संदेश

फ़रवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आगामी त्यौहारों को मध्यनजर रखते हुये झालरापाटन मे निकाला फ्लेग मार्च

चित्र
 राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि आगामी त्यौहारो होली, धुलण्डी, शब ए बारात तथा भगवान द्वारकाधीश की परिक्रमा को मध्य नजर रखते हुये कस्बा झालरापाटन मे कानून व शान्ति व्यवस्था तथा आपसी साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिये मंगलवार को कस्बा झालरापाटन के संवेदनशील व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों व मुख्य बाजार में बृजमोहन मीणा वृताधिकारी वृत झालावाड के नेतृत्व में थाना हाजा व एमबीसी कम्पनी के जाप्ता के हमराह फ्लैग मार्च निकालकर आमजन से आगामी त्यौहारों को शांति पूर्वक आपसी सदभाव से मनाये जाने की अपील की गई ।

आंदोलन कर रहे अधिवक्ताओ ने सुंदरकांड कर याद दिलाया सरकार को अपना वादा

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन । जोधपुर में हुई अधिवक्ता की निरशंस हत्या के विरोध में एसोसिएट्स अधिवक्ता संघ झालरापाटन द्वारा लगातार स्वेच्छिक न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर हड़ताल पर है। मंगलवार को बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के राज्यव्यापी आह्वान पर अदालत परिसर में राजस्थान सरकार को अपने चुनाव के समय  किये गए अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने के वादे को याद दिलाने के सुन्दरकांड का आयोजन किया गया । इस आयोजन में झालरापाटन के समस्त अधिवक्ता उपस्थित रहे।सुंदरकांड के उपरांत एसोसिएट्स अधिवक्ता संघ झालरापाटन के द्विवार्षिक चुनाव, चुनाव अधिकारी जितेंद्र कुमार सोनी , संघ के संरक्षक नरेंद्र शर्मा, प्रितम राय कुमावत के निर्देशन में चुनाव सम्पन्न हुए जिसमे अध्यक्ष अधिवक्ता सूजान सिंह गुर्जर, उपाध्यक्ष सुनील मारोठिया, महासचिव गौरव मोमिया, सचिव पंकज कुमार वैष्णव को सर्व सम्मति से एसोसिएटस अधिवक्ता संघ झालरापाटन मनोनीत किया। इस मौके पर अधिवक्ता देवेंद्र देवड़ा, सौम्य परिहार, अजय यादव, विजय जैन,अनिल शर्मा,अमरलाल मेघवाल आदि ने मनोनीत सदस्यों को बधाई देते हुए मनोबल बढ़ाया । संरक्षक प्रितम राय कुमाव

झाड़ियों में लगी आग ने लिया विकराल रूप

चित्र
 राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। गत 3 दिन में दूसरी बार झालरापाटन के नवलखा किले पर झाड़ियों में आग लग गई। तेज हवा चलने के कारण कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप लिया और पूरी पहाड़ी पर फेलने के साथ सुभाष नगर आवासीय कॉलोनी तक बढ़ गई। आग की खबर से लोगो में अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस और पालिका की दमकल मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आग फैलने से पेड़ पौधे और वनस्पति जलकर खाक हो गए। थाना पुलिस से कानी मांगीलाल ने बताया की करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि आग लगने की यह पहली घटना नहीं है। 2 दिन पूर्व ही इस पहाड़ी पर आग लगी थी जिसके कारण का अब तक पता नहीं लग पाया। इससे पहले भी कई बार पहाड़ी पर आग लगने से वनस्पति को भारी नुकसान हुआ है। पहाड़ी पर अक्सर पशु चरने के लिए चढ़ जाते है आग लगने से पशुओं को भी खतरा हो जाता है। थाना पुलिस और वन विभाग अब तक आग के कारणों का खुलासा नहीं कर पाया है। जल्द आग लगने के कारणों का पता लगाकर इसे रोका नहीं गया तो कभी भी पहाड़ी के नजदीक आवासीय कॉलोनी तक आग फेलकर जानमाल का नुकसान कर सकती है। आग बुझाने का प्रयास करते पु

निशुल्क आरएससीआईटी एवं टैली कंप्यूटर कोर्स का शुभारंभ

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। राजस्थान सरकार के महिला एवं  बाल विकास विभाग की योजना के अंतर्गत पैराडाइज कंप्यूटर सेंटर पर निशुल्क आरएससीआईटी व टैली कंप्यूटर कोर्स के निशुल्क बेच का शुभारंभ पार्षद अजय कुशवाह द्वारा फीता काटकर माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के बाद विधिवत सर्वर सिस्टम पर फिंगर द्वारा रजिस्ट्रेशन के साथ बेच शुरू किए गए। सेंटर के निदेशक संजय पाटीदार ने बताया कि दोनों कोर्स में कुल 19 बालिकाओं को प्रशिक्षित किया जायेगा। इस अवसर पर   पार्षद अजय कुशवाह ने बालिकाओं को मन लगाकर पूरा प्रशिक्षण लेने हेतु प्रोत्साहित किया व उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। अंत मे प्रशिक्षक महिम राठौर एवं पियूष कुमार ने सबका आभार प्रकट किया।

