संदेश

जुलाई, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रिजनल डायरेक्टर साईन्स एण्ड इन्नोवेशन ब्रिटिश हाई कमिशन सराह फैलोन्स ने ऑक्सीजन जनरेशन प्लान्ट का किया निरीक्षण

चित्र
 राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालावाड़। रिजनल डायरेक्टर साईन्स एण्ड इन्नोवेशन ब्रिटिश हाई कमिशन सराह फैलोन्स द्वारा गुरूवार को झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में यूके द्वारा डोनेट किए गए ऑक्सीजन जनरेशन प्लान्ट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ऑक्सीजन प्लान्ट पूर्ण रूप से संचालित पाया गया एवं प्लान्ट द्वारा मरीजों को दी गई ऑक्सीजन के बारे में मरीजों से भी जानकारी ली गई। इसके पश्चात् मेडिकल कॉलेज के लेक्चर थियेटर नम्बर 3 में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा रिजनल डायरेक्टर का सम्मान किया गया। इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं से भी संवाद किया। इसके पश्चात् उन्होंने गढ़ परिसर स्थित राजकीय संग्रहालय का अवलोकन किया तथा संग्रहालय में राजा महाराजाओं के हथियारों एवं पहनावे को देखकर प्रसन्नता जाहिर की। इसके पश्चात् सूर्य मन्दिर का भ्रमण किया तथा वहां बनी विभिन्न प्रकार की कलाकृतियों को देखा। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. शिव भगवान शर्मा, एसआरजी चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. संजय पोरवाल, ऑक्सीजन प्लान्ट नोडल ऑफिसर डॉ. अकील हुसैन सहित अन्य प्रोफेसर उप

व्यापार संघ के स्थाई कार्यालय के लिए जमीन आवंटन करने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

चित्र
 राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। व्यापार सेवा समिति (व्यापार संघ) झालरापाटन ने नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा जैन चांदवाड़ को व्यापार संघ अध्यक्ष यशोवर्धन बाकलीवाल के नेतृत्व में व्यापारियों की समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन। व्यापार संघ अध्यक्ष यशोवर्धन बाकलीवाल, उपाध्यक्ष अनिल राठौर, सचिव जयंत पोरवाल, कोषाध्यक्ष समकित बड़जात्या, सह सचिव नरेश सेठी, कार्यकारिणी सदस्य यश भंडारी, रमेश पाटीदार, अजय घाटिया, नरेंद्र राठौर, कुशाल प्रजापत, अमन अली, अनस अली ने पालिकाध्यक्ष वर्षा जैन चांदवाड़ को बताया कि झालरापाटन का व्यापार संघ प्रतिष्ठित व्यापारीक संस्था है। जिसकी गतिविधियां संचालित करने के लिए कई वर्षों से स्थाई कार्यालय की महती आवश्यकता है। इस कारण जनहित और व्यापारी हित के उद्देश्य से संस्था को स्थाई कार्यालय हेतु जमीन आवंटन किया जाए। जिस पर पालिकाध्यक्ष ने कहा कि बैठक में प्रस्ताव पारित कर आप के प्रस्ताव पर गंभीरता से चर्चा की जाएगी एवं राज्य सरकार को भेजा जाएगा वे स्वयं भी इसको लेकर गंभीर हैं। व्यापार सेवा समिति अध्यक्ष ने शहर में संचालित वाचनालय को व्यापार सेवा समिति द्वारा गोद लेने की

कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ने किया धरना प्रदर्शन, रखी पट्टे जारी करने की मांग

