संदेश

अप्रैल, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चंद्रभागा नदी की दुर्दशा, जलीय जीवों पर भी संकट

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। मोक्षदायिनी चंद्रभागा नदी के अस्तित्व को लेकर कई बार समाचार पत्र के माध्यम से प्रशासन की नींद खोलने का प्रयास किया जा चुका है। जन जन की आस्था से जुड़ी हाडोती की गंगा मोक्षदायिनी चंद्रभागा नदी का पानी प्रदूषित हो जाने के कारण दम घुटने से हजारों मछलियां मर रही है और प्रदूषित पानी के बदबू मारने के कारण आसपास के क्षेत्र में संडाध उत्पन्न होने से अब इसमें नियमित स्नान के लिए लोगों ने आना बंद कर दिया है। चंद्रभागा नदी में हर तरफ जलकुंभी ने अपना जाल फैला लिया है। इसके साथ ही आसपास की दो दर्जन कॉलोनियों के गंदे नाले और संकट मोचन हनुमान मंदिर के सामने स्थित महालक्ष्मीपुरम कॉलोनी के सीवरेज का नाला भी इस नदी में छोड़ दिए जाने से इसका स्वच्छ जल प्रदूषित हो गया है। जिससे गर्मी पड़ने के साथ ही इसका पानी सड़ांध मारने लगा है। प्रदूषण बढ़ने के कारण पानी में ऑक्सीजन की कमी आ जाने से पिछले एक पखवाडे से मछलियो का सांस लेना तक मुश्किल होता जा रहा है जिससे इन्हें ऑक्सीजन लेने के लिए बार-बार अपना मुंह पानी से बाहर निकाल कर ऑक्सीजन ग्रहण करना पड़ रही है, लेकिन अब पानी...

आनंद धाम पर मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। नगर के आनंद धाम मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर श्री हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव बड़ी धूम धाम के साथ मनाया जाएगा। प्रातः काल 8 बजे से ही श्री राम धुन के साथ श्री बालाजी महाराज का अभीर एव पंचामृत से महाअभिषेक किया जाएगा साथ ही विशेष पुष्प शृंगार से सजावट एव 21 किलो के लड्डू का भोग लगाया जाएगा 12 बजे महाआरती की जाएगी ये जानकारी समिति अध्यक्ष अशोक जैन ने दी।

5 व 6 अप्रेल को बंद रहेगी मंडी

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। महाराजा हरिश्चंद्र कृषि उपज मंडी खाद्य एवं तिलहन व्यापार संघ मीडिया प्रभारी हरि राठौर ने बताया कि  शनिवार 5 अप्रैल 2025 को  महाअष्टमी एवं रविवार 6 अप्रैल को महानवमी पर्व के चलते मंडी में पूर्ण रूप से अवकाश रहेगा। इस दौरान किसी भी प्रकार का क्रय विक्रय मंडी में नहीं होगा। वर्तमान परिपेक्ष में मंडी के अंदर कृषि जिंसों की भारी आवक हो रही है जिसके चलते लोडिंग अपलोडिंग में भी समस्या उत्पन्न हो रही है।क्योंकि जगह-जगह गेहूं के ढेर मंडी परिसर में ऑक्शन प्लेटफार्म के अलावा सड़कों पर देखे जा सकते हैं। शुक्रवार रात 8:00 बजे से शनिवार 5 अप्रैल शाम 6:00 बजे तक कृषि जिंसों से भरे वाहनों के लिए मंडी गेट प्रवेश हेतु बंद रहेंगे। ऐसी स्थिति से निपटने हेतु सभी किसान विक्रय हेतु कृषि जींस अवकाश के दौरान मंडी में ना लावे।

नगर में होगा 14 दिगंबर जैन साधु साध्वियों का मंगल प्रवेश

चित्र
राज की बातें शनिवार व रविवार को होगा मंगल प्रवेश  भवानीमंडी। नगरवासियों को एक साथ 14 पिच्छिधारी दिगंबर जैन साधु साध्वियों का सानिध्य प्राप्त होगा। दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष विजय जैन जूली ने बताया कि शनिवार सुबह 7 बजे आचार्य 108 श्री विशुद्धसागर महाराज के परम प्रभावी शिष्य 108 श्री समत्वसागर महाराज  व 108 श्री शीलसागर महाराज का मंगल प्रवेश बोरदा से भवानीमंडी के लिए भैंसोदा रेलवे फाटक पर होगा, साथ ही आचार्य 108 श्री विरागसागर महाराज के परम प्रभावी शिष्य 108 श्री विक्संतसागर महाराज ससंघ 12 पिच्छिधारी  8 मुनिराज व 4 साध्वी माताजी का विहार 5 अप्रैल को प्रात:काल रामगंजमंडी से होगा जिनकी आहारचर्या संधारा में होगी और भवानीमंडी में सम्भावित मंगल प्रवेश रविवार को सुबह होगा। गौरतलब है कि समत्वसागर महाराज गूगल वाले महाराज के नाम से भी जाने जाते है, जो की गूगल कम्पनी में तीन करोड़ का पैकेज छोड़कर जिनदीक्षा धारण कर मुनि बने थे।