संदेश

अक्तूबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राष्ट्रीय गुर्जर इतिहास शोध संस्थान के जिलाध्यक्ष बनें देवकरण गुर्जर

चित्र
राज की बातें / जयंत पोरवाल : झालरापाटन। राष्ट्रीय गुर्जर इतिहास साहित्य एवं भाषा शोध संस्थान के द्वारा बुधवार को होटल विशाल पैलेस में सर्वसम्मति से जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ईसम सिंह चौधरी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहनलाल वर्मा,महासचिव शैतानसिंह गुर्जर की सहमति से संरक्षक पद बजरंगलाल गुर्जर,डॉ.सज्जन पोसवाल,राजाराम गुर्जर,भवानीशंकर गुर्जर,रामनारायण को मनोनीत किया गया। इसके साथ ही जिलाध्यक्ष पद पर देवकरण गुर्जर,मंत्री लक्ष्मण गुर्जर,प्रवक्ता रामलाल गुर्जर,कार्यकारिणी सदस्य हरिसिंह गुर्जर,तूफान गुर्जर,बालठाकरे, बाबूलाल गुर्जर,भगीरथ चौहान,राधेश्याम गुर्जर को मनोनीत किया गया। इस दौरान बैठक में गुर्जर इतिहास विषयक संगोष्टि पर विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर,पूर्व प्रधान मंन्नालाल गुर्जर,डॉ.प्रभु चौधरी,डॉ.बीएल गोचर,डॉ.रचना नंदिनी,डॉ.हंसराज नागर,प्रोफेसर फूलसिंह,छीतरलाल कसाना समेत अन्य मौजूद रहे।

सविता गुप्ता बनी पोरवाल महिला मंडल अध्यक्ष

चित्र
राज की बातें / जयंत पोरवाल : झालरापाटन। शनिवार रात्रि को पोरवाल समाज महिला मंडल की बैठक रणछोड़ जी के मंदिर में संपन्न हुई जिसमें महिला मंडल के अध्यक्ष का निर्वाचन हुआ। राधा धनोतिया एवं नीलम गुप्ता ने सबसे सक्रिय महिला सविता जगदीश गुप्ता के नाम का प्रस्ताव अध्यक्ष पद के लिए रखा। जिसमें सभी उपस्थित महिलाओं द्वारा समर्थन करके हाथ खड़े कर सर्वसम्मति से सविता जगदीश गुप्ता को महिला मंडल  पोरवाल समाज का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सविता गुप्ता ने कहा कि समाज में महिलाओं का स्थान बड़े, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को बुलंद करते हुए महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य करेंगे। समाज में महिलाओं का सम्मान बड़े तथा सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

सूचना प्रौद्योगिकी के अंतर्गत सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर कोर्स का शुभारंभ

चित्र
राज की बातें / विजय शर्मा : झालरापाटन। सूचना प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाओं के अंतर्गत शुक्रवार को ओम कंप्यूटर संस्थान पर जन शिक्षण संस्थान झालावाड़ द्वारा संचालित सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर का प्रशिक्षण कोर्स शुरू किया गया। मुख्य अतिथि व्यापार संघ सचिव जयंत पोरवाल ने दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर कोर्स का शुभारंभ किया। कार्यक्रम अधिकारी रणवीर सिंह ने बताया कि सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर का कोर्स से विद्यार्थियों को कौशल विकास में सहयता मिलेगी। सरकार समय-समय पर इस तरह की योजनाओं के जरिए विद्यार्थियों को कंप्यूटर साक्षरता मैं अग्रणी करने का कार्य कर रही है। मास्टर ट्रेनर विकास चौरसिया ने बताया कि आईटीईएस के अंतर्गत संचालित यह कंप्यूटर कोर्स 120 दिन का रहेगा। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा सभी पंजीकृत विद्यार्थियों को निशुल्क रजिस्टर और पेन वितरित किया गया।

किसानों को फसल खराबे का जल्द मुआवजा दे सरकार– वसुंधरा राजे

चित्र
 राज की बातें / जयंत पोरवाल: झालरापाटन। पूर्व मुख्यमंत्री राजे के एक दिवसीय झालावाड़ दौरे के दौरान फसल खराबे का हवाई सर्वेक्षण किया और स्थानीय अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली।हवाई सर्वेक्षण के बाद पूर्व मुख्यमंत्री राजे डाक बंगला पहुंची जहां पर पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि जिले में किसानों की हालत बहुत खराब है। अतिवृष्टि के कारण फसलों को बहुत नुकसान हुआ है। मीडिया से फसल खराबे से आहत होने के कारण सुनेल क्षेत्र में एक किसान के आत्महत्या करने की भी खबर मिली है। सरकार ने किसानों को 72 घंटे के अंदर अपने फसल खराबे की रिपोर्ट ऑनलाइन दर्ज कराने के लिए सूचना जारी की लेकिन ऐसे कई किसान है जो ऑनलाइन सूचना दर्ज करने में जानकारी के अभाव में असमर्थ है। सरकार को जल्द से जल्द किसानों को फसल खराबे का मुआवजा देना चाहिए।

जनाना अस्पताल में भर्ती महिला मरीज के प्लेट्लेट्स के लिए टीम मंजुश्री स्नेह संस्थान ने जुटाए रुपये

