संदेश

मार्च, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मतदाता 12 वैकल्पिक दस्तावेज से भी कर सकेंगे मतदान

राज की बातें / जयंत पोरवाल : झालावाड़। आगामी 26 अप्रैल 2024 को जिले में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान होना है। मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी परेशानी के कर सकें, इसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार यदि किसी वोटर का नाम मतदाता सूची में दर्ज है, लेकिन उसके पास किसी वजह से निर्वाचक फोटो पहचान पत्र उपलब्ध नहीं है तो भी वह वैकल्पिक पहचान दस्तावेज दिखाकर मताधिकार का उपयोग कर सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि जो मतदाता निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान दस्तावेजों में से कोई एक दिखाना होगा। उन्होंने बताया कि 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान दस्तावेजों में आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, केंद्र व राज्य सरकार, पीएसयू, सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक व डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत आ

खाद्य सुरक्षा विभाग ने लगाया फोस्टेक प्रशिक्षण शिविर

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। सुभाष नगर स्थित कुष्मांडा माता मंदिर में गुरुवार दोपहर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण विभाग और एफएसएसएआई द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के समस्त खाद्य पदार्थ व्यापारी, किराना व्यापारी और मिठाई विक्रेता मौजूद रहे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरुण सक्सेना ने बताया कि सरकार की 100 दिवसीय कार्ययोजना के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा विभाग और दिल्ली एफएसएसएआई संयुक्त रूप से जागरूकता और प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। दिल्ली से आई ट्रेनर ईस्मिता औदीच्य ने खाद्य कारोबारियो को प्रशिक्षण दिया और होली के पर्व में दौरान बिना मिलावट के खाद्य पदार्थों के बेचान के लिए जागरूक किया। मिठाई पर एक्सपायरी की तारीख लिखने की भी समझाइश की। छोटे व्यापारियों पर कार्रवाई करने और बड़े व्यापारियों को छोड़ने के सवाल पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरुण सक्सेना ने बताया कि जिन व्यापारियों का सालाना टर्नओवर 12 लाख से अधिक है उन्हें लाइसेंस बनाना पड़ता है और इससे कम टर्नओवर पर सिर्फ 100 रु. प्रतिवर्ष शुल्क वाला रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है। अगर प्राप्त सेम्पल में मिलावट पाई जाती है तो नि

प्रोजेक्ट तिलहन आत्मनिर्भर के अंतर्गत निशुल्क तेल जांच वेन को दिखाई हरी झंडी

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: प्रोजेक्ट तिलहन आत्मनिर्भर के अंतर्गत निशुल्क तेल जांच वेन को दिखाई हरी झंडी झालरापाटन। संबोधी फाउंडेशन द्वारा संचालित एवम् कोर्टेवा द्वारा वित पोषित प्रोजेक्ट तिलहन आत्मनिर्भर के अन्तर्गत गुरुवार को सुबह 11 बजे महाराजा हरीशचंद्र कृषि उपज मंडी झालरापाटन से निःशुल्क तेल जांच वैन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। प्रोजेक्ट समन्यक मनोज कुमार ने बताया की सरसों उत्पादक किसानों के लिए ये एक रामबाण साबित होगी। जिससे किसान अपनी सरसों की फसल में उपस्थित तेल की मात्रा के आधार पर अपनी सरसों को बेच सकेंगे जिससे उन्हें लाभ मिलेगा साथ ही किसानों को उत्तम बीज और लोकल बीज में तेल की मात्रा में आने वाले अंतर का पता लगाने में भी मदद मिलेगी। इस दौरान मंडी कर्मचारी, व्यापार संघ के सदस्य एवम संस्थान के कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके द्वारा लगभग 50 से ज्यादा किसानों की सरसों में तेल की जांच की गई। जिनमे 36% से लेकर 42.33% तक तेल की मात्रा पाई गई।

विशाल रक्तदान शिविर 23 मार्च को

विशाल रक्तदान शिविर 23 मार्च को झालरापाटन। सेवा भारती झालावाड़ के तत्वावधान में सम्पन्न हुई, बैठक में 23 मार्च शाहिद दिवस के अवसर पर शहीदों को समर्पित करते हुए एक विशाल रक्तदान शिविर के आयोजन का निर्णय हुआ।बैठक सेवा गीत व समरसता मंत्र से प्रारम्भ की गई। बैठक मे रक्तदान शिविर की व्यवस्था कार्यकर्त्ताओ को दी गई व 300 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया। रक्तदान शिविर के बैनर व पोस्टर सभी कार्यकर्त्ताओ को देकर जिम्मेदारी दी गयी। रक्तदान शिविर 23 मार्च शनिवार को माणकचंद डिस्पेंसरी, शांतिनाथ मंदिर मार्ग, झालरापाटन पर आयोजित किया जाएगा।

जिले में बनाए 16 सहायक मतदान केन्द्र

राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालावाड़। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिले में 1450 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केन्द्रों पर सहायक मतदान केन्द्र स्थापित किए जाने के प्रस्ताव को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। निर्वाचन विभाग के आदेशानुसार विधानसभा क्षेत्र झालरापाटन में मूल 296 मतदान केन्द्रों के साथ 11 सहायक मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र खानपुर में 272 मतदान केन्द्रों के साथ 2 सहायक मतदान केन्द्र तथा विधानसभा क्षेत्र मनोहरथाना में मूल 283 मतदान केन्द्रों के साथ 3 सहायक मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। वहीं विधानसभा क्षेत्र डग में 280 मूल मतदान केन्द्र हैं। इस प्रकार जिले की चारों विधानसभाओं में अब कुल 1147 मतदान केन्द्र हो गए हैं जिनमें से 1131 मूल मतदान केन्द्र एवं 16 सहायक मतदान केन्द्र हैं। यह होंगे सहायक मतदान केन्द्र विधानसभा क्षेत्र झालरापाटन में भाग संख्या 12, 15, 21, 22, 23, 24, 38, 44, 65, 72 एवं 74, विधानसभा क्षेत्र खानपुर में भाग संख्या 184 व 185 तथा विधानसभा क्षेत्र मनोहरथाना में भाग संख्या 20, 28 एवं 56 को सहायक मतदान केन्द्र बनाया गया है।

कोटा स्टोन एसोसिएशन की आमसभा में हुए अहम निर्णय

चित्र
राज की बातें/ जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। झालरापाटन के ग्रोथ सेंटर में कोटा स्टोन असोसिएशन के गत 15 वर्षों से चुनाव नहीं हुए। कोटा स्टोन असोसिएशन के सदस्यों ने गत दिनों अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा को ज्ञापन देकर चुनाव कराने की मांग की थी। असोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि 2 वर्ष में चुनाव कराने का प्रावधान है लेकिन कई वर्षों से चुनाव नही होने से वार्षिक लेखा जोखा भी नही दिया गया और ना ही सालाना आमसभा का आयोजन हुआ। सचिव को भी बिना सर्वसम्मति के बदल दिया गया। अतः सदस्यों ने 10 मार्च रविवार को आमसभा का आयोजन रखा गया जिसमे अहम निर्णय हुए जिसमे 15 मार्च से 31 मार्च तक नए सदस्य बनाए जाएंगे। सर्व सहमति से 30 अप्रैल को अध्यक्ष पद का चुनाव कराने का निर्णय लिया गया। 7 अप्रैल के एसोसिएशन भवन का उद्घाटन किया जाएगा। संचालन पीयूष माहेश्वरी ने किया। गोपाल गुर्जर ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों का स्वागत किया। आमसभा में कोटा स्टोन के सभी व्यापारी उपस्थित रहे।

कोटा स्टोन एसोसिएशन की आमसभा 10 मार्च को

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। झालरापाटन के ग्रोथ सेंटर में कोटा स्टोन असोसिएशन के गत 15 वर्षों से चुनाव नहीं हुए। कोटा स्टोन असोसिएशन के सदस्यों ने गत दिनों अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा को ज्ञापन देकर चुनाव कराने की मांग की थी। असोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि 2 वर्ष में चुनाव कराने का प्रावधान है लेकिन कई वर्षों से चुनाव नही होने से वार्षिक लेखा जोखा भी नही दिया गया और ना ही सालाना आमसभा का आयोजन हुआ। सचिव को भी बिना सर्वसम्मति के बदल दिया गया। अतः सदस्यों ने 10 मार्च रविवार को आमसभा का आयोजन रखा है जिसमे अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी। रजनीश जैन, पियूष माहेश्वरी, समकित बड़जात्या, बंटी चेलावत, मनीष गुप्ता, रवि मंगल, अशरफ भाई, विशाल गुप्ता, अमित सेठिया, आकिब भाई, बंटी अग्रवाल, जेपी मंत्री सहित कई सदस्य मौजूद रहे।