संदेश

जनवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शहर में ईओ की शह से बढ़ रहे बेशकीमती जमीनों पर अतिक्रमण

चित्र
हाल में तलाई मोहल्ले में रातोरात हुआ बड़ी गुमटी लगाकर अतिक्रमण झालरापाटन। शहर में अतिक्रमण की सूचना मिलने पर यू तो नगरपालिका अतिक्रमण पर कार्यवाही करती है लेकिन जहाँ नगरपालिका ईओ किराए के मकान में निवास कर रही है उसी इलाके में गत दिनों दिन दहाड़े प्राचीन परकोटे पर निर्माण पालिका ईओ की शह से ही सम्भव हो पाया इस बात की पुष्टि जब हुई तक नवज्योति के संवाददाता के हाथ वो फोन रेकॉर्डिंग लगी जिसमे नगरपालिका के कर्मचारी अतिक्रमण पर कार्यवाही करने से रोकने की बात कर्मचारी ने स्वीकारी है वही परकोटे पर जब दिन दहाड़े हुए अतिक्रमण को लेकर नगरपालिका कोई कार्यवाही नही कर पाई इसी शह से अतिक्रमी द्वारा तलाई मोहल्ले में एक छोटी सी अतिक्रमण की गुमटी के स्थान पर रातोरात शहर के मुख्य द्वार के अंदर तलाई मोहल्ले में एक बड़ी दुकान जैसी गुमटी बेशकीमती भूमि पर अतिक्रमण कर स्थापित कर दी और प्रशासन तमाशा देखता रहा, वही कुछ जागरूक नागरिकों के वहाँ से गुजरने पर दर्जनो लोगो की शिकायत नगरपालिका अध्यक्ष के पास पहुँची तो पालिका कर्मचारी अतिक्रमण ध्वस्त करने के लिए मौके पर पहुँचे तो एक कर्मचारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार ई

प्रसिद्ध गीतकार स्वस्ती मेहुल ने की छात्राओं की प्रशंसा

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। बाईपास रोड स्थित ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यालय की छात्राएं पूनम, यागिनी और परी द्वारा स्वस्ती मेहुल के गीत अधरम-मधुरम पर शानदार कत्थक नृत्य की प्रस्तुति दी गयी। इंस्टाग्राम के जरिए जब स्वस्ती मेहुल तक वीडियो पहुंचा तो उन्होंने डांस की सराहना की और छात्राओं को शुभकामनाएं दी। विद्यालय के निदेशक अभिषेक शर्मा ने बताया कि विद्यालय में प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी सुलेखा चौरसिया व सभी स्टाफ निरंतर प्रयासरत रहता है । आपको बता दें की स्वस्ती मेहुल मुम्बई से है और सोशल मीडिया पर अपने गाने व भजनों के लिए बहुत प्रसिद्ध है। इनके यूट्यूब इंस्टाग्राम पर 25 लाख से अधिक फॉलोअर है और 8 करोड़ से ज्यादा बार इनके गीत देखे जा चुके हैं।

नकली करन्सी के विरूद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही

चित्र
 राज की बातें / जयन्त पोरवाल : 2,46,400 रूपये के जाली नोट बरामद जाली मुद्रा छापने मे प्रयुक्त उपकरण भी बरामद झालरापाटन। जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि थाना झालरापाटन पुलिस व जिला स्पेशल टीम झालावाड़ ने अवैध कार्यों के विरुद्ध संयुक्त कार्यवाही करते हुए चन्द्रावती कॉलोनी सूरजपोल नाका झालरापाटन स्थित एक रिहायसी मकान से 200 रूपये मूल्य वर्ग के 1232 नकली नोट अर्थात कुल 2,46,400 रूपये राशि के जाली नोट व जाली मुद्रा तैयार करने में काम आने वाली सामग्री बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला झालावाड में अवैध कार्यों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिले के समस्त थानाधिकारियों को अवैध कार्यों में लिप्त लोगों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने बाबत निर्देशित किया हुआ है। अभियान के तहत चिरंजी लाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झालावाड के निर्देशन व बृजमोहन मीणा वृताधिकारी वृत झालावाड के सूपरविजन में महावीर सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना झालरापाटन व भूपेन्द्र सिंह प्रभारी जिला स्पेशल टीम के नेतृत्व में गठित टीमों द्वारा अवैध कार्यों के विरूद्ध संयुक्त क

सेटेलाईट चिकित्सालय में आरम्भ हुई आॅपरेशन सुविधा

चित्र
राज की बातें/ जयन्त पोरवाल: ‘‘सप्ताह में दो दिन होगें आॅपरेशन’’ ‘‘सप्ताह में चार दिवस दी जावेगी विशेष परामर्श एवं शल्य चिकित्सा सुविधा’’ झालावाड़। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिला कलक्टर डाॅ. भारती दीक्षित द्वारा पीएमओ सेटेलाईट चिकित्सालय को शल्य चिकित्सा सुविधा आरम्भ करने के दिये गये निर्देश के क्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एम. सैय्यद द्वारा सेटेलाईट चिकित्सालय झालरापाटन का निरीक्षण कर ओटी एवं पोस्ट आॅपरेटिव वार्ड की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर कमीयाॅ दुरस्त करवाई गई।  सीएमएचओ डाॅ. सैय्यद ने बताया कि सेटेलाईट चिकित्सालय की शल्य चिकित्सा टीम डाॅ. दीपिका जैन के नैत्रत्व में आज सेटेलाईट चिकित्सालय में शल्य चिकित्सा की गई। शल्य चिकित्सा टीम में निश्चेतक चिकित्सक डाॅ. मुकेश बंसल, ओटी प्रभारी अरविन्द कुमार वर्मा, प्रमिला वर्मा एवं टीम के सदस्य शामिल थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एम. सैय्यद ने बताया कि पीएमओ डाॅ. एच.पी.लकवाल के विशेष सहयोग से सेटेलाईट चिकित्सालय में सप्ताह के चार दिवस में विशेष परामर्श एवं शल्य चिकित्सा कैम्प रखा ज