चित्र
 राज की बातें/विजय शर्मा: झालावाड - झालावाड हीरा कंवर बा महिला चिकित्सालय में भर्ती   गर्भवती महिला की हालत बहुत नाजुक थी और उसे लगातार रक्त स्त्राव हो रहा था।  महिला के पति को जब टीम मंजुश्री संस्थान के बारे में पता लगा तो उसने टीम के  सदस्यों से संपर्क किया ।  टीम के सदस्यों से बताया कि मरीज के पति के पास आधार कार्ड के अलावा और कोई दस्तावेज मौजूद नही थे जिससे एसआरजी अस्पताल में निःशुल्क एसडीपी की व्यवस्था हो सके, महिला की स्थिति अत्यधिक नाजुक होने से शीघ्र ही एसडीपी रक्तवीर नरेंद्र सांसना (चोला मंडलम फाइनेंस कंपनी) को बुलाकर प्लेट्लेट्स डोनेट करवाई। महिला के पति सुमन सिंह ने बताया कि वो 200 रुपए रोज़ में मजदूरी करता है उसके अलावा परिवार में कमाने वाला कोई नही है, 9 माह से पत्नी की दवाई व जांच के खर्चे में पैसे की तंगी बनी हुई है। पति की हालत जान टीम के सदस्यों ने  संस्थान के ऑफिसियल ग्रुप में महिला के मदद की गुहार लगाते हुए कुछ ही देर में दानदाताओ की मदद से 9572  रुपयों की व्यवस्था की ।

दुर्गाष्टमी के पर्व पर सेवा भारती समिति झालावाड़ ने 151कन्याओ का किया पूजन

चित्र
राज की बातें / जयंत पोरवाल : झालरापाटन। सेवा भारती झालावाड़ का सामूहिक कन्या पूजन कार्यक्रम खेड़ापति बालाजी झालरापाटन पर सम्पन्न हुआ। जिसके मुख्य वक्ता मुकेश मंत्री रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष झालरापाटन वर्षा जैन व झालावाड़ नगर परिषद के सभापति प्रदीप सिंह ने की। मुख्य अतिथि राज राजेश्वर मंदिर समिति झालावाड़ से कृष्ण राज रहे, विशिष्ट अतिथि पुखराज जैन, बजरंग गुजर, मनीष चाँदवाड, सूर्य प्रकाश माहेश्वरी, पंकज वैष्णव पार्षद,अंशुल पंवार, मनोज शर्मा वकील, ललित जैन, हरिप्रसाद, जोधराज,मुकेश खंडेलवाल, राजू शर्मा रहे। सेवा भारती समिति के संरक्षक कुलदीप अरोड़ा, प्रकल्प प्रमुख दुलीचंद, जिला मंत्री आनंद गौतम, सदस्य अंकुर नैयर, रामेश्वर क्षृगीं रहे। अंत में सभी अथितियों ने सभी 151 दुर्गा स्वरूपा कन्याओ का तिलक लगाकर पैर धोकर सामूहिक पूजन किया। यह जानकारी सेवा भारती समिति के जिला मंत्री आनंद गौतम ने दी, साथ में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

सोलो एंड ग्रुप डांस में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

चित्र
 राज की बातें / जयंत पोरवाल : झालरापाटन। शहर के सेंट जोंस सीनियर सैकंडरी स्कूल में कल्चरल एक्टिविटी के तहत शनिवार को सोलो एंड ग्रुप डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके अन्तर्गत जुनियर वर्ग से लेकर सीनियर वर्ग के छात्राओं  ने भाग लिया। प्रतियोगिता छात्रा स्वास्तिका कटारिया ने शिव तांडव नृत्य कर समारोह को भव्य बना दिया। एडमिनिस्ट्रेशन इंचार्ज निशा रावल ने बताया कि बच्चों को प्रतिभा दिखाकर आगे बढ़ने का मौका मिलना चाहिए, इसके लिए ही प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।  प्रतियोगिता संयोजक सावित्री विजयवर्गीय ने बताया कि प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। विजेता छात्र छात्राओं को वार्षिकोत्सव में सम्मानित किया जाएगा। निर्णायक अनिता शौरी, निहारिका जैन, हिमांशी चंद्रावत रही। कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र भटनागर ने किया। इस मौके पर सहसंयोजक गरिमा राठौर, परमानंद चौरसिया, रिंकू राठौर, संजय शर्मा, कृष्णा गोस्वामी, प्रेमलता राठौर, शैबी नाज, फिरोज हुसैन उपस्थित रहे।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के जन्मदिन पर की गोसेवा

चित्र
राज की बातें / जयंत पोरवाल : झालरापाटन।  राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जन्मदिन के उपलक्ष में आज कांग्रेस जिलाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह गुर्जर के निर्देश पर झालरापाटन द्वारकाधीश स्तिथ गौशाला में गायों को चारा खिलाया गया व इंद्रा रसोई में 300 व्यक्तियों को निशुल्क भोजन कराया गया । कार्यक्रम में उपस्थित रहे कांग्रेस नेता अम्बेश मीणा सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष नवीन मेघवाल पार्षद रिजवान अहमद, शेलेन्द्र जैन, बालचंद रावल, विक्रम डागर , नरेंद्र राठौर प्रिंस, मोहम्मद खालिद, मोहम्मद कासिम भाटी, अंकित जैन, ब्रजेश सैन ,विक्की सक्सेना, शोभाराम ,राकेश पंडित ,शानू पंडित हेमंत शर्मा रामदयाल मेघवाल, रंजीत सिंह ,सलीम भाई ,इत्यादि कांग्रेस कार्यकर्ताओं मौजूद रहे ।