संदेश

जनवरी, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कमल कुमार अजमेरा बने सरावगी समाज के अध्यक्ष

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। सरावगी समाज की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई जिसमें सरावगी समाज के चुनाव आम सहमति से संपन्न हुए। चुनाव में निवर्तमान अध्यक्ष महावीर पाटनी का इस्तीफा सर्वसम्मति से पास किया गया और कमल कुमार अजमेरा के नाम का प्रस्ताव अशोक चाँदवाड ने किया जिसका समर्थन सुनील नौपाड़ा ने किया। इस तरह सर्वसम्मति से सरावगी समाज का अध्यक्ष कमल कुमार अजमेरा चुने गए। अध्यक्ष अपनी कार्यकारिणी शीघ्र घोषित करेंगे। उपस्थित सरावगी समाज के सदस्यों ने तीन संरक्षक चुने जिनमे अशोक चाँदवाड, चंद्रप्रकाश पपड़ीवाल, निरंजन कुमार सोगानी बनाए गए।

करियर मेले में छात्र छात्राओं का किया मार्गदर्शन

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुर में राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर करियर मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एडवोकेट कविम जैन ने विद्यार्थियों को विधि के क्षेत्र में करियर बनाने संबंधी मार्गदर्शन दिया। विशिष्ट अतिथि डॉक्टर पीयूष सेठिया ने विद्यार्थियों को डॉक्टर बनने संबंधी जनकारी दी। समाज सेवी, व्यवसायि कमल जैन ने सफल व्यवसायी बनने के गुर बताये। पूर्व विद्यार्थी युगल लोधा, प्रधानाचार्य रजनीगंधा सोनी, उप प्रधानाचार्य मोहनलाल पाटीदार, वीरेंद्र कुमार लोधा और विनोद कुमार बेरवा आदि सभी ने मिलकर छात्र-छात्राओं को करियर के प्रति मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम का संचालन  चतुर्भुज वर्मा व्याख्याता ने किया।

विवेकानंद जयंती पर संगोष्ठी आयोजित

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झालरापाटन नगर इकाई द्वारा संत तुलसी स्कूल झालरापाटन में संगोष्ठी की गई। नगर समंत्री प्रमोद गुर्जर ने बताया कि सर्वप्रथम पूर्व जिला संयोजक राहुल गुर्जर का विद्यालय प्राचार्य राहुल राठौर ने माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। पूर्व जिला संयोजक राहुल गुर्जर ने स्वामी विवेकानंद की जीवन परिचय बताया व राहुल राठौर द्वारा विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद से दृढ़ निश्चय व विद्यार्थी रहते हुए अपने लक्ष्य पर ध्यान देने के लिए बताया। इस दौरान विद्यालय के अध्यापक शिव कुमार द्वारा मंच संचालन किया गया व अध्यापक ने स्वामी विवेकानंद पर अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान ए बी वी पी  के प्रेमचंद गुर्जर, भारत, अर्जुन गुर्जर, सोनू, सुनील व कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सूर्य मंदिर झालरापाटन में होगा विशाल सूर्य नमस्कार प्रदर्शन

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। आयुष मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, नई दिल्ली द्वारा राजस्थान के चार सुप्रसिद्ध सूर्य मंदिर झालरापाटन, सूर्य मंदिर गलता जयपुर, सूर्य मंदिर बाड़मेर एवं सूर्य मंदिर सादड़ी जिला पाली में विशाल सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन होंगा। प्रभारी अरविंद पांडेय ने बताया कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय आयुर्वेद मिशन राजस्थान एवं भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति द्वारा किया जाएगा। झालरापाटन के सूर्य मंदिर में यह आयोजन 13 जनवरी 2024 को प्रातः 7:30 बजे से किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जन प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारियों सहित बालक बालिकाएं और सामान्य जन सूर्य नमस्कार अभ्यास करेंगे। यह आयोजन पूर्णतया निशुल्क रखा गया है। समिति के कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप शर्मा ने सूर्य नमस्कार के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए बताया की सूर्य नमस्कार अपने आप में एक संपूर्ण व्यायाम के रूप में जाना जाता है। सूर्य जिस प्रकार सृष्टि को जीवन, ऊर्जा और गतिशीलता प्रदान करता है उसी प्रकार सूर्य नमस्कार के 12 चरणों के अभ्यास की सामर्थ्य अनुसार नियमित आवृत्तिया

