बैंक की कार्य प्रणाली व आम लोगों को मिलने वाले फायदे जाने
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। आज संस्कार विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने व्यवसायिक शिक्षा स्किल डेवलपमेंट योजना के तहत बैंक की कार्य प्रणाली जानी। बच्चों ने अध्यापकों के संरक्षण में केनरा बैंक में जाकर बैंक की गतिविधियां देखी। बैंक में किस तरह कार्य होते हैं, कैसे खाते खोले जाते है, कैसे रुपये जमा करने के लिए फॉर्म भरना होता है, किस तरह से पैसा निकाला जाता है आदि सीखा। बैंक प्रबंधक संदीप शर्मा ने बच्चों को सिखाते हुए बताया की बैंक आप ही के पैसे से चलता है और यह आप लोगों की सुविधा के लिए कई तरह के लोन एवं व्यावसायिक मदद करता है बैंक में शिक्षा पर लोन भी मिलता है जब आप बड़े हो जाएंगे और कोई कोर्स करना चाहेंगे जिसकी ट्यूशन फी आपके बजट से ऊपर होगी तो बैंक आपको एजुकेशन लोन देकर पढ़ने में सहायता करेगा साथ ही उन्होंने ग्रामीण कृषक ऋण योजना, मुद्रा योजना बिना जमानत मिलने वाले लोन एवं गोल्ड लोन के बारे में भी अवगत कराया बच्चों ने यह भी जाना की बैंक में कर्मचारी बनने के लिए उन्हें किस तरह की शिक्षा प्राप्त करनी होगी बैंक की महिला कर्मचारियों ने छात्राओं को समझ...