32 वां सडक सुरक्षा सप्ताह का आगाज

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालावाड़। पुलिस अधीक्षक श्रीमति ऋचा तोमर ने बताया कि 32 वां सडक सुरक्षा सप्ताह दिनांक 11.01.2023 से 17.01.2023 तक मनाया जा रहा है। इसी क्रम में दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनकर वाहन चलाने के लिये जागरूक करने बाबत् आज दिनांक 11.01.2023 को प्रातः 9.00 ए.एम. पर मिनी सचिवालय परिसर से पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की  मोटर सायकल रैली को हरी झन्डी दिखाकर रवाना किया । वाहन रैली में श्री चिंरजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झालावाड, श्री बृजमोहन मीणा वृत्ताधिकारी झालावाड, प्रभारी यातायात श्री श्योराजमल मीणा उप अधीक्षक, सहित 60 पुलिस अधिकारी/जवानों/महिला पुलिस कर्मियों ने भाग लिया। यातायात नियमों के पालन करने  बाबत् कार्यालय, पुलिस लाईन,समस्त थानों में शपथ ली गई । 

जिले में जैविक उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए बेहतरीन माहौल तैयार करें - जिला कलक्टर

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालावाड़। स्थानीय जैविक उत्पादों को स्थानीय बाजार तक पहुंचाने के लिए जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित द्वारा किए गए नवाचार ’’ऑर्गेनिक फार्मर मार्केट कनेक्ट‘‘ कार्यक्रम शुक्रवार को मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला कलक्टर ने कृषकों एवं व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खाद्य पदार्थों मे रासायनिक स्तर का अत्याधिक बढ़ जाना आने वाली पीढ़ी के लिए चिंताजनक विषय है जिससे निपटने के लिए जैविक खेती अत्यावश्यक है। उन्होंने कहा कि ’ऑर्गेनिक फार्मर मार्केट कनेक्ट’ कार्यक्रम का उद्देश्य झालावाड़ जिले में जैविक खेती करने वाले किसानों को जिले के ही खुदरा एवं थोक व्यापारियों से सीधे जोड़ना है ताकि किसानों को उनके उत्पादों की बिक्री के लिए स्थानीय मंच मिल सके और व्यापारी एवं किसानों की आय में वृद्धि हो सके। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से जैविक उत्पादों की मात्रा को बढ़ाने एवं स्थानीय जैविक मार्केट को नए गंतव्यों तक विस्तारित करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में जैविक उत्पादों का बेहतरीन माहौल तैयार करें जिससे जिले के जैविक

सेवा कार्यक्रम के तहत भेंट किए छत पंखे

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक झालरापाटन के तत्वाधान में बैंक के स्थापना दिवस के सप्ताह में सेवा कार्यक्रम के तहत सरस्वती मूक बधिर विद्यालय में छत के पांच पंखे भेंट किए। बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक कविश कुमार शर्मा, चीफ मैनेजर आर एस लखनौत, शाखा प्रबंधक प्रशांत राठोर, बैंक मित्र प्रोजेक्ट जिला प्रबंधक विजय शर्मा, बैंक मित्र राकेश राठौर आदि ने मुक्त बधिर विद्यालय में जाकर छत के पंखे भेंट किए।

श्याम बाबा की भव्य निशान यात्रा का हुआ स्वागत

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल:  झालरापाटन। सोमवार को अंग्रेजी नववर्ष में बैकुंठ एकादशी के उपलक्ष्य में खाटूश्याम बाबा के प्रथम नगर भ्रमण और भव्य निशान यात्रा का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा प्रातः 10:00 बजे से श्याम मंदिर बायपास रोड से आरंभ होकर बस स्टैंड, गिंदौर गेट, नगरपालिका, सेठों का चौराहा, सब्जी कुईया, बड़ा मंदिर, बरड़ी चबूतरा, कसारा बाजार, पिपली बाजार होती हुई द्वारकाधीश मंदिर पहुंची जहां बांशीवाला श्री श्याम कृपा मंडल द्वारा महाआरती और प्रसाद वितरण किया गया। भव्य निशान यात्रा का नगर में जगह जगह सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं ने पुष्प वर्षा कर जबरजस्त स्वागत किया। सैकड़ों की तादाद में पुरुष, महिलाए , बच्चे एवं श्याम भक्त बाबा के नगर भ्रमण में शामिल हुए और श्याम बाबा के भजनों पर जमकर थिरके। नारायण टाकीज मार्ग पर व्यापार सेवा समिति अध्यक्ष यशोवर्धन बाकलीवाल, सचिव जयंत पोरवाल,उपाध्यक्ष अनिल राठौर, सहसचिव नरेश सेठी, कार्यकारिणी रमेश पाटीदार, नरेंद्र राठौर प्रिंस, पार्षद अंशु गुप्ता ने और कसारा बाजार में पोरवाल समाज अध्यक्ष जगदीश गुप्ता, विकास गुप्ता, बंटी पोरवाल, सतीश गुप्ता, सुनील पोरवाल,