भव्य और ऐतिहासिक रूप से मनाया जाएगा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव: वर्षा मनीष चांदवाड़

चित्र
राज की बातें/ जयन्त पोरवाल: 22 जनवरी को पूरे शहर में बजेगी हनुमान चालीसा व्यापार संघ करेगा आतिशबाजी झालरापाटन। जन-जन की आस्था के प्रतीक राष्ट्रीय स्वाभिमान भगवान श्री राम के 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नगर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर इस ऐतिहासिक क्षण को भव्य बनाया जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा मनीष चांदवाड़ ने बताया कि सनातनी संस्कृति के प्रतीक भगवान श्री राम के अयोध्या में भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर संपूर्ण नगर में दीपावली की तरह भव्य सजावट की जावेगी। इसमें सभी समाजों एवं समितियां का सहयोग अपेक्षित है।  संपूर्ण शहर में की जाएगी सजावट पालिका अध्यक्ष ने बताया कि नगर के मुख्य मार्ग सूर्य मंदिर से गिंदौर दरवाजा तथा चौपड़िया बाजार से सेठों का चौराहा तक भव्य डेकोरेशन किया जावेगा। नंदी शाला मार्ग पर सवा बीघा जमीन पर भव्य श्री राम अवध वाटिका का निर्माण किया जाएगा जो कि शहर वासियों के लिए यादगार रहेगा। 22 जनवरी 2024 को एलईडी द्वारा अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का सीधा प्रसारण किया जावेगा। इस वाटिका में भगवान श्री राम की फाइबर की प्रतिमा स्थाप

रामभक्तो ने वितरित किये पीले अक्षत

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। अयोध्या में श्री राम भगवान  की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एस टी सी रोड  मोहल्ले वासियो ने मोहल्ले मे घर-घर जाकर अक्षत्र व प्रभु श्री राम का चित्र भेंट किया ओर 21 ओर 22 जनवरी को पूरे घर को दीपक से सजाने व दिवाली स्वरूप मानने को कहा। वही समाज सेवी अंतरिक्ष माथुर ने बताया की राम मंदिर की खास बात ये हैं कि इस मंदिर निर्माण में भारत के सभी राज्यों का कुछ ना कुछ योगदान रहेगा मंदिर का दरवाजा हैदराबाद और तमिलनाडु के कारीगरो ने तैयार किया हे। अक्षत्र वितरण मे हरी प्रकाश , रमेश झांगिड़, बी.आई राठौऱ , विक्की शर्मा , विजय राठौड़ , भव्य शर्मा , हिमांशु झांगिड़ , प्रिंस जैन , चिंटू वैद्या , अर्जुन सोनी , सुरेश,  दिव्यांश रजत , मनिया, आकाश ,देवेंद्र , जयदेव सौरभ,पंकज ये लोग मौजूद रहे।

नगरपालिका झालरापाटन ओ.डी. एफ.+ (ODF+) घोषित

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 के अंतर्गत नगरपालिका झालरापाटन ओ.डी. एफ.( ODF+) घोषित हुई हैं।उल्लेखनीय हैं कि नगरपालिका झालरापाटन द्वारा ओ.डी. एफ.+ ( ODF+) के लिए आवेदन किया गया था तब  शहरी एवं आवासन मंत्रालय,भारत सरकार, द्वारा निर्धारित कंपनी क्वालिटी कॉउंसिल ऑफ इंडिया (QCI) द्वारा नगरपालिका क्षेत्र में स्थित विभिन्न शौचालयों,बाजारों एवं सार्वजनिक जगहों का निरीक्षण किया था।जिसमें नगरपालिका झालरापाटन ओ.डी. अफ.+ (ODF+) के लिए निर्धारित सभी पहलुओं पर खरी उतरी हैं।नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा मनीष चाँदवाड एवं अधिशाषी अधिकारी हेमेन्द्र कुमार ने बताया कि ये सभी शहरवासियों के सहयोग से ही सम्भव हुआ हैं। स्वच्छ भारत मिशन इंजीनियर अभिषेक मंत्री ने बताया कि  ओ.डी. एफ.+ (ODF+) रैंकिंग नगरपालिका को खुले में शौच से मुक्त होने पर प्रदान की गयी हैं।