शहर में ईओ की शह से बढ़ रहे बेशकीमती जमीनों पर अतिक्रमण
हाल में तलाई मोहल्ले में रातोरात हुआ बड़ी गुमटी लगाकर अतिक्रमण झालरापाटन। शहर में अतिक्रमण की सूचना मिलने पर यू तो नगरपालिका अतिक्रमण पर कार्यवाही करती है लेकिन जहाँ नगरपालिका ईओ किराए के मकान में निवास कर रही है उसी इलाके में गत दिनों दिन दहाड़े प्राचीन परकोटे पर निर्माण पालिका ईओ की शह से ही सम्भव हो पाया इस बात की पुष्टि जब हुई तक नवज्योति के संवाददाता के हाथ वो फोन रेकॉर्डिंग लगी जिसमे नगरपालिका के कर्मचारी अतिक्रमण पर कार्यवाही करने से रोकने की बात कर्मचारी ने स्वीकारी है वही परकोटे पर जब दिन दहाड़े हुए अतिक्रमण को लेकर नगरपालिका कोई कार्यवाही नही कर पाई इसी शह से अतिक्रमी द्वारा तलाई मोहल्ले में एक छोटी सी अतिक्रमण की गुमटी के स्थान पर रातोरात शहर के मुख्य द्वार के अंदर तलाई मोहल्ले में एक बड़ी दुकान जैसी गुमटी बेशकीमती भूमि पर अतिक्रमण कर स्थापित कर दी और प्रशासन तमाशा देखता रहा, वही कुछ जागरूक नागरिकों के वहाँ से गुजरने पर दर्जनो लोगो की शिकायत नगरपालिका अध्यक्ष के पास पहुँची तो पालिका कर्मचारी अतिक्रमण ध्वस्त करने के लिए मौके पर पहुँचे तो एक कर्मचारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार ई