चित्र
राज की बातें/जयंत पोरवाल: झालरापाटन। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर पालिका द्वारा पट्टे जारी करने के लिए आयोजित शिविर में कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ने नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया। नेता नेता प्रतिपक्ष मोहम्मद खालिद ने बताया कि पिछले ढाई महीनों से नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी का पद रिक्त होने के कारण नगर पालिका प्रशासन पट्टे जारी नहीं कर रहा है। झालरापाटन के वार्ड नंबर 2 के पट्टे जारी करने के लिए वाकिंग ट्रेक झालरापाटन पर आयोजित शिविर में कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ने वार्ड दो के वासियों के साथ पालिका के भेदभाव पूर्ण रवैया को लेकर आक्रोश जाहिर किया और पालिका के खिलाफ नारेबाजी की। पार्षद मोहम्मद कासिम भट्टी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के रुपए भी अभी तक प्रार्थियो के खाते में नहीं डालें गए। जिन प्रार्थीयो को किस्त डालने की पहले सूचना मिल गई लेकिन किस्त अभी तक नही डली वे बारिश के मौसम में अन्य लोगों के घरों में आसरा लेकर रह रहे हैं। पालिका के सहायक अभियंता ने बताया की आवास योजना के 101 आवेदन जयपुर भेज रखे है। पहले 52 आवेदन सेंशन हुए थे जिनमे 14 लोगो ने कार्य शुरू किया उनमें

थानाधिकारी को ज्ञापन देकर बताई शहर की समस्याएं

चित्र
राज की बातें / विजय शर्मा :  झालरापाटन। व्यापार संघ झालरापाटन के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को व्यापार संघ अध्यक्ष यशोवर्धन बाकलीवाल के नेतृत्व में झालरापाटन पुलिस निरीक्षक महावीर सिंह यादव से विभिन्न समस्याओं को लेकर मुलाकात की। नवनियुक्त पुलिस निरीक्षक को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। शिष्टाचार भेंट में प्रतिनिधिमंडल ने लंका दरवाजा से गिंदौर गेट तथा सूरजपोल से संजय प्रेस के बीच बिगड़ती यातायात व्यवस्था और जाम लगने की समस्या से अवगत कराया। जिस पर पुलिस निरीक्षक महावीर सिंह यादव ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही नगर पालिका, जन प्रतिनिधि मंडल एवं व्यापार संघ का सहयोग लेकर अभियान चलाया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल को 1 माह पूर्व झालरापाटन के व्यापारी की सड़क दुर्घटना में हुई मौत पर की गई कार्रवाई से पुलिस निरीक्षक महावीर सिंह यादव ने उचित कार्यवाही को लेकर आश्वस्त किया और बताया कि राधेश्याम सोनी की सड़क दुर्घटना में जिस गाड़ी से मृत्यु हुई वो गाड़ी जप्त कर ली गई है तथा मुजरिम को गिरफ्तार किया जा चुका है। शीघ्र ही न्यायालय में चालान पेश किया जाएगा। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में कोई कस

रीट अभ्यर्थियों को भोजन पैकेट किए वितरित

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल झालरापाटन। रीट 2022 के तहत आयोजित परीक्षा के लिए दूर दराज से झालरापाटन के इंजीनियरिंग कॉलेज और दर्शन बीएड कॉलेज में पहुंचे अभ्यर्थियों को समाजसेवी सीता राम चौधरी, राजेंद्र सिंह राठौड़, तहसीलदार झालरापाटन आर.के. मीणा, बाल चंद राठौर समाज सेवी ने भोजन पैकेट का वितरण किया। राजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया की रीट 2022 के लिए सुबह से ही विद्यार्थी अपने केंद्र पर पहुंच गए। ऐसे में उन्हें भोजन आदि की व्यवस्था में परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए विद्यार्थियों और साथ आए परिजनों को दो दिन में करीब 4000 से अधिक भोजन पैकेट वितरित किए। दोनों ही केंद्रों पर पुलिस बल तैनात था जिनके सहयोग से वितरण किया गया।

शनिवार को दोनों पारियों में रीट परीक्षा सफलता पूर्वक हुई सम्पन्न

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालावाड़। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से शनिवार को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) की लेवल 1 एवं लेवल 2 की परीक्षा 2 पारियों में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। अतिरिक्त जिला कलक्टर राधेश्याम डेलू ने बताया की रीट परीक्षा लेवल 1 प्रथम पारी में 9400 परीक्षार्थियों में से 8567 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 833 अनुपस्थित रहे। इस प्रकार प्रथम पारी में परीक्षार्थियों की 91.13 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज हुई। इसी प्रकार द्वितीय पारी लेवल 2 में 5659 में से 5312 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 347 अनुपस्थित रहे। इस प्रकार द्वितीय पारी में परीक्षार्थियों की उपस्थिति 93.86 प्रतिशत रही। उन्होंने बताया कि 24 जुलाई को दोनों पारियों में लेवल 2 की परीक्षा होगी। परीक्षा के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक देवी शंकर शर्मा एवं अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हरिशंकर शर्मा सहित नियुक्त ऑब्जर्वर ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

स्वर्णकार समाज नवयुवक मंडल की कार्यकारिणी गठित

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : बैठक में आगामी योजनाओं की जानकारी दी, युवाओं को संगठित रहने पर दिया बल झालरापाटन। मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज नवयुवक मंडल की बैठक मुरली मनोहर मंदिर में आयोजित हुई। नवयुवक मंडल अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि  पंचायत सलाहकार योगेश सोनी, अध्यक्ष मनमोहन सोनी, कोषाध्यक्ष बृजेश सोनी रहे। युवा अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत कर संगठन के आगामी क्रिया कलापों की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहा कि पहली बार कार्यकारिणी में 40 युवाओं को जोड़कर सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए जिम्मेदारियां दी। उन्होंने एक दूसरे से मेल मिलाप बढ़ाने की बहुत बड़ी आवश्यकता बताई।  बैठक में मंडल की कार्यकारिणी गठन को लेकर विचार-विमर्श किए गए। उसके बाद अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें संरक्षक मुकेश बल्लू सोनी, राजेंद्र सोनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय सोनी, उपाध्यक्ष पंकज सोनी, कैलाश सोनी, कोषाध्यक्ष योगेश जड़िया, सचिव गोविंद सोनी, सह सचिव प्रतीक सोनी, प्रवक्ता सचिन सोनी, वरिष्ठ सलाहकार कैलाश सोनी, सलाहकार योगेश सोनी, श्याम सोनी,

वार्ड 24, 25 और 33 में 25 लाख की लागत से दो सड़को का होगा निर्माण, भूमि पूजन का कार्य सम्पन्न

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। शहर के वार्ड 24,25 और 33 की दो सड़को के निर्माण कार्य का आज मुख्यातिथि पूर्व विधायक निर्मल सकलेचा, विशिष्ट अतिथि भूमि विकास बैंक के पूर्व चैयरमेन नरेंद्र डांगी, पालिकाध्यक्ष वर्षा मनीष चाँदवाड़, मंडल अध्यक्ष महेश बटवानी ने विधि विधान से भूमि पूजन कर गेंती लगाकर सड़क निर्माण कार्य को गति प्रदान की।कार्यक्रम में भाजपा नेता मनीष चाँदवाड़ ने बताया कि एक सड़क का वार्ड 24 व 25 की चंद्रगुप्त नगर कॉलोनी से मदनविहार से लेकर चूंगी नाके की मुख्य सड़क तक की सड़क लम्बे समय से निर्माण के अभाव के कारण वार्डवासियों को बरसात के समय आवागमन में खासी परेशानियां झेलनी पड़ रही थी। जिसको ध्यान में रखते हुए पार्षद पंकज वैष्णव और पीयूष खटीक की मांग पर संज्ञान लेते हुए कॉलनी के विकास हेतु करीब 15 लाख की लागत होने वाले सड़क निर्माण का आज भूमि पूजन कर निर्माण का शुभारंभ किया साथ ही वार्ड 33 की जर्जर सड़क के पुनः निर्माण के लिए पूर्व नगरपालिका अध्यक्षा सुशीला शर्मा की मांग और आमजन को आवागम में आ रही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए करीब 10 लाख की लागत से पूर्व पालिकाध्यक्ष के मकान से

व्यापार संघ अध्यक्ष बनने पर जैन समाज ने किया स्वागत

चित्र
 राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। व्यापार सेवा समिति (व्यापार संघ) झालरापाटन के चुनाव में बाकलीवाल द्वारा अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बांगड़ को 155 मतो से हराकर जीत हासिल कर अध्यक्ष बनने पर जैन समाज द्वारा आज शांतिनाथ मंदिर में यशोवर्धन बाकलीवाल, निर्विरोध चुने गए कोषाध्यक्ष समकित बड़जात्या और सहसचिव नरेश सेठी का माला पहनाकर स्वागत एवं सम्मान किया गया। स्वागत में पंकज कासलीवाल, महेश वैध, मुकेश चेलावत, अनिल पाटनी, सुनील नोपडा, राजकुमार जैन, कमल अजमेरा, भानु पाटनी और भूपेंद्र जैन आदि उपस्थित रहे।

यशोवर्धन बाकलीवाल बने व्यापार संघ अध्यक्ष

चित्र
 राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन । रविवार को व्यापार संघ के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव। दोपहर से ही चुनाव प्रक्रिया जारी रही। शहर के एक निजी मैरिज गार्डन में शहर के व्यापारी मतदान करने के लिए पहुंचे । जिसके लिए लंबी कतारें देखी गई। आज झालरापाटन व्यापार संघ अध्यक्ष पद के लिए ही मतदान हुआ। जबकि व्यापार संघ के अन्य पदों के लिए पहले ही अन्य सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। ऐसे मे आज अध्यक्ष पद के लिए यशोवर्धन बाकलीवाल और महावीर बांगड़ चुनाव मैदान में थे। यशोवर्धन बाकलीवाल 155 मतो से विजय हुए। बाकलीवाल ने महावीर बांगड़ को हराकर अध्यक्ष पद अपने नाम किया। दोनों उम्मीदवारो के बीच बड़ा रोचक चुनाव था। 866 वोट में से 829 मत व्यापारियों ने कीये। जिनमे 28 मत निरस्त किए गए। बांगड़ को 323 वोट मिले जबकि बाकलीवाल को 478 वोट मिले।  चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन हुआ। चुनाव के दौरान पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से मुस्तेद रहा। मतदान केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए। तो वही व्यापारी भी अपने प्रत्याशियों के लिए मतदान करने पूरे उत्साह के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे। इस दौरान अध्यक्ष पद के दोनों ही प्

बिजली बन्द रहेगी

राज की बातें/ जयंत पोरवाल: झालरापाटन। दिनांक 14/07/2022 गुरुवार को आवश्यक रखरखाव कार्य के कारण 11 kv फीडर न्यू पाटन एवं 11 kv फीडर भवानीमंडी रोड की विद्युत सप्लाई प्रातः 10:00 से 2:00 बजे तक बंद रहेगी। इससे सदर थाना, तहसील, कृषि उपज मंडी, फल मंडी, वसुंधरा कालोनी एवं भवानी मंडी रोड की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।

