संदेश

जनवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कोष/उपकोष कार्यालय में पेंशनर्स को जीवित प्रमाण पत्र देना आवश्यक

 राज की बातें/जयन्त पोरवाल: जिले के समस्त पेंशनर्स के वेतन एवं अन्य भुगतान 1 जनवरी 2022 से कोषाधिकारी झालावाड़ के द्वारा सीधे पेंशनर्स के द्वारा दिए गए बैंक खाते में भुगतान जमा किया जा रहा है। जिला अध्यक्ष भंवर सिंह राजावत ने बताया कि समस्त पेंशनर्स को जीवित प्रमाण पत्र नए प्रारूप में कोष/उपकोष कार्यालय में 15 फरवरी 2022 तक अनिवार्य जमा करवाना है अन्यथा आगामी माह का वेतन बैंक में जमा होगा। तहसील झालरापाटन के अध्यक्ष नंदलाल राठौर ने बताया कि सेवानिवृत्त पेंशनर्स को जीवित प्रमाण पत्र की कॉपी संदीप बर्तन सेंटर पुरानी धान मंडी झालरापाटन में निशुल्क 12:00 से 4:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी।  महासचिव राजमल गुप्ता ने कहा कि संबंधित पेंशनर्स पी.पी.ओ. की फोटो कॉपी एवं फॉर्म भरकर राजपत्रित अधिकारी से सत्यापन करवा कर उपकोष कार्यालय झालरापाटन में निर्धारित तिथि तक जमा कराना आवश्यक है।

दिनेश पोरवाल वैश्य समाज के पुनः जिला अध्यक्ष नियुक्त

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालावाड़। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष एन.के. गुप्ता, प्रदेश प्रभारी ध्रुव दास अग्रवाल एवं प्रदेश महामंत्री गोपाल गुप्ता ने झालावाड़ में समाज के प्रति समर्पण सहयोग एवं सेवा के भाव को देखते हुए एक बार पुनः आगामी 3 वर्षों के लिए कार्यकारिणी घोषित की जिसमें दिनेश पोरवाल को जिला अध्यक्ष, ओमप्रकाश अग्रवाल को जिला महामंत्री एवं फतेह सिंह बाफना को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। प्रदेश अध्यक्ष एन.के. गुप्ता व प्रदेश प्रभारी ध्रुव दास अग्रवाल ने 30 दिवस में जिला स्तर की कार्यकारिणी घोषित कर प्रदेश को भिजवाने के निर्देश दिए। साथ ही लायंस क्लब एवं व्यापार संघ ने पोरवाल, अग्रवाल व बाफना को वैश्य समाज के पुनः अध्यक्ष, महामंत्री व प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त किया व पदाधिकारियों ने प्रदेश का आभार व्यक्त किया।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने किया क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

चित्र
 राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालावाड़। जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष एडवोकेट वीरेंद्र सिंह गुर्जर ने जिले के रायपुर कस्बे में क्रिकेट प्रतियोगिता का फीता काट कर उदघाटन किया। जिलाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा की खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए, हार जीत होती रहती है। खेल में युवाओं को रुचि लेनी चाहिए और कोरोना संक्रमण काल चल रहा है इसमें कोरोना गाइड लाइन का पालन करे व उचित दूरी बनाए रखें। अध्यक्षता ग्राम पंचायत रायपुर सरपंच विष्णु राठौर और ग्राम पंचायत सुवांस सरपंच राशिद खान ( बबलू) ने की। आज रायपुर ग्रामपंचायत मे जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह जी गुजर, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष,  नेमीचंद मीणा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष वासिम अकरम, कांग्रेस नेता सिद्दीकी गोरी, देवकीनंदन वर्मा रहे। कोटा संभाग प्रभारी शुभम गुप्ता ने रायपुर प्रीमियर लीग का उद्घाटन किया। उद्घाटन में समस्त आयोजन कर्ता गौरव बैरागी, गोलू सोनी, अनवर खान, दीपक राठौड़, नवीन गैलड़ा, हरीश शर्मा, शाहरुख मेव, अकील पटेल, शादान खान, जसवंत गुजर ,ओम गुर्जर द्वाला द्वारा रायपुर प्रीमीयर लीग का आयोजन किया जा रहा है।

नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर में 121 का हुआ पंजीयन

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। श्रीमन्नारायण वृद्धआश्रम मैं आयोजित नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर में स्व. सेठ साहब जगन्नाथ सोनी व निरंजन कुमार सोनी (नूतन चाचा) की पुण्य स्मृति में नेत्र शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें सदगुरू के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर शिविर का उद्धघाटन किया। वहाँ मौजूद डॉक्टरों के परामर्श का लाभ नेत्र रोगियों ने उठाया। शिविर में 121 मरीजों का पंजीयन हुआ व ऑपरेशन योग्य 51 मरीज मिले जिन्हें आनंदपुर के लिए रवाना किये। वृद्धआश्रम में श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर विदिशा के सहयोग से लगाए गए शिविर में डॉ अनीश सुक्ला, डॉ अमित शर्मा, लखन कुशवाह, प्रधुम्न शर्मा, जितेन्द्र जदोन्न व उनकी टीम ने रोगियों को परामर्श दिया। आयोजक नंदकिशोर सोनी, मोहनलाल सोनी, भूपेंद्र सोनी ने किया व सयोंजक कैलाश चंद यादव ,कमल गुप्ता, निर्मल सकलेचा, प्रहलाद सिंह आमेटा ,मुकेश चेलावत ,नंदलाल राठौर, रमेश जांगिड़, गोविंद शर्मा, ललित शर्मा, जगदीश पोरवाल, विजय राठौर, राजस्थान नर्सेज एशोशियन जिला अध्य्क्ष ललित गुर्जर,नेत्र दान तकनीशियन महेन्द्र यादव,आश्विन सोनी, बालकृष्ण सेठिया ,सुनील

नेत्र जांच शिविर आज

राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। श्रीमन्नारायण वृद्धआश्रम परिसर इंदौर रोड झालरापाटन जिला झालावाड़ में श्री सद्गुरु सेवा ट्रस्ट आनंदपुर जिला विदिशा मध्यप्रदेश के सहयोग से सोमवार को प्रातः 9:00 बजे से 2:00 बजे तक स्वर्गीय सेठ साहब श्री जगन्नाथ सोनी की 22 वी पुण्य स्मृति एवं श्री निरंजन कुमार सोनी (नूतन) सोनी की 9 वी पुण्य स्मृति पर विशाल निशुल्क नेत्र जांच ऑपरेशन शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर सह प्रभारी निखिल सोनी ने बताया की शिविर में परीक्षण एवं लैंस प्रत्यारोपण आई ओ एल पद्धति से मोतियाबिंद ऑपरेशन किए जाएंगे। भर्ती किये गए मरीजो का  ऑपरेशन लेंस दवाइयां भोजन एव लाने ले जाने की व्यवस्था निशुल्क की जाएगी चश्मे के नंबर की जांच भी निशुल्क की जाएगी शिविर आयोजक मोहनलाल सोनी ने सभी शिविर में पधारने वाले सभी मरीजों को सूचित किया कोरोना गाइडलाइन ओर मास्क का उपयोग करे।

मकर सक्रांति पर गूंजा 'वो काँटा है.....'

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। मकर सक्रांति के पावन पर्व पर नवयुवकों ने पतंगबाजी का लिया आनंद। झालरापाटन में मकर सक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया गया। छोटे बच्चों में मकर सक्रांति को लेकर खासा उत्साह रहा। बच्चों में सुबह से पतंग उड़ाने के लिए जोश दिखा वही बुजुर्ग और महिलाओं ने अपने संगी साथियों को त्यौहार की शुभकामनाएं दी। युवाओं ने छतों पर स्पीकर लगाकर परिवार व दोस्तो संग खीचड़े और तिल के लड्डू खाने के साथ साथ 'चली चली रे पतंग' , 'उड़ी उड़ी जाए दिल की पतंग' और 'काई पो छे' जैसे गानो का आनंद लिया।  शाम होते ही आसमान में लालटेन उड़ने लगे। लोग पतंग के साथ लालटेन बांधकर उड़ाने लगे।

स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर नगरपालिका अध्यक्ष और अधिशाषी अधिकारी के नाम सौपा ज्ञापन

