राष्ट्रीय लोक अदालत में 39000 से अधिक प्रकरणों का निस्तारण(झालावाड़)

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

राष्ट्रीय लोक अदालत में एम.ए.सी.टी प्रकरण, एन.आई. एक्ट, पारिवारिक मामलों के निस्तारण में पक्षकारान ने दिखाया उत्साह

झालावाड़। शनिवार को झालावाड़ न्याय क्षेत्र में वर्ष 2024 की तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय में लंबित प्रकरण, प्री लिटिगेशन मामले एवं राजस्व प्रकरण राजीनामा के माध्यम से निस्तारण हेतु रखे गए। जिला मुख्यालय पर कुल चार लोक अदालत बेंच का गठन किया गया। मुख्यालय पर आयोजित लोक अदालत में बड़ी संख्या में आमजन अपने प्रकरणों का राजीनामे के माध्यम से निस्तारण हेतु न्यायालय में आए जिनमंे पक्षकारान के मध्य सुलह वार्ता के उपरान्त राजीनामा से प्रकरणों का निस्तारण किया गया। तालुका स्तर पर अकलेरा, भवानीमंडी, खानपुर, पिड़ावा व चौमहला में भी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जबकि मनोहरथाना एवं झालरापाटन में लोक अदालत की पृथक से बैंचों का गठन किया गया। जिले में न्यायालय में लंबित प्रकरणों व प्री-लिटिगेशन के प्रकरणों में राजीनामे के माध्यम से प्रकरणों के निस्तारण होने से पक्षकारों के चेहरे खुषी से दमक उठे एवं आम आदमी को त्वरित न्याय का लाभ मिला। 
इस अवसर पर जिला एवं सेषन न्यायाधीष श्री सिया रघुनाथ दान ने आमजन को लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों का समझौते एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से निस्तारण करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि लोक अदालत से ना सिर्फ समय एवं धन की बचत होती है अपितु उनके मध्य सौहार्द भी बना रहता है। लोक अदालत द्वारा प्रकरण का निस्तारण समझौते के माध्यम से किया जाकर वैधानिक निर्णय दिया जाता है जो कि अंतिम एवं सभी पक्षों पर बाध्यकारी होता है। 
न्यायाधीष पारिवारिक न्यायालय श्री दीपक दुबे ने कहा कि पारिवारिक मामलों में राजीनामा होने पर एक साथ कईं प्रकरणों का निस्तारण होता है तथा बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो जाता है। 
लोक अदालत में श्रीमती शषि गजराना सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि लोक अदालत में प्रकरण रखने के बाद दोनों पक्षों में राजीनामा होने पर हाथों हाथ प्रकरण का निस्तारण होता है जिससे पक्षकारान को अनावष्यक न्यायालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं। लोक अदालत एक ऐसा माध्यम है जिससे राजीनामे से मुकदमे का निस्तारण तो होता ही है एवं लोक अदालत में निपटने वाले प्रकरणों की वापस अपील भी नहीं होती है। उन्होंने कहा कि लोक अदालत के लिए पक्षकारों को प्रेरित करने में अधिवक्तागण की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। 

राष्ट्रीय लोक अदालत बैंच सं. 01 में 251 प्रकरणों का किया निस्तारण

राष्ट्रीय लोक अदालत बैंच सं01 के अध्यक्ष जिला एवं सेषन न्यायाधीष न्यायाधीश श्री सिया रघुनाथ दान  ने लोक अदालत में न्यायालयों में लम्बित 251 प्रकरणों का निस्तारण किया जिसमें से मोटर वाहन दुर्घटना के 111 प्रकरणों का पक्षकारान के मध्य राजीनामे से निस्तारण कर मोटर वाहन दुर्घटना प्रकरणों में 6 करोड़ से अधिक राशि के अवार्ड पारित किये। 
वैवाहिक जोड़ों के मध्य चल रहे विवादों का निस्तारण कर 06 जोड़ों को पुनः मिलाया
झालावाड़ जिला मुख्यालय पर पारिवारिक न्यायालय की लोक अदालत बैंच के समक्ष पति-पत्नी के मध्य विवाद चल रहे थे जिसके कारण वे काफी लम्बे समय से अलग रह रहे थे। बैंच के अध्यक्ष न्यायाधीष पारिवारिक न्यायालय श्री दीपक दुबे द्वारा की गई समझाईष के परिणामस्वरुप 36 मामलों में राजीनामा हुआ। 
न्यायाधीष पारिवारिक न्यायालय श्री दीपक दुबे ने लम्बे समय से अलग रह रहे दम्पत्तियों के मध्य समझाईष करते हुए राजीनामा करवाया एवं उन्हें परिवार के महत्व की जानकारी दी। दम्पत्तियों ने न्यायालय परिसर में ही एक-दूसरे को माला पहनाकर साथ रहने पर सहमति जाहिर की जिससे उनके रिश्ते पहले की तरह सामान्य हो गये। दम्पत्तियों को पुष्पहार पहनाकर उनका मुंह मीठा करवाया गया। दम्पत्तियों के मध्य वैवाहिक जीवन की पुर्नस्थापना पर उन्हें भविष्य में सुखी वैवाहिक जीवन निर्वाह की शपथ दिलवाई। 
न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती रचना वैष्णव की बैंच द्वारा 4149 प्रकरणों का लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण किया गया। वहीं तालुका मुख्यालयों पर भी प्री-लिटिगेषन एवं लम्बित प्रकरणों का समझाईष के माध्यम से निस्तारण किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में सम्पूर्ण जिले में 39000 से अधिक प्रकरणों का निस्तारण राजीनामे से किया जाकर 8 करोड़ सत्यानवे लाख रुपये से अधिक राषि के अवार्ड पारित किये गये।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप