संदेश

अक्तूबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

12 से 20 नवम्बर तक आयोजित होगा श्री चन्द्रभागा (कार्तिक) पशु मेला

चित्र
 राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालावाड़। राज्य स्तरीय श्री चन्द्रभागा (कार्तिक) पशु मेला आगामी 12 से 20 नवम्बर तक मेला मैदान झालरापाटन में आयोजित किया जाएगा।  पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. टी.ए. बन्सोड ने बताया कि मेला कार्यालय एवं भण्डार की स्थापना 5 नवम्बर को, दुकानों हेतु प्लॉट की नीलामी 06 से 11 नवम्बर तक, टोलटैक्स वसूली 11 नवम्बर से, मेला चौकियों की स्थापना 11 नवम्बर से, प्रदर्शनी 12 नवम्बर से आयोजित होगी। वहीं मेला उद्घाटन समारोह 12 नवम्बर को प्रातः 9.30 बजे आयोजित होगा। इसके अतिरिक्त किराया वसूली 13 नवम्बर से, संास्कृतिक कार्यक्रम 14 से 16 नवम्बर तक, सफेद चिट्ठी (पशु क्रय-विक्रय पर्ची) प्रारम्भ 15 नवम्बर से, पशु प्रतियोगिता 15 से 16 नवम्बर तक, रवन्ना प्रारम्भ 16 नवम्बर से तथा पारितोषिक वितरण 16 नवम्बर को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 20 नवम्बर को पशुपालन विभाग की मेला अवधि समाप्त होने के उपरान्त नगर पालिका झालरापाटन मेला समिति द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार 15 जनवरी 2025 तक मेला व्यवस्था संभालेगी। जिसके पश्चात मेला स्थल पर लगने वाली समस्त दुकानों को हटाना अनिवार्य होगा। यदि किस

450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, जानिए क्या करना होगा और किन्हें मिलेगा ?

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालावाड़। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी परिवारों को एलपीजी गैस सिलेण्डर 450 रुपए में प्राप्त करने हेतु एनएफएसए राशन कार्ड के सभी सदस्यों के आधार एवं परिवार में उपलब्ध समस्त एलपीजी आईडी की सीडिंग करवाना अनिवार्य हैै। जिला रसद अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि उचित मूल्य दुकानों पर गेहू वितरण कार्य 05 नवम्बर से 30 नवम्बर तक किया जाएगा। इस अवधि के दौरान उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा दुकान स्तर से पॉस मशीन के माध्यम से प्रत्येक एनएफएसए परिवार के शेष सदस्यों के आधार नम्बर की सीडिंग, ईकेवाईसी तथा परिवार के सदस्यों के नाम समस्त एलपीजी आईडी की सीडिंग की जाएगी।   सभी उपभोक्ता उक्त अवधि में सम्बन्धित उचित मूल्य दुकान पर जाकर शेष सदस्यों के आधार नम्बर की सीडिंग, ईकेवाईसी तथा परिवार के सदस्यों के नाम समस्त एलपीजी आईडी की सीडिंग करवा कर ही राशन प्राप्त करें। सभी उपभोक्ता राशन प्राप्ति के समय अपने साथ 17 अंकों की एलपीजी आईडी नम्बर, आधार कार्ड, जनआधार कार्ड एवं राशन कार्ड साथ लेकर जाएं।

मिट्टी से बने दीयों के उपयोग को करें प्रोत्साहित - जिला कलक्टर

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालावाड़। दीपावली पर्व को देखते हुए कुम्हार समाज एवं जिले के ग्रामीणों द्वारा मिट्टी के दीये बनाए जाते हैं तथा मिट्टी के दीयों को दीपावली के त्यौहार पर विक्रय हेतु लाया जाता है। जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ द्वारा संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि मिट्टी के बने दीयों को बढ़ावा दिए जाने हेतु दीयों के विक्रय के लिए बाजारों में आने वाले कुम्हारों एवं ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका पूर्ण रूप से ध्यान रखा जाए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायत क्षेत्रों में इन लोगों से कर वसूली नहीं की जाए। साथ ही मिट्टी के दीयो के उपयोग को प्रोत्साहित किया जाए।

