जिले की 70 फीसदी राशन की दुकानों पर ही पहुंचा गेहू, अन्य दुकानों से उपभोक्ताओं को निराश लौटना होगा
राज की बातें बकानी। जिलेभर की 70 फीसदी राशन की दुकानों पर ही अभी तक गेहूं पहुंच पाया है। ऐसे में 30 प्रतिशत राशन की दुकानों पर गेहूं नहीं पहुंचा है जबकि 31 मई तक शत प्रतिशत राशन की दुकानों पर गेहूं पहुंच जाने चाहिए थे ताकि जून माह में उपभोक्ताओं को राशन की दुकानों से निराश ना लौटना पड़े। लेकिन इसको विभागीय कमी कहे या ठेकेदार की लेट लतीफी खेर जो भी हो उसका खामियाजा आम गरीब उपभोक्ताओं को उठाना पड़ेगा। राशन डीलर राशन बांटने को तैयार है। लेकिन उनकी दुकानों पर भी राशन गेहूं पहुंचे तब ही वो वितरण कर पाएंगे। जहां राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा आमजन को समय पर राशन उपलब्ध करवाने की दिशा में बेहतर कार्य कर रहे है। जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ भी आमजन की राशन संबंधी समस्या हो या कोई अन्य बराबर उनकी मदद करते है। जिला रसद अधिकारी को भी इस दिशा में ठोस प्रयास करने की जरूरत है ताकि हर माह समय पर जिले की राशन की दुकानों पर गेहूं पहुंच जाएं जो गरीब व्यक्ति जिसके गेहूं खत्म हो जाते उसको माह की शुरूआत में ही गेहूं मिल जाएं ताकि उसको परेशान नहीं होना पड़...