संदेश

मई, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कांग्रेस पार्षदों ने अधिशासी अधिकारी को दिया ज्ञापन

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। नगरपालिका कांग्रेस पार्षद एवं कांग्रेस जनों द्वारा अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन देकर थाना सर्किल पर की जा रही तोड़ फोड़ के लिए जिम्मेदार अधिकारी पर कार्यवाही को लेकर ज्ञापन दिया गया। पार्षद नदीम मंसूरी ने बताया की सर्किल पर मूर्ति लगाने के प्रस्ताव के वक्त ही उनके द्वारा सुझाव दिया गया था की सर्किल पर मूर्ति स्थापित करने से पूर्व सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा तकनिकी मापदंड के अनुरूप ही मूर्ति को भव्य रूप से स्थापित की जाये ताकि भविष्य मे यातायात दबाव भी ना रहे। परन्तु नगर पालिका अध्यक्षा एवं सहायक अभियंता द्वारा बिना किसी उचित मापदंड के तुरत फुरत मे सर्किल का काम चालू करवा दिया गया और काम इतने घटिया स्तर का और बिना मापदंड का हुआ की वह जगह आज एक्सीडेंटल जोन बन चुकी है। आये दिन वहाँ एक्सीडेंट होते है। इतना कुछ होने के बाद अब नगरपालिका द्वारा इस सर्किल को वापस तोड़ा जा रहा है यह जनता के पैसों का दुरूपयोग है। सभी ने अधिशाषी अधिकारी से यही माँग की है की जिस भी अधिकारी की गलती से यह काम हुआ है जनता के पैसों की बर्बादी हुई है उसकी जिम्मेदारी तय कर उसके ऊपर अनु

रंगारंग कार्यक्रम के साथ झालावाड़ ओपन संपन्न

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। ₹200000 इनामी झालावाड़ बैडमिंटन प्रतियोगिता का विधिवत समापन झालावाड़ सभापति संजय शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। खेल संकुल में आयोजित इस प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला खेल अधिकारी कृपा शंकर, जिला बैडमिंटन संघ सचिव दीपक रौतेला, वीरेंद्र सिंह झाला,चंद्र स्वामी, जितेंद्र शर्मा ,उदय  भान इत्यादि शामिल हुए। मंच संचालन अलीम बैग द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में बीकानेर, जोधपुर, कोटा, जयपुर सहित राजस्थान व देश के विभिन्न भागों के  खिलाड़ीयो द्वारा इस प्रतियोगिता में भाग लिया गया सीनियर वर्ग में वंश शर्मा बीकानेर विजेता रहे और सचिन झाझरिया झुंझुनू उपविजेता रहे डबल्स में वन शर्मा व पुष्पेंद्र सोढ़ा की जोड़ी विजेता और सचिन झाझरिया व युवराज की जोड़ी ऊपर जीत रही बालक वर्ग में झालरापाटन के मानस सोनी पुत्र धर्मेंद्र सोनी उपविजेता फाइनल रनरअप व पार्थ शर्मा बीकानेर विजेता रहे। प्रतियोगिता के अंत में एक रंगा रंग कार्यक्रम की प्रस्तुति जय प्रताप व मिनाज द्वारा दी गई। आभार शिवम दुआ व कुलदीप गोस्वामी द्वारा प्रकट किया गया। इस

शहर में अवैध रूप से पार्क वाहन 100, चालान बनाये 2, कार्यवाही के नाम पे खानापूर्ति

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। नगर में जगह-जगह चौपहिया वाहन अवैध और स्थाई रूप से पार्क है। जिनसे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। यातायात व्यवस्था भी प्रभावित होती है कई बार जाम के हालात तक बन जाते हैं। बिगड़ी यातायात व्यवस्था को लेकर कई बार प्रशासन को अवगत भी कराया जा चुका है। सोमवार को यातायात पुलिस द्वारा शहर में स्थाई रूप से खड़े और अवैध रूप से खड़े हुए चौपहिया वाहनों के चालान बनाए गए। यातायात पुलिस जैसे ही टोइंग वेन लेकर नगर में निकली चौपहिया वाहन मालिकों में हड़कंप मच गया। कई वाहन मालिक अपने वाहनों को शहर के बाहर खड़ा कर आये। पुलिस द्वारा कुछ वाहनो का चालान भी बनाया गया। यातायात पुलिस कर्मियों ने बताया कि बिगड़ती यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए वाहन मालिकों से समझाइश की गई थी अब चालान बनाये जा रहे है। सभी वाहन मालिक अपने वाहनों को पार्किंग में खड़ा करें जिससे कि यातायात व्यवस्था बाधित न हो। गौर करने वाली बात ये है कि यातायात पुलिस को पालिका द्वारा टोइंग वेन उपलब्ध कराई गई थी लेकिन पूरे शहर में एक भी वाहन जब्त नही किया गया। कार्यवाही के नाम पे खानापूर्ति करके कुछ ही देर में

सांवलिया सेठ जाने वाली बस का संचालन झालरापाटन से करने की मांग

राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। व्यापार संघ झालरापाटन अध्यक्ष यशोवर्धन बाकलीवाल, सचिव जयंत पोरवाल, उपाध्यक्ष अनिल राठौर, कोषाध्यक्ष समकित जैन, सह सचिव नरेश सेठी, समाजसेवी धर्मेंद्र सेठी ने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम झालावाड़ के मुख्य प्रबंधक अतुल यादव से मोबाइल पर वार्ता कर हाल में प्रारंभ की गई सांवरिया जी बस को झालरापाटन बस स्टैंड से प्रारंभ करने की मांग की। बाकलीवाल ने मुख्य प्रबंधक को बताया  की सांवरिया जी बस सेवा झालरापाटन से प्रारंभ होने से झालरापाटन ही नहीं अपितु आसपास के 100 गांव के श्रद्धालुओं को इस बस सेवा का लाभ मिल सकेगा। जिस पर मुख्य प्रबंधक ने व्यापार संघ अध्यक्ष को बताया कि दिनांक 4 मई 2024 शनिवार से प्रातः 6:30 बजे से यह बस सेवा झालरापाटन रोडवेज बस स्टैंड से संचालित होगी। व्यापार संघ अध्यक्ष ने झालरापाटन से बारां एवं बंद पड़ी उदयपुर बस का पुन: संचालन करने की भी मांग की। सांवरिया जी एवं खाटूश्याम बस झालरापाटन से प्रारंभ होने पर पोरवाल समाज अध्यक्ष जगदीश कुमार गुप्ता, चौरसिया समाज अध्यक्ष राधेश्याम चौरसिया, कपड़ा व्यापार संघ अध्यक्ष योगेश झड़ियां, खाद्य एवं तिलहन