राजकीय भूमि नामान्तरण परामर्श समिति की बैठक हुई आयोजित

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालावाड़। राजकीय भूमि नामान्तरण परामर्श समिति की बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में राज्य सरकार के निर्देशानुसार सरकारी खातों में दर्ज भूमियों के संबंध में ई-धरती पोर्टल पर नामान्तरण दर्ज किए जाने से पूर्व ऐसे प्रकरणों को राजकीय भूमि नामान्तरण परामर्श समिति के समक्ष रखकर चर्चा की गई। इस दौरान सरकारी भूमि से संबंधित नामान्तरण दर्ज किए जाने की अभिशंषा एवं अपील व नो अपील के संबंध में समिति द्वारा निर्णय लिया गया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा, उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ अभिषेक चारण सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

नल जल मित्र चयन मामले में खारपाकलां के ग्रामीणों ने लगाया धांधली का आरोप

राज की बातें झालावाड़/बकानी। नल जल मित्र चयन मामले में पिडावा उपखंड की ग्राम पंचायत खारपाकलां के ग्रामीणों ने लगाया धांधली का आरोप।  पंचायत समिति कार्यालय सुनेल पहुंचकर ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर नल जल मित्र योजना में चयन मामले में धांधली का आरोप लगाया है। ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत खारपाकलां में 2 अक्टूबर को ग्राम सभा में नल जल मित्र का चयन करना था, इसके लिए जब ग्राम विकास अधिकारी से पूछा तो मना कर दिया गया। 14 अक्टूबर को नल जल मित्र के लिए आवेदन लिए गए। ग्रामीणों ने आवेदन भी दिए उसके बावजूद ग्राम विकास अधिकारी व सरपंच द्वारा मनमानी कर उनके चहेते व्यक्ति का चयन कर दिया गया। नल जल मित्र के लिए 17 आवेदन आएं थे, जिनमें से या तो प्रतिशत के आधार पर या लॉटरी के आधार पर चयन करना था। इस मनमानी मामले में कार्रवाई की मांग ग्रामीणों ने की है।ज्ञापन देने वालो में वार्ड पंच मंजू बाई गुर्जर,ज्ञान सिंह गुर्जर,प्रदीप कुमार,मनोज हरिजन आदि शामिल रहे है। ग्राम पंचायत पर खड़े होते सवालियां निशान पिडावा उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत खारपाकलां में नल जल मित्र का चयन करना था। ग्राम सभा में अभ्यर्थी आवेदन

सरकार बदलने के साथ ही जल्द वक्फ बोर्ड बदल सकता है सदर

चित्र
राज की बातें झालावाड़/बकानी। मिट्ठे महाबली सरकार गाग़रोन में हर वर्ष आयोजित होने वाले उर्स के लिए वक्फ बोर्ड द्वारा सदर की नियुक्ति की जाती है। देखने में आता है की जिस पार्टी की राज्य में सरकार होती उसी पार्टी से जुड़े लोगों को सदर पद के लिए तरजीह दी जाती है। आपको बता दे की यहां के सदर बनने वालो की एक लंबी लिस्ट होती है, क्योंकि यहां का उर्स पूरे देश में ख्याति प्राप्त है। ऐसे में राज्य में भाजपा की सरकार है तो कुल मिलाकर जल्द किसी भाजपा से जुड़े पदाधिकारी को गागरोन उर्स सदर की कमान मिल सकती है। सूत्रों की माने तो इसके लिए लॉबिंग भी शुरू हो गई है। वही जानकारों की माने तो जिसका क्रिमिनल रिकॉर्ड हो वो इस पद के लिए योग्य नहीं है।

