रोड़ खोदकर छोड़ा, हादसों को मिल रहा न्योता, व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
राज की बातें / जयन्त पोरवाल :
झालरापाटन। नगर में इन दिनों जगह जगह सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके अंतर्गत पीडब्ल्यूडी द्वारा पशुपतिनाथ मंदिर से सुनेल चौराहे तक सड़क बनाई जा रही है। लेकिन विभाग ने सड़क आधी खोदकर छोड़ दी जिसके कारण एक लेन रहने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। रात्रि के समय कई वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त भी हुए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि 9 मई को कुछ कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ने निर्माण कार्य रुकवाया था। कांग्रेस पार्षदों नदीम मंसूरी, शकील अहमद, अशोक पुष्पद, विल्सन सुमन, नरेन्द्र शर्मा, मंगल गुर्जर आदि का कहना है की विभाग 7 मीटर की सड़क बना रहा है लेकिन जनता के हित को देखते हुए हमने रोड को चौड़ा कर 14 मीटर करने की मांग की जिस पर विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। उधर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी आर.के. सोनी का कहना है की हमारे पास 14 मीटर सड़क बनाने का ना ही प्रस्ताव है ना ऊपर से आदेश। ऐसे में यह सड़क दुर्गति की शिकार हो रही है। इस इलाके में व्यापार करने वाले व्यापारी इस अधूरी सड़क से खासे त्रस्त है। उनका कहना है की अधूरी सड़क के कारण व्यापार प्रभावित हो रहा है। दुकान के सामने कई बार दुपहिया वाहन चालक गिर भी गए। अधूरे सड़क निर्माण कार्य से त्रस्त होकर व्यापारियों ने चंद्रकांत त्रिपाठी, रत्तिराम गुर्जर, महावीर सेन, रमेशचन्द गुप्ता, प्रकाश गौड़, नरेन्द्र गौड़, विजय पटौद, रमेश सोनी आदि व्यापारियों के नेतृत्व में प्रदर्शन किया और पालिकाध्यक्ष से मुलाकात कर अपनी पीड़ा बताई। व्यापारियों का कहना है कि रोड की चौड़ाई बढाने में उन्हें कोई समस्या नहीं है लेकिन अभी जो रोड प्रस्तावित है उसे पूर्ण किया जाये, नहीं तो बारिश में कीचड़ होने से दुर्घटनाये होना आम बात हो जाएगी। पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष चाँदवाड़ ने पीडब्ल्यूडी अधिकारी आर के सोनी से फ़ोन पर बात कर पूर्व पारित प्रस्ताव अनुसार सड़क का निर्माण शीघ्र पूर्ण करने की मांग की। जिस पर एक्सईएन आर के सोनी ने 2 दिन के अन्दर कार्य प्रारम्भ करने का आश्वासन दिया।
“करीब 15 दिन से सड़क आधी खुदी पड़ी है, विभाग को जनहित में जल्द कार्य पूर्ण करना चाहिए”- चंद्रकांत त्रिपाठी ,व्यापारी
“एक्सईएन साहब से बात कर शीघ्र कार्य पूर्ण करने की मांग की है, जनता को होने वाली तकलीफ से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जा चूका है”- वर्षा जैन, पालिकाध्यक्ष
“काम रुकने की जानकारी मिली थी, 2 दिन में काम शुरू कर दिया जायेगा”- आर.के.सोनी, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी
झालरापाटन। नगर में इन दिनों जगह जगह सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके अंतर्गत पीडब्ल्यूडी द्वारा पशुपतिनाथ मंदिर से सुनेल चौराहे तक सड़क बनाई जा रही है। लेकिन विभाग ने सड़क आधी खोदकर छोड़ दी जिसके कारण एक लेन रहने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। रात्रि के समय कई वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त भी हुए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि 9 मई को कुछ कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ने निर्माण कार्य रुकवाया था। कांग्रेस पार्षदों नदीम मंसूरी, शकील अहमद, अशोक पुष्पद, विल्सन सुमन, नरेन्द्र शर्मा, मंगल गुर्जर आदि का कहना है की विभाग 7 मीटर की सड़क बना रहा है लेकिन जनता के हित को देखते हुए हमने रोड को चौड़ा कर 14 मीटर करने की मांग की जिस पर विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। उधर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी आर.के. सोनी का कहना है की हमारे पास 14 मीटर सड़क बनाने का ना ही प्रस्ताव है ना ऊपर से आदेश। ऐसे में यह सड़क दुर्गति की शिकार हो रही है। इस इलाके में व्यापार करने वाले व्यापारी इस अधूरी सड़क से खासे त्रस्त है। उनका कहना है की अधूरी सड़क के कारण व्यापार प्रभावित हो रहा है। दुकान के सामने कई बार दुपहिया वाहन चालक गिर भी गए। अधूरे सड़क निर्माण कार्य से त्रस्त होकर व्यापारियों ने चंद्रकांत त्रिपाठी, रत्तिराम गुर्जर, महावीर सेन, रमेशचन्द गुप्ता, प्रकाश गौड़, नरेन्द्र गौड़, विजय पटौद, रमेश सोनी आदि व्यापारियों के नेतृत्व में प्रदर्शन किया और पालिकाध्यक्ष से मुलाकात कर अपनी पीड़ा बताई। व्यापारियों का कहना है कि रोड की चौड़ाई बढाने में उन्हें कोई समस्या नहीं है लेकिन अभी जो रोड प्रस्तावित है उसे पूर्ण किया जाये, नहीं तो बारिश में कीचड़ होने से दुर्घटनाये होना आम बात हो जाएगी। पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष चाँदवाड़ ने पीडब्ल्यूडी अधिकारी आर के सोनी से फ़ोन पर बात कर पूर्व पारित प्रस्ताव अनुसार सड़क का निर्माण शीघ्र पूर्ण करने की मांग की। जिस पर एक्सईएन आर के सोनी ने 2 दिन के अन्दर कार्य प्रारम्भ करने का आश्वासन दिया।
“करीब 15 दिन से सड़क आधी खुदी पड़ी है, विभाग को जनहित में जल्द कार्य पूर्ण करना चाहिए”- चंद्रकांत त्रिपाठी ,व्यापारी
“एक्सईएन साहब से बात कर शीघ्र कार्य पूर्ण करने की मांग की है, जनता को होने वाली तकलीफ से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जा चूका है”- वर्षा जैन, पालिकाध्यक्ष
“काम रुकने की जानकारी मिली थी, 2 दिन में काम शुरू कर दिया जायेगा”- आर.के.सोनी, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें