संदेश

मई, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जिले की 70 फीसदी राशन की दुकानों पर ही पहुंचा गेहू, अन्य दुकानों से उपभोक्ताओं को निराश लौटना होगा

चित्र
राज की बातें बकानी। जिलेभर की 70 फीसदी राशन की दुकानों पर ही अभी तक गेहूं पहुंच पाया है। ऐसे में 30 प्रतिशत राशन की दुकानों पर गेहूं नहीं पहुंचा है जबकि 31 मई तक शत प्रतिशत राशन की दुकानों पर गेहूं पहुंच जाने चाहिए थे ताकि जून माह में उपभोक्ताओं को राशन की दुकानों से निराश ना लौटना पड़े। लेकिन इसको विभागीय कमी कहे या ठेकेदार की लेट लतीफी खेर जो भी हो उसका खामियाजा आम गरीब उपभोक्ताओं को उठाना पड़ेगा। राशन डीलर राशन बांटने को तैयार है। लेकिन उनकी दुकानों पर भी राशन गेहूं पहुंचे तब ही वो वितरण कर पाएंगे।  जहां राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा आमजन को समय पर राशन उपलब्ध करवाने की दिशा में बेहतर कार्य कर रहे है। जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ भी आमजन की राशन संबंधी समस्या हो या कोई अन्य बराबर उनकी मदद करते है। जिला रसद अधिकारी को भी इस दिशा में ठोस प्रयास करने की जरूरत है ताकि हर माह समय पर जिले की राशन की दुकानों पर गेहूं पहुंच जाएं जो गरीब व्यक्ति जिसके गेहूं खत्म हो जाते उसको माह की शुरूआत में ही गेहूं मिल जाएं ताकि उसको परेशान नहीं होना पड़...

संत तुलसी स्कूल के विद्यार्थियों ने बोर्ड परिणाम मे बाजी मारी

चित्र
राज को बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। विद्यालय के निदेशक राहुल राठौर ने बताया की विद्यालय का 10वीं कक्षा का परिणाम सर्वश्रे्ठ रहा। 10वीं बोर्ड परीक्षा मे खुशी बैरागी ने 93.83%, वंशिका नागर ने 93.83%, सचिन गुर्जर ने 93.00%, अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। प्रधानाध्यापिका रेखा राठौर द्वारा माला पहनाकर बच्चों व अभिभावकों का स्वागत किया गया। संस्था के शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को मुँह मीठा कराया गया व आतिशबाजी कर जश्न मनाया। इस मोके पर संस्था के शिक्षक सत्यनारायण राठौर, विपिन राठौर, रामनिवास वैष्णव, शिव सिह गुर्जर, रूचि जैन, अंजू राठौर, विक्रम बैरवा, मुकेश माली, जगदीश लोधा, मुकेश कुमार मेहता, बलराज सिंह व विद्यार्थी मौजूद रहे।

काँग्रेस ने अधिशासी अधिकारी को दिया ज्ञापन

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। नगर कांग्रेस कमेटी झालरापाटन के द्वारा नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में नगर कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रप्रकाश लाला राठौर ने बताया कि नगर पालिका के पार्षदों को काम चाहिए और अध्यक्ष प्रतिनिधि को काम से पहले दाम चाहिए जिसके कारण नगरपालिका द्वारा कचरा संग्रहण टेंडर होने के बावजूद नगर पालिका के जिम्मेदार पदाधिकारी एवं अधिकारी अपना लाभ देखने के लिए टेंडर में बार-बार गुमराह कर कर वर्क आर्डर नहीं दे रहे हैं। ज्ञापन में यह भी बताया कि इससे शहर की सफाई व्यवस्था बिगड़ रही है साथ ही यह टेंडर उस फर्म को दिया गया है जिस फर्म ने सूचना बोर्ड के माध्यम से पूर्व में भी नगर पालिका के सहायक अभियंता के साथ मिलकर टेंडर में भारी भ्रष्टाचार किया। जिसे कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने विरोध करने के बावजूद नगर पालिका अध्यक्ष ने अनदेखी करते हुए और अपने लाभ को देखते हुए जिन वार्डों में बोर्ड नहीं लगे उन वार्डों में भी सूचना बोर्ड का पेमेंट स्वीकृत कर दिया और लगभग दुगनी से अधिक राशि में सूचना बोर्ड का टेंडर गुपचुप तरीके से किया। जिसका विरोध एवं...