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। लम्बे समय से शहर के साटिया चौराहे के नाम को बदल कर स्वामी विवेकानंद सर्किल रखने और सर्किल पर स्वामी जी की प्रतिमा लगाने की मांग स्वामी विवेकानंद सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही है। इसी क्रम में आज स्वामी जी के 159वें जयंती वर्ष पर संस्था के कार्यकर्ताओं और विद्यार्थी परिषद के संयुक्त तत्वावधान में सर्किल पर माल्यार्पण कर आतिशबाजी की और स्वामी विवेकानंद जी के जयकारे भी लगाए। संस्था के अध्यक्ष राहुल सोनी ने बताया कि शहर एक धार्मिक और ऐतिहासिक नगरी है लेकिन इतिहास को स्वर्णिम बनाने वाले एक भी महापुरुष को प्रतिमा शहर के किसी भी चौराहे और सर्किल पर आजतक किसी ने नही लगाई। इसी को ध्यान में रखते हुए संस्था और विद्यार्थी परिषद द्वारा आज फिर स्वामी जी की जयंती पर नगरपालिका प्रशासन को ज्ञापन देकर सर्किल को प्रशासनिक स्वीकृति और यहाँ स्वामी जी की प्रतिमा स्थापित करने की मांग रखी। आपको बता दे कि यह सर्किल साटिया चौराहे के नाम से जाना जाता है जिससे शहर की धार्मिकता और ऐतिहासिकता पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है यही नही चौराहे के नाम शहर को सुंदरता और

जीविका जन कल्याण सेवा समिति ने किया गर्म कपड़ो का वितरण

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। सर्द हवाएं अपनी चरम पर है। सर्दी के कारण ठिठुरन बढ़ती जा रही है। झालरापाटन के आसपास फुटपाथ पर बनी बस्तियों में रह रहे निराश्रित लोग व छोटे बच्चे सर्दी में अपने आप को बचाने की जद्दोजहद में लगे है। सूचना मिलते ही जीविका जन कल्याण सेवा समिति की ओर से फुटपाथ पर बनी बस्तियों में गर्म कपड़े वितरण किए गए। इस मौके पर झालरापाटन पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष चांदवाड़, उपाध्यक्ष दीपक राठौर, पार्षद पंकज वैष्णव, अंशु गुप्ता, अजय कुशवाहा, जीविका जन कल्याण सेवा समिति अध्यक्ष बृज मोहन शर्मा, सचिव मीना शर्मा, अनीता झाला, प्रियंका, रचना आदि मौजूद रहे। जीविका जन कल्याण सेवा समिति आगे भी सर्दी से बचने की जद्दोजहद में लगे गरीब परिवारों में गर्म कपड़ों का वितरण जारी रखेगी।

झालावाड़ व झालरापाटन शहरवासी रहें कड़े प्रतिबंधों के लिए तैयार

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालावाड़। जिले में लगातार कोरोना के संक्रमण के प्रसार में वृद्धि होने तथा पॉजिटिव केसेज में निरन्तर बढ़ोतरी के मद्देनजर मंगलवार को अधिकारियों, व्यापार संघ के प्रतिनिधियों के साथ मिनी सचिवालय के सभागार में जिला कलक्टर हरि मोहन मीना की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में जिला कलक्टर द्वारा गृह विभाग एवं कार्यालय द्वारा कोविड के नए वैरिएंट के संबध में जारी की गई गाईडलाईन की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए अवगत कराया गया कि एक लाख जनसंख्या पर 100 से अधिक एक्टिव केस होने पर शहर को रेड जोन में माना जाकर स्थानीय स्तर पर पॉजिटिविटी दर 10 प्रतिशत से अधिक होने पर जिला मजिस्ट्रेट को अतिरिक्त प्रतिबंध लगाए जाने हेतु अधिकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में शहर झालावाड एवं झालरापाटन में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे है जिससे यह दोनो शहर रेड जोन की श्रेणी में आने से अतिरिक्त प्रतिबंध लगाए जाने की आवश्यकता है। यहां पर कोरोना गाईड लाईन की सख्ती से पालना कराई जाएगी। चिकित्सा विभाग को डोर टू डोर सर्वे करने के निर्देश दिए जा चुके है। वहीं इसीडेंट कम

जिले में 928.56 करोड़ के निवेश से 3775 रोजगार होंगे सृजित

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालावाड़। जिला स्तरीय निवेश समिट का आयोजन गुरूवार को मिस्टीन होटल एवं रिसोर्ट मुंडेरी झालावाड़ में किया गया। निवेश समिट का उद्घाटन प्रभारी सचिव एवं कोटा संभाग के संभागीय आयुक्त कैलाश चन्द मीना द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।इन्वेस्ट समिट में खान, पेट्रोलियम एवं गोपालन मंत्री तथा झालावाड़ जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रमोद जैन भाया ने अपने वर्चुअल सम्बोधन में उद्योगपतियों एवं निवेशकों से कहा कि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की भावना के अनुरूप झालावाड़ में नए उद्योग स्थापित होने से यहां के स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे। राजस्थान की उद्योग मंत्री शुकुन्तला रावत ने कहा कि राज्य सरकार की 2019 की उद्योग प्रोत्साहन नीति के अनुसार निवेशकों को नए उद्योग स्थापित करने के लिए एक ही छत के नीचे सारे विभागों की सुविधाएं मिल रही है। निवेश समिट के मुख्य अतिथि प्रभारी सचिव ने कहा कि सरकार की उद्योग प्रोत्साहन नीति-2019 राज्य सरकार की प्रदेश में नए उद्योगों के लिए अनुकूल माहौल पैदा करने की दूरदृष्टि सोच है। उन्होंने उद्योगपतियों व निवेशकों

