संदेश

जुलाई, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नवनियुक्त कार्यवाहक अस्पताल अधीक्षक का किया स्वागत

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। राजेंद्र सार्वजनिक चिकित्सालय के अधीक्षक पद पर नियुक्त किए जाने पर सर्व ब्राह्मण परशुराम सेना द्वारा राष्ट्रीय संरक्षक राजेंद्र जोशी बोस एवं प्रदेश अध्यक्ष पंडित कालूराम शर्मा के नेतृत्व में अधीक्षक डॉक्टर अशोक शर्मा का माल्यार्पण कर सफा बंधन किया गया। भगवान परशुराम की तस्वीर एवं ब्रह्म मिलाप पुस्तिका भेंट की गई। प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप तिवारी ने बताया डॉक्टर शर्मा के अधीक्षक पद पर नियुक्त होने से एसआरजी चिकित्सालय में चिकित्सा व सफाई पर विशेष ध्यान रखकर हमारे हॉस्पिटल का नाम राजस्थान में रोशन होगा। उन्होंने कहा कि आपकी नियुक्ति पर ब्राह्मण समाज में हर्ष की लहर है एवं सारे जिले से विप्र बंधु आपका स्वागत करने को आतुर है। राष्ट्रीय मंत्री अवनीन्द्र व्यास ने अशोक शर्मा को श्रेष्ठ चिकित्सक के साथ श्रेष्ठ प्रशासक भी बताया। स्वागत करने निम्न पदाधिकारी प्रदेश संरक्षण प्रेमचंद तिवारी, प्रदेश सह प्रभारी विश्वास जोशी, प्रदेश संरक्षक जगदीश शर्मा, युवा प्रकोशठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नितिन शर्मा, खानपुर ब्लॉक अध्यक्ष महेश शर्मा, झालरापाटन नगर अध्यक्ष चंद्रकांत त्रि

अखिल भारतीय कुशवाह महासभा ने भाजपा पार्षद अजय कुशवाह को किया सम्मानित

चित्र
राज की बातें झालरापाटन। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के जीरापुर नगर में मंगलवार को अखिल भारतीय कुशवाह महासभा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे कुशवाह समाज के प्रतिभावान लोगो को सम्मानित किया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह में झालरापाटन नगरपालिका भाजपा पार्षद अजय कुशवाह को राजनीति क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में अखिला भारतीय कुशवाह महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, जीरापुर नगर परिषद अध्यक्ष अनुसूया पवन कुशवाह सहित समस्त कार्यकारिणी के सदस्यगण मौजूद रहे।

छात्रसंघ चुनाव करवाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

चित्र
राज की बातें झालावाड़। राजकीय बिड़ला महाविद्यालय भवानीमंडी में एनएसयूआई द्वारा छात्रसंघ चुनाव की बहाली की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। छात्र नेताओं ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव युवा पीढ़ी के लिए सक्रिय राजनीति में आने की पहली सीढ़ी होती है। सरकार को छात्रसंघ चुनाव करवाने को लेकर जल्द निर्णय करना चाहिए। आपको बता दे कि छात्रसंघ चुनावों पर गहलोत सरकार में बेन लगाया गया था जिसे पुनः बहाल करने को लेकर छात्र नेताओं में मांग चल रही है। इस दौरान छात्र नेता दिवियांश सैनी, छात्र प्रतिनिधि सूरज गुर्जर, सोनू गुर्जर, दिव्यांश सैनी, सूरज जजावरा, राहुल गुर्जर, ललित दशरथ जानकीलाल, मोहित आदि एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

आज होगा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम

राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। भारत विकास परिषद शाखा झालरापाटन के तत्वाधान में रविवार को गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम अग्रसेन वाटिका दादाबाड़ी रोड पर आयोजित किया जाएगा। सचिव जगदीश कुमार गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य भावी पीढ़ी को माता-पिता और शिक्षकों के प्रति सम्मान की भावना को मजबूत करना है। गुप्ता ने बताया कि दिनांक 28 जुलाई 2024 प्रातः 10:30 बजे अग्रसेन वाटिका में वयोवृद्ध गुरुजनों के सम्मान के अलावा प्रत्येक विद्यालय से चिन्हित गुरुओं का वंदन किया जाएगा, जिससे गुरु शिष्य की वैदिक परंपरा को बल मिल सके। परिषद के अध्यक्ष पवन शर्मा ने बताया कि भारत विकास परिषद द्वारा समय-समय पर भावी पीढ़ी में संस्कार देने के उद्देश्य से अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, इस वर्ष सभी विद्यालयों से दसवीं में 12वीं कक्षा के उच्चतम अंकों से उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों का भी सम्मान किया जाएगा।