कॉन्स्टेबल जुगराज मीणा बना देवदूत, बचाई डूबते बच्चों की जान

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। पुलिस थाना झालरापाटन में कार्यरत कॉन्स्टेबल जुगराज मीणा ने देवदूत बनकर तलाई में डूबते हुए बच्चों की जान बचाई। पुलिसकर्मी राज कार्य से झालावाड़ डाकबंगला रोड होते हुए वापस झालरापाटन थाने पर आ रहा था। डाक बंगला के पास स्थित पानी की तलाई से बच्चो के चिल्लाने की आवाज सुनकर तलाई के पास पहुंचा तो देखा कि दो बालक जिनकी उम्र करीब 10 से 11 साल थी वह तलाई में नहाते वक्त अधिक गहरे पानी में चले गए तथा डूबते हुए नजर आए। कनिष्ठ जुगराज ने साहस का परिचय देते हुए बिना सोचे समझे अभिलंब वर्दी में ही तलाई में छलांग लगा दी तथा जान जोखिम में डालते हुए बच्चों को तलाई से बाहर निकाला। कॉन्स्टेबल जुगराज मीणा के इस साहसिक कार्य ने आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास कायम कर विभाग को गौरवान्वित किया। थानाधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत सहित सभी पुलिस कर्मियों ने जुगराज मीणा को बधाई दी। कॉन्स्टेबल के इस साहसिक कार्य की सूचना जैसे ही पूर्व मुख्यमंत्री राजे तक पहुंची उन्होंने मोबाइल के जरिए कॉन्स्टेबल को बधाई एवं इस साहसिक कार्य के लिए धन्यवाद दिया। भाजपा मंडल पदाधिकारियों ने किया सम्

केवल अध्यक्ष पद के लिए होंगे व्यापार सेवा समिति के चुनाव

 राज की बातें/ विजय शर्मा: झालरापाटन। व्यापार सेवा समिति (व्यापार संघ) झालरापाटन चुनाव कार्यक्रम 2022-2024 के अंतर्गत अब केवल अध्यक्ष पद के लिए ही चुनाव करवाये जाएंगे तथा अध्यक्ष पद पर उम्मीदवार  यशोवर्धन बाकलीवाल व महावीर बागड़ द्वारा दिनांक 17 जुलाई 2022 रविवार को चुनाव लड़ा जावेगा तथा सचिव पद पर जयन्त पोरवाल, उपाध्यक्ष पद पर अनिल राठौर कोषाध्यक्ष पद पर समकित बड़जात्या,सह सचिव पद पर नरेश सेठी निर्विरोध निर्वाचित हुए तथा कार्यकारिणी सदस्य में पवन कुमार गुप्ता, यश भंडारी ,रमेश पाटीदार ,बाबूलाल नागर, लालचंद पालीवाल, हेमराज भावसार (taiwan,) नरेंद्र राठौर (प्रिंस),दीपक कुमार कुशवाह, संदीप सिंह कुशवाह,शंभु सिंह कुशवाह,बद्री पाटीदार,अजय कुमार घाटिया , नवीन पोरवाल, कुशाल प्रजापत, अमन अली, अनस अली इन सभी को भी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया ।

विहिप व सर्व हिंदू समाज के कार्यकर्ताओं ने दिया राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। बन्द के दौरान और जिले में लगी धारा 144 का पालन करते हुए विश्व हिंदू परिषद् के कार्यकर्ताओं ने भारत के राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार झालरापाटन को ज्ञापन दिया जिसमे बताया की कन्हैया लाल को हत्या होने से 7 दिन पूर्व से नुपुर शर्मा का समर्थन करने के लिए जान से मारने की धमकियां मिल रही थी लेकिन पुलिस द्वारा कोई सुरक्षा प्रदान नही की गई इसकी विश्व हिंदू परिषद् के सदस्य निंदा करते है। साथ ही योजनाबद्ध तरीके से भगवान राम की शोभायात्रा पर पथराव और कन्हैयालाल की हत्या के बाद वीडियो जारी कर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी देकर भारत की संप्रभुता को खुली चुनौती दी इसकी भी विश्व हिंदू परिषद के सदस्य घोर भर्त्सना करते है। साथ ही मांग की कि राजस्थान सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए, कन्हैयालाल के हत्यारों को मृत्युदंड देने और कन्हैयालाल के परिवार को मुआवजा देने सहित मांगपत्र सौंपा। ज्ञापन देने में ओमप्रकाश सुमन प्रखंड संयोजक बजरंग दल, मनीष चांदवाड़, अजय कुशवाह, अंशु गुप्ता, शंभू, आकाश शर्मा, सिंह साहब, विजय राठौर, पूनम पटौद, दौलतमल राठौर, हेमं