हिट एंड रन दुर्घटना स्कीम के संबंध में बैठक आयोजित

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालावाड़। शशि गजराना सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झालावाड़ की अध्यक्षता में सोमवार को हिट एण्ड रन दुर्घटना स्कीम के तहत बैठक आयोजित की गई।  सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली मे विचाराधीन याचिका संख्या 2012 के W.P.(c) No. 295. राजसीकरण वर्सेज यूनियन ऑफ इंडिया में पारित आदेष की पालना में समिति का गठन किया गया हैं। बैठक में वर्ष 2023 एवं 2024 में हिट एण्ड रन (अज्ञात वाहन से टक्कर मारकर भागना) के लम्बित प्रकरणो ंके सम्बन्ध मे चर्चा की गई एवं उपस्थित सदस्यगण को निर्दषित किया गया कि ऐसे प्रकरण जिनमें पीडित द्वारा प्रतिकर हेतु दावा प्रस्तुत नही किया गया हैं का दावा अविलम्ब सम्बन्धित क्लेम इन्क्वायरी ऑफिसर को प्रेषित करवाया जावें। उक्त योजना में अज्ञात वाहन से होने वाली दुर्घटनाऐं सम्मिलित की जाती हैं। जिसमें मृतकों के लिए 2 लाख रूपये एवं घायलों के लिए 50 हजार रुपये मुआवजा निर्धारित किया गया है।  बैठक में अभिषेक चारण, उपखण्ड अधिकारी, कैलाष चन्द जाट, पुलिस उप अधीक्षक महिला अपराध एवं अनुसंधान सैल झालावाड़ उपस्थित रहें।

जब अवार्ड लेने असली सरपंच आई तो अवार्ड देने वाली जिला प्रमुख भी असली होना चाहिए

चित्र
राज की बातें बकानी। सोशल मीडिया पर एक मैसेज चल रहा जिसमें लिखा कि जिला स्वच्छता अवार्ड 2024 कार्यक्रम में "जब अवार्ड लेने असली सरपंच आई है। तो देने में भी असली जिला प्रमुख को आना चाहिए था।" कहने का मतलब रिश्तेदार कोई और उनकी जगह ना आकर खुद जिला प्रमुख कार्यक्रम में अवार्ड देने आती। आपको बता दे कि पंचायत समिति बकानी की ग्राम पंचायत बड़बड़ की सरपंच सुनीता शर्मा झालावाड़ में सम्मानित हुई जो खुद जाकर अवार्ड लेने गई अगर वो चाहती तो वो भी किसी रिश्तेदार को भेज सकती थी। राज्य के मुखिया भजनलाल शर्मा जो महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 50 फीसदी आरक्षण दे रहे है। वही झालावाड़ की तस्वीर विचलित करने वाली है। वही आपको बता दे कि जब इस बारे में कार्यक्रम में पहुंचे जिला प्रमुख प्रेम बाई दांगी के भाई जो जिले के आला अधिकारियों व विधायक गोविंद रानीपुरिया के साथ अवार्ड दे रहे उनसे जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि वो पूर्व उप जिला प्रमुख है।वही जिला प्रमुख प्रेम बाई दांगी के कार्यक्रम में नहीं पहुंचने का कारण बताया की वो हॉस्पिटल में एडमिट थी। हालांकि कार्यक्रम जिला परिषद में आयोजित हुआ था।

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धासुमन अर्पित किए

चित्र
राज की  बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर संस्कार विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शास्त्रीजी का जन्मदिन मनाया गया। संस्था निदेशक अवनींद्र व्यास ने बताया कि 2 अक्टूबर 1904 को भारत में एक अनमोल रत्न पैदा हुआ, जिसने अपने कार्यों, निर्णय और दबंगता से दुनिया में अपना नाम सार्थक किया। वह भारत माता के लाल थे, अदम्य साहसी व बहादुर थे। 1965 का युद्ध यादगार युद्ध था जब भारत का एक छोटा से कद का प्रधानमंत्री लाहौर पाकिस्तान में सेना के विमान से जा उतरा। अमेरिका जैसे देश ने आंखें दिखाई और अनाज आपूर्ति करने में व्यवधान डाला तो लोगों से एक दिन व्रत रखकर अनाज बचाकर अमेरिका को मुंहतोड़ जवाब दिया। उनके ज्ञान और जनता से सीधे संपर्क का नतीजा था कि वह एक दिन भारत के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्रीयो में शामिल हुए। प्रधानाचार्य सूरज प्रकाश शर्मा, चंद्रप्रकाश, बृजमोहन, हरिश शर्मा, हितेश प्रजापति ने भी लाल बहादुर शास्त्री के बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक के अनेक प्रेरक प्रसंग सुना कर बताया कि कैसे गरीब परिवार में पैदा हुआ गरीबी से जीवन बसर करता हुआ पढ़ाई करके प्रधानम