राष्ट्रीय मेघवाल परिषद ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

चित्र
राज की बातें: बकानी। राष्ट्रीय मेघवाल परिषद जिला झालावाड़ द्वारा तहसीलदार गजेंद्र कुमार शर्मा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर हत्यारों के लिए फांसी की मांग की है।ज्ञापन में बताया गया की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से पता चला की सलूंबर जिले के जावर माइंस थाना क्षेत्र के अदवास में 25 जुलाई गुरुवार को गांव के ही फतेह सिंह पुत्र देवीसिंह द्वारा अपने घर के बाहर बैठे हुए पिता_पुत्र शंकरलाल मेघवाल 40 वर्ष व डालचंद मेघवाल 60 वर्ष पर निर्ममता पूर्वक तलवार से हमला किया जिससे शंकरलाल मेघवाल की गर्दन कटने से मौके पर ही मौत हो गई वही डालचंद मेघवाल जो मृतक के पिता है।जिनकी हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए उदयपुर अस्पताल में भर्ती करवाया है।इस घटना से समस्त मेघवाल समाज में रोष है।राष्ट्रीय मेघवाल परिषद जिला झालावाड़ इकाई उक्त घटना की निंदा करता है।परिवार की आर्थिक सहायता के रूप में 50 लाख रूपए और हत्यारे को मृत्युदंड दिया जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटना ना हो इस दौरान राष्ट्रीय मेघवाल परिषद जिला झालावाड़ जिलाध्यक्ष बालमुकंद मेघवाल,  जिला उपाध्यक्ष मुकेश मेघवाल,  घनश्याम,कालूलाल,राधेश्याम, रामचंद

राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

चित्र
राज की बातें झालावाड़ 24 जुलाई। राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक बुधवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई। जिला कलक्टर ने बैठक में उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उनके न्यायालयों में लम्बे समय से चले आ रहे राजस्व के मामलों को प्राथमिकता के साथ  निस्तारित करने की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि भूमि रूपान्तरण के 45 दिन से अधिक की अवधि के कोई भी प्रकरण निस्तारण से शेष ना रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार की राजस्व वसूली के प्रकरणों में दोषी व्यक्ति के विरूद्ध जांच करते हुए प्रकरण का निस्तारण करवाएं। उन्होंने बंटवारे, रास्ता खुलवाने सहित अन्य राजस्व मामलों को मौके पर जाकर तुरन्त निस्तारित करवाने के निर्देश संबंधित राजस्व अधिकारियों को दिए। उन्होंने ई-फाइल के सिस्टम को पूर्णतया लागू करने के निर्देश देते हुए कहा कि उपखण्ड स्तर पर अब सभी फाईलों का निस्तारण ई-फाईल सिस्टम के माध्यम से कम से कम समयावधि में किया जाए। उन्होंने मानसून के दौरान अतिवृष्टि की परिस्थितियों में मुस्तैदी से तैयार रहने तथा कोई भी घटना हो

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप

चित्र
राज की बातें विधायक को नही बुलाने से है नाराज कांग्रेसी बकानी। कस्बे के राजकीय मॉडल स्कूल में नवीन भवन के लोकार्पण समारोह में क्षेत्रीय विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा से कांग्रेस कार्यकताओं सहित जनप्रतिनिधियो में नाराजगी है। मंगलवार को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भरत चतुर्वेदी की अगुवाई में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य प्रकाश बाफना,रटलाई के पूर्व सरपंच छगन सिंह गुर्जर,पूर्व सरपंच हेमराज राठौर सहित अन्य कार्यकर्ताओ ने मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि के रूप में कार्य कर विद्यालय में आयोजित कार्यक्रमो में कांग्रेस विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का आरोप लगाया है।मंगलवार को बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने मॉडल स्कूल में जाकर प्रिंसिपल के सामने विरोध प्रकट किया है।स्कूल के प्रिंसिपल से कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने वार्ता कर प्रोटोकॉल के उलंघन का आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों का कहना था कि रविवार को हुए नवीन भवन के उद्घाटन समारोह में आमंत्रित नही करने के अलावा क्षेत्रीय विधायक सुरेश गुर्जर, जिला परिषद सदस्य गायत्री

बिजली विभाग लगाएगा शिविर

राज की बातें बकानी। विद्युत बिल समस्या समाधान शिविर बुधवार को सहायक अभियंता कार्यालय जयपुर डिस्कॉम बकानी में आयोजित किया जाएगा। शिविर में उपभोक्ताओं के पुराने कटे हुए व चालू कनेक्शनों के बिल संबंधित समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा। यह जानकारी कनिष्ठ अभियंता नसीराबाद जयपुर डिस्कॉम बकानी द्वारा दी गई है।

