आमजन के लिए तैयार हुई स्थानीय मिठाईयां एवं झालावाड़ी हर्बल गुलाल

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

जिला प्रशासन ने किया नवाचार

शुद्ध एवं स्वादिष्ट मिठाई एवं हर्बल गुलाल उपलब्ध कराना है मुख्य उद्देश्य- जिला कलक्टर

झालावाड़। आगामी होली के त्यौहार पर झालावाड़ जिले के लोगों को खाने के लिए शुद्ध, स्वादिष्ट एवं स्थानीय मिठाई उपलब्ध कराना एवं होली खेलने के लिए हानिकारक रसायनों से मुक्त हर्बल गुलाल उपलब्ध कराना ही जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है। यह बात जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने प्रेस वार्ता में कही।
जिला कलक्टर ने सोमवार को मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि होली के त्यौहार के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा अनूठी पहल करते हुए झालावाड़ जिले के लोगों के लिए सहकारिता विभाग के माध्यम से जिले की स्थानीय शुद्ध व स्वादिष्ट मिठाईयां एवं राजीविका के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के माध्यम से झालावाड़ी हर्बल गुलाल तैयार करवाई गई है। इस दौरान जिला कलक्टर ने बताया कि इस अनूठी पहल के माध्यम से जिला प्रशासन का उद्देश्य लाभ अर्जित करना नहीं बल्कि स्थानीय उत्पादों को आमजन तक पहुंचाना है।  

*झालावाड़ की जनता को मिलेगी शुद्ध एवं स्वादिष्ठ मिठाईयां*

इस दौरान जिला कलक्टर ने बताया कि सहकारिता विभाग के माध्यम से चार प्रकार की मिठाई एवं खाद्य सामग्री बनवाई गई है। जिसमें बेसन चक्की 300 रुपए प्रति किलो, बालूशाही (मक्खनबड़ा) 380 रुपए प्रति किलो, बूंदी के लड्डू 360 रुपए प्रति किलो एवं मठरी 230 रुपए प्रति किलो की दर से 500 ग्राम व 1 किलो के पैकेट में उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त सभी उत्पाद झालावाड़ सरस डेयरी के शुद्ध देशी घी से बनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही 750 ग्राम का मिठाईयों का एक गिफ्ट पैक भी तैयार किया गया है जो 300 रुपए प्रति पैकेट की दर से उपलब्ध होगा। यह सभी मिठाईयां सहकार भवन, जिला परिषद् कार्यालय एवं मंगलपुरा स्थित सहकारी उपभोक्ता स्टेशनरी की दुकान पर मिलेगी।

*झालावाड़ी हर्बल गुलाल से मनाएं होली*

जिला कलक्टर ने बताया कि राजीविका के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं की मदद से 100 प्रतिशत हर्बल और त्वचा के अनुकूल हर्बल गुलाल का निर्माण करवाया गया है जो पूर्ण रूप से प्राकृतिक अवयवों से बना है तथा हानिकारक रसायनों से मुक्त है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि इस वर्ष हर्बल गुलाल से ही होली का त्यौहार मनाए।
उन्होंने बताया कि झालावाड़ी हर्बल गुलाल फूलों के सुनहरे रंगों से प्रेरित नरम व सुगंधित गुलाल है। यह प्राकृतिक फूलों के अर्क से निर्मित सभी प्रकार की त्वचा के लिए अनुकूल है और इसको लगाने से कोई जलन नहीं होती। यह गुलाल आसानी से साफ भी हो जाती है। झालावाड़ी हर्बल गुलाल चार रंगों में उपलब्ध है। जिनमें झालावाड़ी हर्बल मेरीगोल्ड गुलाल, झालावाड़ी हर्बल पलाश गुलाल, झालावाड़ी हर्बल चेत्री गुलाब गुलाल व झालावाड़ी हर्बल नीम गुलाल हैं। एक सेट में चारों फ्लेवर के 100-100 ग्राम के पैकेट होंगे जिसकी कीमत 100 रुपए निर्धारित की गई है। एक साथ 200 पैकेट लेने पर 15 प्रतिशत का डिस्काउंट का प्रावधान भी रखा गया है।
उन्होंने बताया कि झालावाड़ी हर्बल गुलाल जिले के आठों ब्लॉक में राजीविका के अन्तर्गत संचालित ब्लॉक परियोजना प्रबंधक कार्यालयों पर उपलब्ध है। साथ ही आमजन जिला परिषद् स्थित विक्रय केन्द्र से भी कार्यालय समय में झालावाड़ी हर्बल गुलाल क्रय कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवश्कतानुसार आगामी दिनों में इसके काउन्टर अन्य स्थानों पर भी लगाए जाएंगे।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा, उप रजिस्ट्रार अवतार सिंह मीणा, राजीविका के जिला परियोजना प्रबंधक के. एम. वर्मा, सहकारिता विभाग के निरीक्षक क्षितिज सेठी सहित प्रिन्ट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

रटलाई व मरायता के स्कूलों में बालिकाओं को बेरहमी से मारने के मामले पर बाल कल्याण समिति ने लिया संज्ञान