व्यक्तिगत बीमा सुविधा का दिलवाया त्वरित लाभ

चित्र
राज की बातें/विजय शर्मा: झालावाड़। बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शाखा भिलवाड़ी (झालावाड़) ने PMSBY के अंतर्गत व्यक्तिगत बीमा सुविधा का त्वरित लाभ दिलवाया। बैंक के खाता धारक जगदीश गुर्जर, अरोलिया निवासी की खेत में कृषि कार्य करते हुए अचानक करंट लगने से आकस्मिक मृत्यु हो गई। खाताधारक को सुरक्षा बीमा योजना से जोड़ा हुआ था। मृत्यु उपरांत नामिति शैतान बाई पत्नी  जगदीश गुर्जर निवासी ग्राम अरोलिया को जीवन बीमा पॉलिसी के तहत इंश्योरेंस कवर राशि 2,00,000 का चेक शाखा प्रबंधक सतीश कुमार , सहायक प्रबंधक मुकेश कुमार ,हैड केशियर जय प्रकाश मीणा, बसंत शर्मा व योगेश टेलर के द्वारा सौंपा गया।

इंस्टा झालावाड़ फाउंडेशन ने जरूरतमन्दों को वितरित किए कम्बल

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। एकाएक बढ़ती ठंड को देखते हुए इंस्टा झालावाड़ फाउंडेशन द्वारा मुंडेरी पुलिया के निकट,भवानी मंडी रोड़,मिनी सचिवालय के पास, बस स्टॉप सहित अन्य स्थानों पर रात्रि भ्रमण कर विभिन्न जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। इंस्टा झालावाड़ के फाउंडर आराध्य शास्त्री ने बताया कि हमने कच्ची बस्तियों, बस स्टैंड व सड़क के किनारे ठिठुर रहे गरीब असहायों के बीच संस्था से जुड़े अर्जन सिंह रामगढ़िया, अरशद खान, अक्षत व्यास व अपने अन्य सहयोगियों के साथ कंबल वितरण किया। उन्होंने कहा कि कंपकंपा देने वाली ठंड की रात में असहायों के बीच कंबल वितरण करना एक साहसिक कदम है। रात के अंधेरे में जब सारा जहां ठंड से अपने घरों में दुबके हों ऐसी परिस्थिति में असहायों की सुधि लेने के लिए इंस्टा झालावाड़ फाउंडेशन ने बाहर निकलकर गरीबों का दर्द समझते हुए सैकड़ाें गरीबों व असहायों के बीच कंबल बांटे। कंबल वितरण के दौरान समाजसेवी अर्जन सिंह ने कहा कि गरीबों व असहायों की मदद करना हमारी नियती में शामिल है। उन्होंने कहा कि हमारी टीम ने यह निश्चय किया कि जितना हो सके हम असहायों को ठंड से ठिठुरने से बचाएंगे

वार्षिकोत्सव में बच्चों ने नृत्य से खूब लूटी वाहवाही, प्रतिभावानों को नवाजा

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन।  शहर के सेंट जोंस सीनियर सैकंडरी स्कूल का  वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मंगलवार को अग्रसेन वाटिका में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा चांदवाड़ रही। अध्यक्षता सीडीईओ उत्तरा मेहरा ने की। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सीनियर वर्ग की बालिकाओं के प्रार्थना नृत्य के बाद प्राचार्य डी. पोन्नचन ने स्वागत भाषण के साथ विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।  कार्यक्रम में बच्चों ने अलग-अलग राज्यों की वेशभूषा और वहीं की भाषाओं में डांस परफॉर्मेंस देकर अनेकता में एकता का संदेश दिया। तीसरी कक्षा के छात्र-छात्राओं ने पिता का बच्चों के प्रति प्यार की भावना को बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं आठवीं कक्षा के बच्चों ने कार्यक्रम स्थल में झांसी की रानी का व्यक्तित्व और उनके शौर्य, पराक्रम की गाथा की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इससे पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।   मुख्य अतिथि वर्षा चांदवाड़ ने अपने वक्तव्य में बच्चों को उज्जवल भविष्य बनाने के टिप्स दिए। साथ ही साथ वह कैस