मनरेगा योजना में सामग्री मद का बकाया भुगतान करवाने के लिए दिया ज्ञापन

चित्र
राज की बातें बकानी। प्रधान मोतीलाल ऐरवाल ने सांसद दुष्यंत सिंह को ज्ञापन देकर मनरेगा योजना में व्यक्तिगत कार्यों में सामग्री मद का बकाया भुगतान करवाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया की पंचायत समिति बकानी में लगभग 2 वर्षो  से मनरेगा योजना में व्यक्तिगत कार्यों में सामग्री मद का भुगतान कार्यों का भौतिक सत्यापन नही होने के कारण बकाया चल रहा है।गरीब आमजन जो विधवा, विकलांग, एससी, एसटी एवं बीपीएल श्रेणी से आते उनके द्वारा खुद के खर्चों पर व्यक्तिगत कार्यों को पूर्ण करवाकर समय पर भुगतान हेतु बिल ऑनलाइन फीड करवाएं जा चुके है। परंतु 2 वर्षो से अधिक समय बीत जाने के उपरांत भी इनका बकाया भुगतान नहीं किया गया है। वित्तीय वर्ष 2022-23 व 2023-24 में मनरेगा योजना में व्यक्तिगत कार्यों में सामग्री मद का भुगतान करवाने की मांग की।

लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा

चित्र
राज की बातें मॉडल स्कूल का मामला विधायक ने की शिकायत बकानी। विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल बकानी में प्राइमरी ब्लॉक की बिल्डिंग लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक सुरेश गुर्जर, जिला परिषद सदस्य गायत्री बाई गुर्जर, सरपंच अंकित बरेठा को सूचना नही देने का मामला गरमाता जा रहा है।आपको बता दे की रविवार को बिल्डिंग का लोकार्पण सांसद दुष्यंत सिंह, पूर्व संसदीय सचिव नरेंद्र नागर, जिला प्रमुख प्रेम बाई दांगी, प्रधान मोतीलाल एरवाल, उप प्रधान विजयानंद आलिया, जनपद नवनीत शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष पूनम शर्मा, प्रिंसिपल सरदार सिंह कछावा द्वारा किया गया है।इनके नाम लोकार्पण पट्टिका पर भी इंद्राज है। कस्बे सहित आसपास क्षेत्र में चर्चा का विषय है की स्कूल प्रशासन द्वारा सीधे_सीधे क्षेत्र की लाखो जनता के जनप्रतिनिधि विधायक की उपेक्षा कर जनता की जन भावना को ठेस पहुंचाने वाला काम किया है। वही इस मामले पर विधायक सुरेश गुर्जर ने भी सख्त नाराजगी जताई है। विधायक सुरेश गुर्जर ने इस मामले की चीफ सैकेट्री से शिकायत की है। वही विधानसभा में भी लोकार्पण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा की शिकायत का मन बना लिया है। वही

तपोभूमि प्रणेता आचार्य 108 श्री प्रज्ञासागर महाराज का झालरापाटन में मंगल प्रवेश

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। श्री दिगंबर जैन समाज के तत्वाधान में तपोभूमि प्रणेता 108 आचार्य प्रज्ञा सागर महाराज का ससंघ झालरापाटन में बुधवार प्रातः 8:00 बजे सुनेल चौराहा से भव्य शोभा यात्रा के साथ मंगल प्रवेश हुआ। मुनिराज के आगमन पर नगर में उत्सव जैसा माहौल रहा। समाज के मनीष चाँदवाड ने बताया कि महाराज श्री का चातुर्मास झालरापाटन में ही रहेगा। व्यापार संघ अध्यक्ष यशोवर्धन बाकलीवाल ने बताया कि आचार्य प्रज्ञा सागर महाराज की नगर में भव्य अगवानी की गयी। महाराज की शोभायात्रा सुनेल तिराहा से मेला मैदान, लंका दरवाजा, सूर्य मंदिर चौपड़िया बाजार, पिपली बाजार, नगर पालिका होते हुए शांतिनाथ मंदिर पहुँची। भारतीय जनता पार्टी मंडल झालरापाटन पर अगवानी करते हुए मंडल अध्यक्ष महेश बटवानी, पूर्व विधायक निर्मल कुमार सकलेचा, भाजपा नेता मुकेश चेलावत, भानु खत्री, पार्षद नितेश परमार, राजेंद्र शर्मा, दुलीचंद प्रजापति, भूपेन जैन, मनीष चांदवाड, विनोद सेन, अनिल राठौर, मीत सकलेचा, पीयूष राठौर, भाजपा पिड़ावा मंडल अध्यक्ष कमल कासलीवाल सहित सभी ने महाराज की गुरुचरण में नमोस्तु करके भव्य अगवानी की।