12 से 20 नवम्बर तक आयोजित होगा श्री चन्द्रभागा (कार्तिक) पशु मेला
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालावाड़। राज्य स्तरीय श्री चन्द्रभागा (कार्तिक) पशु मेला आगामी 12 से 20 नवम्बर तक मेला मैदान झालरापाटन में आयोजित किया जाएगा। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. टी.ए. बन्सोड ने बताया कि मेला कार्यालय एवं भण्डार की स्थापना 5 नवम्बर को, दुकानों हेतु प्लॉट की नीलामी 06 से 11 नवम्बर तक, टोलटैक्स वसूली 11 नवम्बर से, मेला चौकियों की स्थापना 11 नवम्बर से, प्रदर्शनी 12 नवम्बर से आयोजित होगी। वहीं मेला उद्घाटन समारोह 12 नवम्बर को प्रातः 9.30 बजे आयोजित होगा। इसके अतिरिक्त किराया वसूली 13 नवम्बर से, संास्कृतिक कार्यक्रम 14 से 16 नवम्बर तक, सफेद चिट्ठी (पशु क्रय-विक्रय पर्ची) प्रारम्भ 15 नवम्बर से, पशु प्रतियोगिता 15 से 16 नवम्बर तक, रवन्ना प्रारम्भ 16 नवम्बर से तथा पारितोषिक वितरण 16 नवम्बर को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 20 नवम्बर को पशुपालन विभाग की मेला अवधि समाप्त होने के उपरान्त नगर पालिका झालरापाटन मेला समिति द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार 15 जनवरी 2025 तक मेला व्यवस्था संभालेगी। जिसके पश्चात मेला स्थल पर लगने वाली समस्त दुकानों को हटाना अनिवार्य होगा। यदि किस