संविधान दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालावाड़। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार दिनांक 26.11.2024 को संविधान दिवस के अवसर पर महिला शिक्षण विहार झालावाड़ में विधिक जागरूकता कार्यक्रम/शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शशि गजराना सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश) झालावाड़ ने बताया कि आज 26 नवम्बर को संविधान दिवस मनाया जाता है इसी के साथ आज न्याय दिवस भी हैं। भारत गणराज्य का संविधान 26 नवम्बर 1949 को बनकर तैयार हुआ था एवं 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ। डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर भारतीय संविधान के निर्माता प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे। हमें संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के देश के प्रति महान योगदान को कभी नही भूलना चाहिए। शशि गजराना ने यह भी बताया कि भारत के संविधान में मौलिक अधिकारों के संबंध में प्रावधान किए गए हैं, साथ ही मूल कर्तव्य भी बताए गए हैं। जहां कोई व्यक्ति अपने कर्तव्य पालन के लिए सजग रहता है तो दूसरे व्यक्तियों के अधिकार अपने आप ही संरक्षित हो जाते हैं। संविधान हमारा स्वाभिमान हैं यह हमें आजाद देश के नागरिक ...