डॉक्टर की फर्जी सील मामले में संविदाकर्मी ने लगाई न्याय की गुहार

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। गौरतलब है कि झालरापाटन शहर स्थित सैटेलाइट अस्पताल में कार्यरत एक डॉक्टर के फर्जी साइन व सील से आरजीएचएस योजना में दवाइयां उठाने का मामला सामने आया था। जब डॉक्टर को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने संदेह के आधार पर अस्पताल में ही कार्यरत उपभोक्ता मेडिकल स्टोर संचालक और संविदाकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।सैटेलाइट अस्पताल झालरापाटन में कार्यरत वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. मयंक शर्मा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया था कि उनको स्वास्थ्य भवन से जानकारी मिली कि 21 से 23 मई के बीच मेडिकल स्टोर की जांच के दौरान उनके हस्ताक्षर व सील से आरजीएचएस दवाइयों के लगभग 60 के आसपास पर्चे मिले हैं, जबकि इस अवधि में वे चिकित्सा विभाग की ट्रेनिंग में जयपुर गए हुए थे। बाद में पर्चे देखे गए तो डॉ. शर्मा के साइन व सील फर्जी पाए गए। इस पर उन्होंने सैटेलाइट अस्पताल में ही कार्यरत उपभोक्ता भंडार मेडिकल स्टोर के संचालक कमलेश राठौर व संविदाकर्मी राहुल जैन पर संदेह जताते हुए दोनों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उक्त मामले में नया मोड़ आया है जहां संविदाकर्मी राहुल जैन व ...

खबर का हुआ असर, स्टॉक मेंटेन नहीं मिलने वाली दुकान पर फिर पहुंची रसद विभाग की टीम

चित्र
राज की बातें बकानी। विगत दिनों निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत झिझनिया की राशन दुकान के निरीक्षण के दौरान स्टॉक मेंटेन नहीं मिलने पर जिला रसद अधिकारी देवराज रवि ने डीलर के खिलाफ कार्रवाई की बात कही थी। जिला रसद अधिकारी द्वारा क्या कार्रवाई की गई यह जानकारी मीडिया को नहीं बताने व मीडियाकर्मियों के फोन नहीं उठाने पर "जिला रसद अधिकारी सवालों के घेरे में" शीर्षक से मंगलवार व बुधवार को खबरे प्रकाशित की गई। खबरों के बाद आखिर जिला रसद विभाग हरकत में आया, बुधवार को ग्राम पंचायत झिझनिया की राशन दुकान पर जिला रसद विभाग की टीम पहुंची। टीम की सूचना मिलने पर बकानी से भी मीडिया कर्मियों की टीम कवरेज करने झिझनिया के लिए रवाना हुई। हालांकि तब तक रसद विभाग की टीम वहां से निकल गई। मीडिया की उनसे बात नहीं हो पाई। मीडियाकर्मियों द्वारा जिला रसद अधिकारी देवराज रवि से कार्यवाही के बारे में जानना चाहा पर उन्होंने फ़ोन नही उठाया।  जिला रसद अधिकारी देवराज रवि आखिर मीडिया से लगातार दूर भाग रहे है। इससे लगातार विभाग की आमजन में प्रतिष्ठा गिर रही है।

राशन डीलर के घर दावत उड़ाने के मामले में जिला रसद अधिकारी सवालों के घेरे में

चित्र
राज की बातें राशन डीलर के घर दावत उड़ाने के मामले में जिला रसद अधिकारी सवालों के घेरे में बकानी। गत दिनों जिला रसद अधिकारी देवराज रवि बकानी क्षेत्र की राशन की दुकानों पर निरीक्षण करने आएं थे। उस दौरान उन्होंने राशन डीलर के घर खाना खाया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, होना भी था क्योंकि वह नियम विरुद्ध जो था। गौरतलब है कि रसद अधिकारी राशन की दुकान को चेक करने आए थे और राशन डीलर के घर ही खाना खाया और जब नियम का हवाले देते हुए बात की तो  इसका जवाब देने की जगह भागते नजर आएं थे। यह खबर मीडिया पर काफी चली व प्रकाशित भी हुई थी।जिससे कही ना कही रसद विभाग की छवि पर भी असर पढ़ा। वही जिला रसद अधिकारी देवराज रवि द्वारा निरीक्षण के दौरान मीडिया को बताया था कि उन्होंने ग्राम पंचायत झिझनियां में राशन डीलर के यहां निरीक्षण किया जहां एक राशन डीलर के यहां स्टॉक मेंटेन नहीं पाए जाने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएंगी। यह निरीक्षण 13 मई को किया गया था, इसके बारे में जिला रसद अधिकारी को 19 मई यानी 6 दिन बाद मीडियाकर्मी द्वारा फोन कर जानकारी ली गई कि झिझनिया ग्राम पंचायत के जिस राशन डीलर ...

