‘‘जीएसटी बचत उत्सव’’ के तहत कार्यशाला का हुआ आयोजन
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: ‘‘जीएसटी बचत उत्सव’’ के तहत कार्यशाला का हुआ आयोजन झालावाड़। राज्य सरकार के निर्देशानुसार राज्य कर, वाणिज्यिक कर विभाग झालावाड़ द्वारा जीएसटी की नई दरों के मद्देनजर 22 से 29 सितम्बर तक आयोजित किए जा रहे ‘‘जीएसटी बचत उत्सव’’ के तहत सोमवार को मिनी सचिवालय के सभागार में विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों, चार्टेड अकाउन्टेन्ट्स एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर उनके सुझाव प्राप्त किए गए व आमजन तक जीएसटी की नई दरों का लाभ पहुंचाने हेतु जागरूकता के लिए चर्चा की गई। बैठक में जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ व जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भूदयाल मीणा ने कहा कि अधिक से अधिक दुकानदारों व उपभोक्ताओं को जीएसटी दरों में कमी से प्राप्त लाभों के बारे में जागरूक किया जाए तथा व्यवसायियों को प्रेरित किया जाए कि वे करों में राहत का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाएं। इस दौरान राज्य कर, वाणिज्यिक कर विभाग झालावाड़ की उपायुक्त शोभा वर्मा ने बताया कि भारत में वस्तु एवं सेवा कर के लागू होने के 8 वर्ष बाद इसमें बड़ा बदलाव कि...