राजस्थान पटवार संघ के तत्वाधान में प्रेस वार्ता संपन्न।

राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। राजस्थान पटवार संघ जिला झालावाड़ शाखा के तत्वाधान में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें पटवार संघ जिला कार्यकारिणी समेत कई पटवारी गण उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष राजस्थान पटवार संघ द्वारा बताया गया कि विगत 1 वर्ष पूर्व जिले में पटवारियों के स्थानांतरण राजस्व मंडल अजमेर द्वारा अन्यत्र जिलों में किए गए थे। परंतु 1 वर्ष होने के पश्चात भी पटवारियों को कार्यमुक्त नहीं किया गया। जबकि राजस्व मंडल अजमेर द्वारा दिनांक 9 मार्च 2021 से जिला कलेक्टर महोदय को निर्देशित करते हुए पटवारियों को कार्य मुक्त करने हेतु आदेशित किया गया, फिर भी आज दिनांक तक पटवारियों को कार्यमुक्त नहीं किया गया,  जिससे पटवारियों में अत्यधिक आक्रोश है।  सभी पटवारी स्वयं को प्रताड़ित महसूस कर रहे हैं। इसके साथ ही संपूर्ण राजस्थान में पूर्व में हुए आंदोलन अवधि के दौरान का वेतन भुगतान आज दिनांक तक नहीं किया गया। जबकि राजस्थान के सभी 32 जिलों में आंदोलन अवधि का वेतन भुगतान कर दिया गया है।  जिले में कार्यरत कई पटवारियों के राजस्थान सेवा नियम 1951 की धारा 17 सीसीए, 16 सीसीए के प्रकरण  5-5

गौ संरक्षण जागृति के लिए संतो ने किया विचार विमर्श

चित्र
अकतासा। ध्यान धाम आश्रम मानवता मंदिर प्रतापगढ़ राजस्थान से पधारे संत जन महाराज श्री प्रेम शांति संवाहक, पूज्य स्वामी मनुष्य मित्र जी महाराज एवं गो गोविंदा राधिका पूज्या डॉ दीदी मां प्रतिमा जी का आगमन श्री बांके बिहारी गौशाला अकतासा मे हुआ। भ्रमण कर गौ सेवा दल के कार्यकर्ताओं से गौ माता की सेवा के बारे में जानकारी  एवं सुझाव दिए । गौ संरक्षण के लिए लोगों में जागृति लाने के लिए भव्य गो कथा करवाने विचार विमर्श किया।

रिटायर्ड लांस नायक दिलीप गुर्जर का किया भव्य स्वागत

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। इन दिनों देश मे सेना को लेकर अलग ही माहौल है। लोग देश के सैनिकों के सम्मान में तत्परता से खड़े दिखते है। ऐसा ही एक नजारा झालरापाटन में देखने को मिला। गांधीसागर निवासी दिलीप गुर्जर जो कि भरतीय सेना में 17 वर्ष की सेवा देने के पश्चात लांस नायक के पद से सेवानिवृत्त होकर अपने ससुराल पक्ष में झालरापाटन पहुचे तो लोगो ने इनका स्वागत गाजो बाजो और पटाखे फोड़कर किया। झालरापाटन पालिकाध्यक्ष वर्षा चंदवाड , पार्षदों और पालिका के कर्मचारियों ने सेना के इस जवान को सेवानिवृत्त होने पर शुभकामनाएं दी और माल्यार्पण कर स्वागत किया। नगर के मुख्य मार्ग से जुलूस के दौरान जगह जगह लोगो ने रिटायर्ड लांस नायक का पुष्पवर्षा और माला पहनाकर स्वागत किया। विजय पाटौद ने बताया कि सेना के हर जवान का सम्मान करना देश के हर नागरिक का कर्तव्य है। उनके जीजा दिलीप गुर्जर सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद पहली बार झालरापाटन आने पर नगर के लोगो और जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वागत किया गया।