नगर कांग्रेस झालरापाटन द्वारा पूर्व विधायक मोहनलाल राठौर के निधन पर रखी शोकसभा

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। नगर कांग्रेस कमेटी झालरापाटन के द्वारा पूर्व विधायक मोहन लाल राठौर के निधन पर राठौर समाज धर्मशाला लंका गेट पर शोक सभा का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें शहर के समस्त राजनीति, सामाजिक, धार्मिक, व्यापारीक संगठन के अध्यक्ष, प्रतिनिधि व प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि देने वालों ने पूर्व विधायक मोहनलाल राठौर के जीवन पर प्रकाश डाला। उनके द्वारा किए गए कार्यों की उपलब्धियां बताई, आम जन से उनका जुड़ाव एवं उनकी सरलता सहजता से हर कोई व्यक्ति प्रभावित रहा, व्यापार जगत, राजनीतिक, सामाजिक क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों को उनके द्वारा किए कार्यों को उपस्थित लोगों ने बताया। शोक सभा में उनके चारों पुत्र अशोक कुमार,रामेश्वर, कमलेश, विजयसिंह व पुत्रियां मौजूद रहे। इस अवसर पर खानपुर विधायक सुरेश गुर्जर, पूर्व विधायक निर्मल कुमार सकलेचा, खानपुर पूर्व विधायिका मीनाक्षी चंद्रावत, पूर्व पालिका अध्यक्ष मुबारिक मंसूरी, मुकेश चेलावत पूर्व बीजेपी कार्यालय प्रभारी, फरीद चौधरी,धीरज सिंह झाला, रविराज पाटीदार, विजय मूंदड़ा, ब्रजमोहन बैरवा, दुलीचंद राठौर अध्यक्ष राठौर समाज, व्यापार ...

अपात्र व्यक्ति 31 मई तक खाद्य सुरक्षा योजना से हटवाए नाम

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: नहीं हटवाने पर होगी कठोर कार्यवाही झालावाड़। राज्य सरकार निरंतर वंचित वर्गाे के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। राज्य सरकार के स्पष्ट निर्देश है कि अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जाये, ताकि वे समाज की मुख्य धारा से जुड़ सके। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा चलाये जा रहे ‘गिव अप‘ अभियान के तहत् खाद्य सुरक्षा योजना में निष्कासन हेतु निर्धारित मापदण्ड अनुसार परिवार जिसमें कोई आयकर दाता हो, परिवार जिसका कोई सदस्य सरकारी, अर्द्ध सरकारी, स्वायत्तशासी संस्थाओं में कर्मचारी व अधिकारी हो, एक लाख से अधिक वार्षिक पारिवारिक आय हो एवं परिवार में किसी सदस्य के पास चार पहिया वाहन हो (ट्रेक्टर आदि जीविकोपार्जन में प्रयुक्त वाहन को छोडकर) निष्कासन सूची में सम्मिलित है। जिला रसद अधिकारी देवराज रवि ने बताया कि 01 नवम्बर 2024 से प्रारम्भ ‘गिव अप‘ अभियान में आज तक झालावाड जिले में 6670 व्यक्तियों ने गिव अप किया तथा उक्त अभियान के तहत कार्यालय द्वारा 390 अपात्र लोगो को नोटिस जारी कर वसूली की कार्यवाही की जाएगी। प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर प...

श्रीमद भागवत कथा की शोभायात्रा निकाली

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। राठौर समाज झालरापाटन द्वारा द्वारिकाधीश प्रांगण में 5 मई 2025 से 11 मई 2025 तक भव्य श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। श्रीमद् भागवत कथा पंडित सुरेश बिहारी नागर जीरापुर वालों द्वारा प्रतिदिन दोपहर 12:00 बजे से 4:30 बजे तक संगीतमय कथा होगी। श्रीमद् भागवत कथा के तहत 5 मई सोमवार को राठौर धर्मशाला से द्वारकाधीश मंदिर तक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का मार्ग में पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। शोभा यात्रा में राठौर समाज के महिला, पुरुष व बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शोभायात्रा में समाज अध्यक्ष दुलीचंद रुंवारिया, पूर्व विधायक मोहन लाल अजमेरा, पूर्व अध्यक्ष नंदलाल नारानीया, व्यापार संघ उपाध्यक्ष अनिल राठौर सहित सैकड़ों गणमान्य समाजजन उपस्थित रहें।