पालिकाध्यक्ष ने किया पट्टा वितरण
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी प्रशासन शहरो के संग अभियान 2021 के अन्तर्गत नगरपालिका झालरापाटन द्वारा आज दिनांक 30.11.2021 को श्रीमति वर्षा मनीष चांदवाड अध्यक्ष नगरपालिका झालरापाटन की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें श्रीमति वर्षा मनीष चांदवाड अध्यक्ष नगरपालिका झालरापाटन द्वारा 22 पट्टे स्टेट ग्राण्ट एक्ट 1961, 10 पट्टे धारा 69 ए के पट्टे तैयार कर आम जन को शिविर मे पट्टे वितरित किये गये साथ ही 01 भवन निर्माण स्वीकृति, 03 जन्म प्रमाण पत्र व 01 विवाह प्रमाण पत्र जारी किये गये। पालिका अध्यक्ष ने बताया कि शिविर के दौरान पट्टाधारको से वार्ता की गई जिसमें पट्टाधारको द्वारा बताया गया कि बहुत समय के बाद उनके कार्य अभियान में हुए व अभियान का लाभ मिला व पट्टा प्राप्त किया गया पट्टा प्राप्त कर लोगो की खुषी का ठिकाना नहीं रहा है। पार्षद नितेश परमार ने बताया की हुकुम चन्द जैन आत्मज रंगलाल जैन निवासी चंदा प्रभु जी की गली काफी वक़्त से पट्टे के लिए प्रयासरत थे जिन्हें शिविर में पट्टा दिया गया। शिविर में अन्य कार्यो जैसे जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह प्