बजे से प्रातः 9:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रखी जावेगी। इससे सुभाष नगर, हरिजन बस्ती, सूरजपोल, वैशाली नगर, निंबारी गेट एवं इस फीडर से जुड़े समस्त क्षेत्र की आपूर्ति बंद रहेगी।

बिजली बन्द रहेगी

 राज की बातें / जयंत पोरवाल : झालरापाटन। कल दिनांक 17/05/2022 मंगलवार को 11 केवी फीडर मुंडलिया खेड़ी पर वितरण ट्रांसफार्मर पर मीटर लगाने एवं बारिश पूर्व रखरखाव कार्य के कारण विद्युत सप्लाई प्रातः 6:00 बजे से 9:00 बजे तक बंद रहेगी। इससे बस स्टैंड, यादव मोहल्ला, मेन मार्केट, बड़ा मंदिर, एसटीसी, इमली गेट एवं इससे जुड़े समस्त क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।

स्पीक मैके संस्थापक का किया स्वागत

चित्र
राज की बातें / जयंत पोरवाल : झालरापाटन। स्पीक मैके संस्थापक और पदम श्री से सम्मानित डॉ किरण सेठ के झालरापाटन पहुंचने पर झालरापाटन साइकलिंग क्लब और सिग्मा स्कूल के तत्वाधान में स्वागत सत्कार किया गया। डॉ किरण सेठ सुबह 7:00 बजे रायपुर होते हुए झालरापाटन सिग्मा स्कूल पहुंचे। यहां उन्होंने स्पीक मैके बारे में साइकलिंग क्लब और सिग्मा स्कूल के बच्चों को बताया। इस अवसर पर स्कूल के संचालक रविंद्र शर्मा, अंकुर शर्मा, तथागत हाड़ा, साइकिलिस्ट कमलेश गुप्ता, हेमंत भावसार और सिग्मा स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे। डॉ. किरण सेठ ने 11 मार्च को राजघाट नई दिल्ली से साइक्लिंग यात्रा शुरू की और अहमदाबाद होते हुए 1800 किमी की दूरी तय कर झालावाड़ जिला पहुंचे। यहां अभियांत्रिकी महाविद्यालय झालरापाटन उनके सम्मान में वार्ता एवं गोष्ठी हुई।

घटिया निर्माण की सूचना पर जनप्रतिनिधियों ने पीडब्ल्यूडी एक्सईएन और एईएन को मौके पर दिखाई सड़क की खामियां , सुनाई खरीखोटी

चित्र
 राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन : शहर में पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई जा रही 10 किमी विभिन्न सड़कों में लगातार घटिया निर्माण की शिकायते आये दिन मिल रही थी जिसको लेकर आज भाजपानेता और पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष चांदवाड़,पार्षद महेश शर्मा, पंकज वैष्णव, अजय कुशवाह,भाजपा नेता बद्री पाटीदार,राहुल माली ने पीडब्ल्यूडी एक्सईएन आर के सोनी, एईएन आयुषी और ठेकेदार को मौके पर बुलवा कर लालबाग,दादाबाड़ी और सेठों के चौराहे से सूरजपोल तक बनाई जा रही सड़को में किये जा रहे घटिया निर्माण को दिखाते हुए खरीखोटी सुनाई और सड़कों को निर्धारित मापदंड और मजबूती के साथ बनाने की मांग की साथ ही जब तक एक सड़क पूरी नही हो जाये तब तक दूसरी सड़क का निर्माण नही करने के लिए भी पाबंद किया। आपको बता दे कि हाल ही में पेट्रोल पंप के सामने की सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमें सड़क कम खोदकर बनाने और जगह-जगह गड्डे रखने से उनमें पानी जमा होने से सड़क से निकलने वाले वाहनों के टायर से पानी दुकानों में जाने से दुकानदारों ने पालिकाध्यक्ष वर्षा जैन से सड़क में रखी जा रही कमियों की शिकायत की थी साथ मौके पर जाकर सड़को को देखा तो अग्