तिरंगा झंडा मामले में तीन सदस्य कमेटी का गठन
राज की बातें
राज की बातें न्यूज द्वारा प्रमुखता से उठाई गई थी खबर
झालावाड़/बकानी। पिडावा उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढाबला भोज स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे झंडे को सूर्यास्त से पूर्व नही उतारने के मामले को दूसरे दिन सुबह तक तिरंगे के लगे रहने के मामले को राज की बातें न्यूज द्वारा प्रमुखता के साथ शुक्रवार को "पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक नही उतारा तिरंगा जिम्मेदारों ने कहां कार्रवाई करेंगे" शीर्षक से खबर लगाई। खबर पर शिक्षा विभाग ने संज्ञान लेते हुए सुनेल सीबीईओ द्वारा मामले की जांच के लिए तीन सदस्य की कमेटी का गठन किया है। सुनेल सीबीईओ ने बताया की इस कमेटी में तीन प्रिंसिपलों को शामिल किया गया है। एक हफ्ते में कमेटी जांच रिपोर्ट देगी। शिक्षा विभाग ने मामले पर जांच कमेटी बनाकर एक मिसाल पेश की है। अब जांच कमेटी से उम्मीद है कि कमेटी सही रिपोर्ट देगी। वैसे सांच को आंच की जरूरत नही क्योंकि वीडियो में ग्रामीणों की आवाज आ रही है की झंडा नही उतारा फोटो में समय भी आ रहा है ऐसे में लगभग कार्रवाई तो तय है। हालांकि एक प्रक्रिया होती है उसके तहत किसी भी मामले की जांच तो होती है। लेकिन विडियो व फोटो से लगभग तय है कि शिक्षा विभाग सख्त कार्रवाई जरूर करेगा।
ब्लॉग पर विज्ञापन लगाने के लिए संपर्क करें। Mobile: 7014717705
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें