संदेश

नवंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पालिकाध्यक्ष ने किया पट्टा वितरण

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी प्रशासन शहरो के संग अभियान 2021 के अन्तर्गत नगरपालिका झालरापाटन द्वारा आज दिनांक 30.11.2021 को श्रीमति वर्षा मनीष चांदवाड अध्यक्ष नगरपालिका झालरापाटन की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें श्रीमति वर्षा मनीष चांदवाड अध्यक्ष नगरपालिका झालरापाटन द्वारा 22 पट्टे स्टेट ग्राण्ट एक्ट 1961, 10 पट्टे धारा 69 ए के पट्टे तैयार कर आम जन को शिविर मे पट्टे वितरित किये गये साथ ही 01 भवन निर्माण स्वीकृति, 03 जन्म प्रमाण पत्र व 01 विवाह प्रमाण पत्र जारी किये गये। पालिका अध्यक्ष ने बताया कि शिविर के दौरान पट्टाधारको से वार्ता की गई जिसमें पट्टाधारको द्वारा बताया गया कि बहुत समय के बाद उनके कार्य अभियान में हुए व अभियान का लाभ मिला व पट्टा प्राप्त किया गया पट्टा प्राप्त कर लोगो की खुषी का ठिकाना नहीं रहा है। पार्षद नितेश परमार ने बताया की हुकुम चन्द जैन आत्मज रंगलाल जैन निवासी चंदा प्रभु जी की गली काफी वक़्त से पट्टे के लिए प्रयासरत थे जिन्हें शिविर में पट्टा दिया गया। शिविर में अन्य कार्यो जैसे जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह प्

नगर में पहली बार लगी रंगीन इंटरलोकिंग

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा मनीष चाँदवाड़ ने नगर के वार्ड न.15 में अतिरिक्त स्कूल की गली मार्ग पर रंगीन इंटरलोकिंग का कार्य प्रारंभ किया। वार्ड 15 के निवासियों ने खस्ताहाल मार्ग की शिकायत कई बार पालिका में की जिस पर संज्ञान लेते हुए पार्षद नितेश परमार ने इंटरलॉकिंग कार्य प्रारंभ कराया। मंडल महामंत्री दीपक शर्मा व ठेकेदार कौशल गौतम ने इसका निरीक्षण किया। इस कार्य की सभी वार्ड वासियो ने सराहना की व नगरपालिका अध्यक्ष व पार्षद को धन्यवाद दिया। पार्षद नितेश परमार ने बताया की सभी वार्ड वासियो की लम्बे समय से यहाँ रंगीन इंटरलोकिंग की मांग थी। नगरपालिका क्षेत्र मे पहली बार रंगीन इंटरलोकिंग लगाई गयी।

शिविरों में जारी किए भूखण्डों के पट्टे एवं जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालावाड़ 22 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत सोमवार को पंचायत समिति डग की ग्राम पंचायत पारापीपली में आयोजित शिविर में 60 भूखण्डो के पट्टे, 3 जन्म, 1 मृत्यु एवं 2 विवाह प्रमाण पत्र जारी किए गए। एक हैण्डपम्प ठीक कराया गया। पंचायत समिति बकानी की ग्राम पंचायत रटलाई में मनरेगा सॉफ्टवेयर में 1904 मोबाइल नम्बर अपडेट किये गये, 104 भूखण्डो के पट्टे, 4 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए गए। नाम हस्तांतरण/उप विभाजन/पट्टों को पुनवर्ध/भूमि संपरिवर्तन के 19 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। पंचायत समिति खानपुर की ग्राम पंचायत हरिगढ़ में आयोजित शिविर में मनरेगा सॉफ्टवेयर में 674 मोबाइल नम्बर अपडेट किये गये, 70 भूखण्डो के पट्टे, 9 जन्म, 4 मृत्यु तथा 4 विवाह प्रमाण पत्र जारी किये गये। नाम हस्तांतरण/उप विभाजन/पट्टों के पुनवर्ध/भूमि संपरिवर्तन के 2 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इस दौरान 4 हैण्डपम्प ठीक कराए गए।

कुछ घाट सूने, तो कुछ पर रही भीड़

चित्र
 राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। कार्तिक पूर्णिमा पर मोक्षदायिनी चन्द्रभागा पर दीपदान और स्नान की परंपरा रही है। हर साल कार्तिक पूर्णिमा स्नान के साथ कार्तिक मेले का आयोजन होता है जिसमे स्थानीय लोगो के साथ सुदूर गांवो व शहरों से भी लोग खरीदारी व मनोरंजन के लिए आते है। लेकिन पिछले वर्ष कोरोना महामारी के चलते मेले को सरकार द्वारा निरस्त किया गया था। इस साल देश भर में कोविड़ टीकाकरण होने के बाद विभिन्न गतिविधियों की अनुमति के साथ पुष्कर मेले को भी अनुमति दी गयी लेकिन झालरापाटन कार्तिक मेले को इस वर्ष भी अनुमति नही दी गयी। कार्तिक पूर्णिमा पर चन्द्रभागा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को घाट पर नहाने की भी अनुमति नही मिली। घाट पर पुलिस तैनात रही। वहीं दूसरी और श्रद्धालुओं ने स्नान के लिए पचकुइयां घाट की ओर रुख किया। पचकुइयां घाट पर लोगो की तादाद जाती दिखी।

फसल कटाई उपरांत कृषकों द्वारा फसल अवशेषों को जलाने पर होगी कार्यवाही

राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालावाड़। जिले में किसानों द्वारा फसल कटाई के उपरान्त खेत में शेष रहे फसल अवशेषों को खेतों में ही जला दिया जाता हैं अथवा निकटतम ईट भट्टे आदि में जलाने हेतु भेजा जाता है जिससे भूमि एवं वायु प्रदूषण होता है, जो कि क्षेत्र की सूक्ष्म कृषि परिस्थिति तथा मानव स्वास्थ्य के लिये अत्यन्त हानिकारक हैं। मुख्यतः जिले के जिन क्षेत्रों में फसल कटाई कम्बाईन हार्वेस्टर के द्वारा की जाती है, प्रायः उन खेतों में फसल अवशेषों को जलाने का कार्य सामान्यतः माह अक्टूबर-नवम्बर में किया जाता हैं। कृषि विभाग के उप निदेशक सत्येन्द्र पाठक ने बताया कि वर्ष 2021 में झालावाड़ जिले में फसल कटाई उपरान्त फसल अवशेषों को खेत में ही जलाने की प्रवृति की प्रभावी रूप से रोकथाम तथा फसल अवशेषों का उचित प्रबन्धन करने के लिये जिला कलक्टर के निर्देशानुसार खेतों में फसल कटाई पश्चात् फसल अवशेषों को जलाने को सख्ती से रोकने हेतु किसानो से लगातार सम्पर्क किया जाकर उन्हे फसल अवशेषों को न जलाकर इनको खेतों में ही लाभप्रद रूप से काम लेने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निर्देशों एवं फसल अवशेषो

ऑनलाइन सट्टेबाजी पर झालावाड़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, आरोपी गिरफ्त में

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : ऑनलाइन सट्टेबाजी पर झालावाड़ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही दो लाख से ज्यादा नकद रूपये, भारी संख्या में मोबाइल, सिम कार्ड सहित अन्य सामान बरामद,1 महिला सहित 3 को दबोचा झालावाड़ पुलिस की जिला स्पेशल टीम व कोतवाली पुलिस ने रविवार रात ऑनलाइन गैंबलिंग व क्रिकेट सट्टा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। सट्टा संचालक के ऑफिस पर छापेमारी कर 2 लाख से ज्यादा नगदी और अन्य सामान सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने बताया कि ऑनलाइन गेम्बलिंग व क्रिकेट सट्टा की रोकथाम और धरपकड़ के लिए जिले भर में अभियान चलाया जा रहा है। रविवार रात आईपीएस अमित कुमार के सुपर विजन में टीम ने शहर की पॉश कॉलोनी सिविल लाइंस स्थित अग्रवाल सेल्स एजेंसी के ऑफिस पर छापा मारा। पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा संचालित करते परितोष अग्रवाल निवासी मंगलपुरा, झालावाड़, अमजद खान निवासी संजय कॉलोनी, झालावाड़ और कुमारी कल्पना राठौर निवासी देव श्री कॉलोनी, झालरापाटन को गिरफ्तार किया गया। वहीं मुख्य अभियुक्त बद्री निवासी झालरापाटन फरार हो गया। झालरापाटन निवासी बद्री की ओर से अग्रवाल सेल्स एंड सलूश

आधुनिक भारत के निर्माता है नेहरू जी - जिला कलक्टर

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालावाड़। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पं० जवाहर लाल नेहरू जी के जन्मदिवस 14 नवम्बर बाल दिवस का जिला स्तरीय समारोह जिला कलक्टर हरि मोहन मीना की मुख्य आतिथ्य में मिनी सचिवालय के ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ।जिला कलक्टर हरि मोहन मीना ने कहा कि 14 नवम्बर नेहरू जी की जयन्ती के अवसर पर बाल दिवस का आयोजन इसलिए किया जाता है क्योंकि नेहरू जी बच्चों से बहुत स्नेह करते थे और वे बच्चों को भारत के कल के निर्माता की संज्ञा देते थे। उन्होंने कहा कि बच्चों के प्रिय चाचा नेहरू आधुनिक भारत के निर्माता है उन्होंने पंचवर्षीय योजनाओं के माध्यम से भारत के महत्वूण उधोगों एवं सस्थाओं एवं नदी घाटी परियोजनाओं की नींव रख कर भारत को प्रगति के पथ पर अग्रसर किया। बाल दिवस सामारोह की अध्यक्षता कर रही महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की जिला संयोजिका मीनाक्षी चन्द्रावत ने कहा कि नेहरू जी बहुत ही सुलझे हुए सरल एवं सशक्त व्यक्ति थे जिन्होंने महात्मा गांधी के सपनों के भारत को साकार करने में अपना पूरा जीवन लगया दिया। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे नेहरू जी के आदर्

कार्तिक मेला व्यापार संघ के व्यापारियो किया विरोध प्रदर्शन

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। कार्तिक मेला व्यापार संघ के व्यापारियो ने मेला मैदान पर जाकर कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले पशु मेले में व्यापारियों की दुकानें नही लगाए जाने के आदेश पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। सचिव मोहम्मद खालिद ने बताया के  2 साल से कोराना की मार झेल रहे व आर्थिक संकट से जूझ रहे मेला व्यापारी को अभी नई राज्य सरकार की गाइडलाइन से आस जगी है जिसमे हर चीज की छूट दी गई सामाजिक कार्यक्रम, चुनाव, स्कूल, शादी ब्याह, पार्क, जिम, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि को पूरी इजाजत मिली है, फिर मेला व्यापारियों को इजाजत क्यों नही मिल रही है जबकि  झालावाड़ में भी राधारमण मैदान पर दुकानो की प्रशासन द्वारा परमिशन दी है। उसी तरह से झालरापाटन के व्यापारियो को परमिशन दी जाए। प्रदर्शन करने वालो में मेला व्यापार समिति अध्यक्ष मुकेश मंत्री, सचिव मोहम्मद खालिद, संघटन मंत्री दुलीचन्द प्रजापति, कोषाध्यक्ष इमरान अंसारी जेनुल, पंकज कछावा, सत्यनारायण खिंची आबेदीन, मीडिया प्रभारी मोहम्मद कासिम भट्टी, दिनेश गहलोत,सुशीला बाई, राकेश दुलीचन्द चाय वाला, पूनम, शाहरुख, नेमीचंद, लोकेश कुमार आदि शामिल रहे।

प्रशासन गांवों के संग अभियान सम्पन, जिला प्रमुख ने शिविर में ग्रामीणों को दिए पट्टे

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालावाड़। खानपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत मूंडला में प्रशासन गांवो के संग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों के 22 विभाग से सम्बन्धित कार्य मौके पर किये गए।  शिविर में अध्यक्ष उपखंड अधिकारी रामकिशन मीणा, मुख्य अतिथि जिला प्रमुख श्रीमति प्रेमबाई दांगी व क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र नागर रहे। शिविर में 12 मकान पट्टे, 4 नवीनीकरण पट्टे, 2 विवाह प्रमाण पत्र, 2 जन्म प्रमाण पत्र, 3 मुर्त्यु प्रमाण पत्र, ग्रामीणों को दिए गए। साथ ही आंगनबाड़ी विभाग द्वारा अन्नप्रशान के अंतर्गत एक महिला की गोद भराई कार्यक्रम किया गया। तथा शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मुंडला के खेल मैदान का सीमा ज्ञान के लिए शिविर प्रभारी को आवेदन प्रस्तुत किया गया।  इस दौरान शिविर में पूर्व उपजिला प्रमुख भागचंद दांगी, प्रधान शीला शर्मा, जिला परिषद् सदस्य राजेश बाई, जनपद गुमानीशंकर नागर, सरपंच अर्चना नागर, उपसरपंच महावीर नागर, ब्लॉक विकास अधिकारी भानुप्रताप सिंह, तहसीलदार महोदय, ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद गौड़, पवन कुमार, नरेंद्र शर्मा, हितेश शर्मा व समस्त पंचायत सहायक और राजस्थान सर

पेवर्ल्ड ने की अपने मेगा मानसून धमाके की शानदार शुरुआत

चित्र
राज की बातें/विजय शर्मा: (संकलन- हरद्वारी जांगिड़) पेवर्ल्ड भारत की ग्रामीण और शहरी  सहायता प्रदान करने वाली वित्तीय सेवाएं प्रदान करने में अग्रणी कंपनी है। पेवर्ल्ड ने अपनी एक तरफ की मेगा मानसून धमाका योजना का शानदार समापन किया। योजना भारत में छोटे पैमाने के खुदरा विक्रेताओं के सपनों को सच करने के लिए शुरू की गई थी। पेवर्ल्ड धमाका स्कीम की मदद से कंपनी भारत की पहली कंपनी बनी है, जिसमें पूरे भारत में 500000 से अधिक खुदरा विक्रेता उनके अपने नेटवर्क के कार और मोबाइल बाइक, एलईडी टीवी जैसे बंपर ऑफर देने की प्रक्रिया शुरू की। 1 जुलाई से 30 सितंबर 2021 तक चलने वाली मेगा मानसून योजना में भारत में खुदरा विक्रेताओं में महत्वपूर्ण योगदान दीया। यह खुदरा विक्रेता मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद थे। पेवर्ल्ड का लक्ष्य खुदरा विक्रेताओं को आकर्षक मार्जिन और पुरस्कार अर्जित करने और पूरे समुदाय को एक साथ रखने के लिए प्रमाणिक मंच देना है। इस योजना के दौरान किसी भी सेवा के द्वारा प्राप्त उचित मासिक बिक्री 10 करोड से अधिक थी और विजेताओं ने खुदरा  पुरस्कार रूप में मारुति ब्रेजा, मारुति कार अल्टो, म